Hello friends आज हम आप लोगो को # के बारे में बताने वाले है जिसका use हम रोजाना ही अपने काम के लिए computer और smart phone में करते है इस के अलावा social media के इस Platform पर facebook से लेकर के twitter तक कई बार इस खास शब्द को देखा और use भी किया जाता है क्योंकि यह शब्द को लिंक में change करने का काम करता है जोकि सब कुछ इस छोटे से # से शुरू किया है.
मान लीजिये की किसी भी massage या link को Share करते है जैसे की #Now Playing लिख दे तो यह अपने आप ही एक link में Change हो जाएगा और इस पर क्लिक करके वह सभी massage को पढ़ सकते है जहाँ भी इस # शब्द का use किया गया है वहां-वहां पर पहले तो इस # का use सिर्फ IRC पर हुआ था जिसे बाद में twitter और Facebook जैसी सभी social media के use में लाया जाने लगा है.
# का सही use
1. # की सही समझ होना
हैशटैग का use आप उन शब्दों के साथ में ही use कर सकते है जो उस से जुड़ा Important वर्ड होता है और जिससे आप ने Massages के बीच लगा सकते है कुछ इस तरह से #FollowFriday, लिख दिया जाए और उस पर क्लिक कर दे तो वहां उन सभी चीजो को दिखाए गा जिससे वहां जुड़ा हुआ है.
2. जान बुझ कर हैशटैग लगाना
कई लोगो इसका use गलत तरह से भी करते है माना की कोई कविता लिखी या बॉलीवुड़ के किसी ट्रेडिंग हैशटैग को share कर दिया जिसका उस व्यक्ति से कोई लेना देना ही नहीं है वैसे आपके twitter या post कोई लोगो तक पहुंच तो जाएगा लेकिन यह किसी भी काम का नहीं होगा.
रोचक जानकारी
1. आप लोगो को यह जान कर बहुत ही ज्यादा हैरानी होगी की हर दिन कम से कम 12.6 करोड़ 328 मिलियन user # का use करते है.
2. 2016 में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला हैशटैग था ये #Euro 2016.
3. गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का ख़िताब पॉल हॉर्नर के नाम पर है क्योंकि इन्होने सबसे लंबा हैशटैग बनाया है जोकि सुपर ऑफ़शियल न्यूज़ के राइटर है उन्होंने 345 कैरेक्टर का use # में किया था.
4. हैशटैग वर्ड को Oxford Dissertation में 2014 Publish किया गया था.
5. यह दुनिया के सबसे populer हैशटैग #NowPlaying , #FollowFriday, #ThrowbackThursda
Social Media Marketing में इन गलतियों से हमेशा बचे
इन Tips से हो सकते है Instagram पर आपके 1000 Followers
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने