LIC Aadhaar Shila Yojana Kya Hai महिलाओं के लिए यदि आप कोई अच्छी बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो LIC की आधार शिला पॉलिसी काफी अच्छी पॉलिसी है. एलआईसी की टेबल नंबर 944 पॉलिसी आधार शिला पॉलिसी नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ लाभ देने वाली एंडोमेंट पॉलिसी है. ये आपको बचत और सुरक्षा दोनों देती है. ये पॉलिसी सिर्फ महिलाओं के लिए है और ये उन्हें काफी अच्छे रिटर्न देती है और इसमें उन्हें कई तरह की छूट भी मिलती है. अगर आप एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बाते जान लेना चाहिए.
Contents
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी की योग्यता Eligibility of LIC Aadhar Shila Policy
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी को वहीं व्यक्ति खरीद सकता है जो इन शर्तों को पूरा करता है.
– ये पॉलिसी सिर्फ महिला खरीद सकती है.
– पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम उम्र 8 साल है.
– पॉलिसी खरीदने की अधिकतम उम्र 55 साल है.
– पॉलिसी की अवधि कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल रहेगी.
– पॉलिसी मेच्योर होने की अधिकतम आयु 70 वर्ष है.
– इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको किसी तरह का कोई मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होती है.
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी की विशेषताएं
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी की कई सारी विशेषताएं हैं.
– एलआईसी आधार शिला पॉलिसी एक कम प्रीमियम वाली पॉलिसी है जिसे निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्गीय परिवार आसानी से खरीद सकते हैं.
– एलआईसी आधार शिला पॉलिसी सिर्फ महिलाओं के लिए है और इसे महिलाओं को ध्यान में रखते हुए ही लाया गया है.
– इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि जो पैसा आप प्रीमियम के रूप में भरते हैं वो परिपक्व होने पर लोयल्टी बोनस के साथ में आपको एक साथ मिल जाता है.
– इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं. लोन आपके भुगतान किए प्रीमियम के आधार पर आपको दिया जाएगा.
– इस पॉलिसी के तहत दुर्घटना राइडर और स्थायी विकलांगता राइडर जैसे लाभ भी मिलते हैं.
– इसके तहत आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है.
एलआईसी आधार शिला के लाभ
परिपक्वता लाभ
मान लीजिये आपने पॉलिसी की अवधि को 10 साल के रखा और आप नियमित रूप से प्रीमियम जमा करते हैं तो 10 साल पूरे होने पर आपको आपके भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि के साथ लोयल्टी बोनस मिलेगा. इन दोनों को मिलाकर बीमित राशि बनती है जिसे परिपक्वता लाभ कहा जाता है. ये 10 वर्षों की अवधि पूरी हो जाने पर आपको मिल जाएगी.
मृत्यु लाभ
मृत्यु लाभ पॉलिसी धारक की मृत्यु होने की दशा में मिलता है. लेकिन मृत्यु लाभ कुछ निश्चित समय के बाद ही मिल पाता है. एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी में पॉलिसी के पाँच वर्ष पूरे होने के बाद मृत्यु पर परिपक्वता की तारीख से पहले मृत्यु पर बीमित राशि और लायल्टी एडिशन यदि कोई हो तो भुगतान किया जाता है. इसमें ये आश्वासन दिया जाता है की मृत्यु पर वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि के 10 गुना भुगतान किया जाएगा. हालांकि मृत्यु लाभ प्रीमियम का 105 प्रतिशत तक कम से कम होता है.
लायल्टी एडिशन
ये एक तरह का बोनस है जो पॉलिसी होल्डर की नियमितता को देखते हुए दिया जाता है. यदि कोई पॉलिसी होल्डर पाँच साल तक अपने प्रीमियम का समय पर भुगतान करता है तो पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर उसे लायल्टी एडिशन दिया जाता है. वहीं पाँच साल के बाद मृत्यु हो जाने की दशा में उसके परिवार को ये लाभ मिलता है.
दुर्घटना राइडर लाभ
पॉलिसी होल्डर यदि पॉलिसी के साथ में दुर्घटना राइडर लाभ भी लेता है और उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो उसके पास इसका लाभ लेने का विकल्प है. इसके अंतर्गत यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है तो उसे बीमित राशि मिलती है और उसके साथ में जो भी बेनिफ़िट होते हैं वो मिलते हैं.
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी के प्रीमियम
एलआईसी आधार शिला के प्रीमियम 300 रुपये से भी कम कीमत पर शुरू हैं. इनके ऊपर आप जितनी बीमित राशि बढ़ाते जाएंगे उतना आपका प्रीमियम बढ़ता जाएगा. प्रीमियम जमा करने के दो विकल्प हैं. आप मासिक विकल्प चुन सकते हैं जिसमें 12 प्रीमियम सालभर में भरने होते है ये अन्य प्रीमियम की तुलना में थोड़ा महंगा होता है. आप चाहे तो त्रैमासिक प्रीमियम भर सकते हैं जिसमें सालभर में आपको 4 प्रीमियम भरना होते हैं. इन दोनों के अलावा दो विकल्प और हैं जिसमें आप अर्ध वार्षिक प्रीमियम चुन सकते हैं और वार्षिक प्रीमियम चुन सकते हैं. सबसे ज्यादा फायदा वार्षिक प्रीमियम में होता है. आपको सालभर में सिर्फ एक प्रीमियम भरना होता है और इस पर आपको छूट भी मिल जाती है.
एलआईसी आधार शिला बीमित राशि
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी में बीमित राशि की बात करें तो आप इसमें कम से कम 70 हजार और अधिकतम 3 लाख की राशि के लिए बीमा करवा सकते हैं. यानि ये राशि आपको बीमा अवधि के पूरे होने पर मिल जाएगी.
आधार शिला पॉलिसी की कुछ खास बातें
– इस पॉलिसी में यदि आप प्रीमियम भरने से चूक जाते हैं और कुछ प्रीमियम नहीं भर पाते तो कई बार पॉलिसी बंद हो जाती है. ऐसे में आप चाहे तो इस पॉलिसी को दो साल के अंदर फिर से शुरू करवा सकते हैं. ऐसा करवाने पर आपको शेष प्रीमियम पर ब्याज देना होगा.
– मान लीजिये आप एक ही प्रीमियम भरने में कभी चूक जाते हैं या फिर तारीख पर नहीं भरते तो आपको इसमें 15 दिन का अतिरिक्त समय भी मिलता है. 15 दिन का समय मासिक प्रीमियम वालों को और 30 दिन का समय त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक और वार्षिक प्रीमियम पर मिलता है.
– अगर कोई पॉलिसी होल्डर पोलिसी का प्रीमियम नहीं भर पा रहा हैं और वो चाहता है कि उसे उसका जमा किया हुआ पैसा मिल जाए तो इस पॉलिसी में ऐसा भी हो सकता है. लेकिन इसके लिए उसकी पॉलिसी तीन साल पुरानी होना चाहिए.
– आप इस पॉलिसी पर एलआईसी की तरफ से लोन भी ले सकते हैं. ये लोन आप जितना प्रीमियम भर चुके हैं उसके आधार पर मिलता है. आपके द्वारा कुल जमा की गई रकम से कम ही आपको लोन के रूप में मिलता है.
– अगर आपने ये पॉलिसी खरीद ली और आपको ये पॉलिसी पसंद नहीं आ रही है तो आपको इसके लिए 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है. यानि आप 15 दिनों के भीतर इसे वापस कर सकते हैं जिसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
जो महिलाए बचत करना चाहती हैं उनके लिए ये काफी अच्छी पॉलिसी है. इसमें आपकी बचत तो हो ही रही है साथ ही आपका पैसा बढ़ भी रहा है. आप हर महीने छोटी सी बचत करके उसे एक बड़ा रूप दे सकती हैं.
LIC’s Aadhaar Shila (Plan No. 944, UIN No. 512N309V02)
LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi कैसे काम करता है और फायदे
Best Pension Plan: बुढ़ापे का सहारा बनेगी पेंशन, इन 5 योजनाओं में करें निवेश