बच्चों के भविष्य की चिंता हम सभी को होती है. बच्चों की पढ़ाई का खर्च, शादी का खर्च. बस इन्हीं के बारे में सोचते-सोचते बच्चे बड़े हो जाते हैं. इन सभी चीजों में एक बड़ी रकम खर्च होती है. इस रकम को इकट्ठा करने के लिए आप LIC Children Money Back Policy ले सकते हैं. ये बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश है. जिसमें आप छोटी-छोटी बचत करके बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं और भविष्य में उस रकम को बच्चों के लिए उपयोग कर सकते हैं.
Contents
LIC Children Money Back Policy in Hindi
एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के बारे में समझने से पहले हमें ये समझना चाहिए कि मनी बैक पॉलिसी क्या होती है? (Money Back Policy in Hindi) मनी बैक पॉलिसी ऐसी पॉलिसी होती है जिसमें निश्चित रिटर्न मिलते हैं, और साथ ही परिवार को सुरक्षा भी मिलती है. मतलब आप जो पैसा जमा कर रहे हैं उस पर आपको रिटर्न मिलेगा और साथ ही आपको मृत्यु लाभ, उत्तरजीविता लाभ आदि मिलेंगे. इस तरह की पॉलिसी को लेने पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है.
आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?
चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी क्या है? (What is LIC Children Money Back Policy?)
Children Money Back Policy एलआईसी की ओर से जारी की गई एक बेहतरीन पॉलिसी है. इसे LIC Plan 932 भी कहा जाता है. एलआईसी द्वारा इसे खासतौर पर बच्चों के लिए जारी किया गया है. इस प्लान की मदद से बच्चों के जन्म से उनके 25 साल के होने तक आप उनके लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. इसकी मदद से आप कम से कम 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम इकट्ठी कर सकते हैं. इसमें निवेश के लिए आपको काफी कम प्रीमियम देना होता है जिस पर आपको अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं. बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिहाज से ये पॉलिसी काफी अच्छी है.
चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के लिए योग्यता (Children Money Back Policy Eligibility)
चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी खरीदने से पहले इसकी योग्यताओं के बारे में जरूर जानें.
– आप कम से कम एक साल से छोटे बच्चे के लिए इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
– आप अधिकतम 12 साल के बच्चे के लिए इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
– Policy Mature बच्चे की उम्र 25 साल की होने पर ही होगी.
– पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष- बच्चे की उम्र के बराबर रहेगी.
– इस पॉलिसी को आप कम से कम 1 लाख रुपये के लिए ले सकते हैं.
– पॉलिसी में अधिकतम Sum Assured की कोई लिमिट नहीं है.
LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया
एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी की विशेषताएं (Children Money Back Policy Quality)
एलआईसी की चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी अपने साथ काफी सारे फायदे और काफी सारी विशेषताएं लेकर आई हैं. इस पॉलिसी को लेने से पहले आपको इसकी विशेषताओं के बारे में जरूर जानना चाहिए.
– ये पॉलिसी बढ़ते बच्चों के लिए एक गैर लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी है.
– इस योजना में एक समय में एक बच्चे के लिए ही बीमा किया जा सकता है. मतलब एक पॉलिसी सिर्फ एक ही बच्चे के लिए होगी.
– पॉलिसी आप बच्चे की 12 साल की उम्र तक ले सकते हैं लेकिन परिपक्व सिर्फ बच्चे की 25 साल की आयु पर ही होगी.
– पॉलिसी के मेच्योर हो जाने पर आपको बीमा राशि और बोनस राशि दोनों मिलेंगे.
– इसमें प्रीमियम जमा करने के चार तरीके हैं. मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक
– इस पॉलिसी में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिलती है.
– इस पॉलिसी को खरीदने के बाद यदि आपको ये अच्छी नहीं लग रही है या फिर आप कोई और प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 15 दिनों के भीतर वापस भी कर सकते हैं.
– किसी कारणवश यदि आप प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं और ऐसा दो साल तक होता है तो दो साल के भीतर भुगतान करके आप अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकते हैं.
– इस पॉलिसी में आप कम से कम बीमित राशि 1 लाख रुपये चुन सकते हैं और उससे अधिक की कोई सीमा नहीं है.
– इस पॉलिसी में आपको परिपक्वता लाभ, मृत्यु लाभ और उत्तरजीविता लाभ मिलता है.
– इसे आप लेने के तीन साल के बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको तीन साल तक सही तरीके से प्रीमियम भरना होगा.
दुकानदार बीमा पॉलिसी, जोखिम से बचने के लिए कराएं Shop insurance
एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के फायदे (LIC Children Money Back Policy Benefits)
इस पॉलिसी को लेने के बाद आपको निम्न तरह के फायदे मिलते हैं.
– बच्चे की 25 वर्ष की उम्र होने पर बच्चे को परिपक्वता लाभ मिलेगा. इसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि के साथ बोनस दिया जाएगा. जिसे बीमित राशि कहा जाता है.
– पॉलिसीधारक की पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ दिया जाता है. लेकिन इसके लिए एलआईसी के नियम थोड़े अलग हैं जिन्हें आपको एलआईसी के एजेंट के जरिये पहले जान लेना चाहिए.
– किसी निश्चित आयु तक पहुँचने के बाद पॉलिसी धारक पॉलिसी से राशि प्राप्त कर सकता है जिसे उत्तरजीविता लाभ कहते हैं. ये मूल बीमा राशि का 20 प्रतिशत होता है.
– इस पॉलिसी को आप सरेंडर भी कर सकते हैं. यदि आप कुछ वर्ष भरने के बाद प्रीमियम नहीं भरना चाह रहे हैं और अपना जमा किया गया धन वापस चाहते हैं तो आप इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपने कम से कम तीन वर्षों तक समय पर प्रीमियम भरा हो.
आवश्यक दस्तावेज़
इस पॉलिसी को लेने से पहले आपने कुछ जरूरी दस्तावेज़ एकत्रित करके अपने पास रखें.
– पॉलिसीहोल्डर का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
– पॉलिसीहोल्डर कहां रहता है. इसकी पहचान करने के लिए एक प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि.
– पॉलिसी लेने वाले की मेडिकल हिस्ट्री
LIC Tech Term Insurance Plan 854 के फ़ायदे ओर कैसे खरीदे
Lapsed Insurance Policy को फिर से करवा सकते हैं शुरू, LIC दे रही मौका
SBI Doorstep Banking घर बैठे 9 सर्विस देती हैं SBI, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
LIC Children Money Back Policy आपके बच्चों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है. यदि आप बच्चों की शादी के लिए या उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं, या फिर बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको इस पॉलिसी को जरूर लेना चाहिए. इसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके बच्चे के 25 साल के होने तक बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. जब आपके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो ये पैसा उन्हीं के काम आने वाला है. इसलिए बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस पॉलिसी में पैसा जरूर लगाएं.