LIC Jeevan Amar Plan Full Details In Hindi जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी कारण कई लोगों को ये चिंता रहती है कि उनके बाद उनके परिवार का क्या होगा. उनके परिवार को कौन संभालेगा. उनकी जरूरतों को कौन पूरा करेगा. उनके जीवन-यापन के लिए पैसा कहाँ से आएगा. अगर आप भी अपने परिवार के प्रति ऐसी ही चिंता रखते हैं तो LIC का जीवन अमर प्लान आपकी इस चिंता को दूर करता है. इसमें आप एक मामूली प्रीमियम भरकर अपने परिवार को वित्तीय सहायता दे सकते हैं और अपने बाद अपने परिवार पर आने वाली मुसीबतों को दूर कर सकते हैं और अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं.
Contents
LIC Jeevan Amar Insurance Plan की विशेषताएँ
एलआईसी जीवन अमर प्लान की विशेषताएं निम्न हैं.
– ये एक Pure Term Plans है.
– इसका लाभ आपको नहीं आपके परिवार या नॉमिनी को मिलता है.
– प्लान में लाइफ कवर चुनने के दो विकल्प मिलते हैं. एक है लेवल बीमित रकम और दूसरा इंक्रीसिंग बीमित रकम.
– इस प्लान में आपको 80 साल की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है.
– मृत्यु हो जाने पर पैसा भी दो तरीके से ले सकते हैं. पहला आप पूरा पैसा निकलवा सकते हैं और दूसरा आप कुछ सालों की किश्त में पैसा ले सकते हैं.
– प्रीमियम भरने में भी आपको तीन विकल्प मिलते हैं. सिंगल, रेगुलर, लिमिटेड.
– इसमें दुर्घटना मृत्यु लाभ भी उपलब्ध है लेकिन इसके लिए थोड़ा ज्यादा premium देना होता है.
– स्मोकिंग और नशीले पदार्थों का सेवन न करने वाले व्यक्तियों का प्रीमियम कम हो जाता है.
– महिलाओं का प्रीमियम भी कम आता है.
एलआईसी जीवन अमर प्लान लेने की योग्यता Eligibility to get LIC Jeevan Amar Plan
इस प्लान को लेने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि इसे लेने की क्या योग्यता है.
– इस प्लान के लिए आपकी कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए.
– प्लान लेने के लिए आपकी आयु ज्यादा से ज्यादा 65 साल मान्य है.
– इस प्लान की परिपक्वता के लिए आप आयु को अधिकतम 80 वर्ष करवा सकते हैं.
– बीमित राशि कम से कम 25 लाख रुपये है.
– अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है.
एलआईसी जीवन अमर प्लान कैसे काम करता है How does LIC Jeevan Amar Plan work
एलआईसी जीवन अमर प्लान को खरीदने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि ये किस तरह काम करती है. आपको इसमें प्रीमियम भरना होता है और परिपक्वता की अवधि को चुनना होता है. इस दौरान यदि बीमाधरक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमित रकम मिल जाती है. अब इस प्लान में कुछ खास शब्दों का उपयोग किया गया है जिन्हें आपको समझ लेना चाहिए.
1) कवर चुनने के विकल्प में आपको दो विकल्प मिलते हैं. पहला लेवल बीमित रकम और दूसरा इंक्रीसिंग बीमित रकम. लेवल बीमित रकम का मतलब होता है कि जो रकम आप पॉलिसी खरीदते वक़्त चुनेंगे वही पॉलिसी के अंत होने की अवधि तक बनी रहेगी. वहीं इंक्रीसिंग बीमित रकम में कवर की रकम पॉलिसी की अवधि के साथ बढ़ती जाती है. पॉलिसी शुरू होने के 5 साल तक कवर की रकम में कोई बदलाव नहीं होता है. पांचवे साल के बाद छठे साल में बीमित रकम में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है. ये बढ़ोतरी 15 वर्ष तक या पॉलिसी की अवधि के समाप्त होने तक बढ़ती रहेगी. लेकिन ये बढ़ोतरी मूल रकम या बीमित रकम के दुगुने से ज्यादा नहीं होगी.
2) एलआईसी जीवन अमर प्लान में प्रीमियम के भुगतान के भी तीन विकल्प मिलते हैं.
– सिंगल प्रीमियम जिसका मतलब होता है आपको पूरी पॉलिसी के लिए सिर्फ एक बार ही भुगतान करना है. ये उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिनके पास आय का नियमित स्त्रोत नहीं है और पॉलिसी लेने के लिए एकमुश्त पैसा है. सिंगल प्रीमियम में आपको एक साथ ज्यादा पैसा भरना पड़ता है.
– रेगुलर प्रीमियम जिसका मतलब होता है आपको पॉलिसी की अवधि में हर साल भुगतान करना है. आप चाहे तो रेगुलर प्रीमियम को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक, या वार्षिक करवा सकते हैं. ये प्रीमियम आपको पॉलिसी की अवधि अंत होने तक भरना होता है.
– लिमिटेड प्रीमियम जिसका मतलब होता है आप कुछ सालों तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसमें आपको पॉलिसी की अवधि अंत होने तक भुगतान करने की जरूरत नहीं रहती है. आप कुछ वर्षों में ही इसका भुगतान करके प्रीमियम भरने से फ्री हो सकते हैं.
3) policy के परिपक्व हो जाने की स्थिति में नॉमिनी या घरवालों को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है. इस भुगतान के भी दो तरीके हैं.
– आप चाहे तो लंप-संप तरीके से एक बार में पूरा पैसा ले सकते हैं.
– इसके अलावा आप भुगतान किश्तों में भी करवा सकते हैं. जैसे आपको पूरा पैसा एक साथ नहीं चाहिए तो आप कुछ सालों के अंतराल पर अपना पैसा ले सकते हैं
3) इस पॉलिसी में आपको दुर्घटना मृत्यु लाभ राइडर भी मिलता है जिसके लिए आपको एक चोटी सी अतिरिक्त रकम का भुगतान करना पड़ता है.
एलआईसी जीवन अमर प्लान के लाभ Benefits of LIC Jeevan Amar Plan
एलआईसी जीवन अमर प्लान का लाभ आपको स्वयं को नहीं होगा. इसका लाभ आपके परिवार को मिलेगा. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए पॉलिसी की अवधि में पॉलिसीधारक की मृत्यु होना चाहिए तब बीमित राशि का भुगतान परिवारवालों को किया जाता है. इसमें परिवारवालों को वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना तक मिल सकता है या फिर पॉलिसी में बताई गई बीमित रकम मिलती है. इस बीमा प्लान में कोई मेच्योरिटी लाभ नहीं मिलता है.
अतिरिक्त लाभ
अगर आप एलआईसी जीवन अमर प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसके साथ मिलने वाले अतिरिक्त लाभ के बारे में भी जान लेना चाहिए.
– इस पॉलिसी के साथ आपको इनकम टैक्स की धारा 80C और 10(10D) के तहत टैक्स में छूट मिलती है.
– इस योजना के तहत अगर आप रेगुलर प्रीमियम का विकल्प चुनते हैं तो आपको कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है लेकिन लिमिटेड और सिंगल प्रीमियम पर आपको सरेंडर वैल्यू का लाभ मिलता है.
– अगर आपने ये पॉलिसी खरीदी और आपको ये पॉलिसी पसंद नहीं आई तो आप 15 दिनों के भीतर इसे रद्द कर सकते हैं.
ये पॉलिसी किसी व्यक्ति की कमी तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा किए जाने वाले आर्थिक सहयोग को पूरा कर सकती है. यदि कोई व्यक्ति ये सोचता है कि उसके बाद उसके परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा तो उनके लिए एलआईसी का Jeevan Amar Plan काफी अच्छा है. इससे आप अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं और इस फिक्र से भी मुक्ति पा सकते हैं कि आपके बाद परिवार का क्या होगा. यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे एलआईसी के किसी एजेंट या फिर एलआईसी की अधिकृत ब्रांच के जरिये खरीद सकते हैं.
LIC’s Jeevan Amar (Plan No. 855, UIN No. 512N332V01)
Online LIC Premium Payment कैसे करें, LIC Premium Receipt कैसे download करें?
LIC Tech Term Insurance Plan 854 के फ़ायदे ओर कैसे खरीदे
LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया