Bank में Savings Account खुलवाना आजकल एक झंझट सा हो गया है ऐसे में लोग सोचते हैं की कुछ ऐसा हो जाए की बिना बैंक जाए आसानी से उनका Savings Account खुल जाए. अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो आप Kotak 811 Saving Account Open कर सकते हैं. ये काफी आसान है और इसकी मदद से मात्र 5 मिनट में आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं. Account किस तरह खोलना है और इसके क्या फायदे है इसकी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
Kotak 811 Saving Account क्या है?
Kotak 811 Saving Account Kotak Mahindra Bank का Account है जिसे आप बिना ब्रांच में जाए घर बैठे खोल सकते हैं. आप 811 Saving Account को अपने Mobile और Internet की मदद से खोल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा Document की जरूरत भी नहीं पड़ती और ये अकाउंट तुरंत एक्टिवेट भी हो जाता है.
Kotak 811 Saving Account Open करने के लिए जरूरी Document
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– मोबाइल नंबर
– स्मार्ट फोन
Kotak 811 Saving Account Open कैसे करें
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में Kotak Mahindra Bank का App Download करना होगा.
Application install हो जाने के बाद आपको उसे Open करना होगा.
इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Get Start Now बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, Mobile Number Fill करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे Enter करना है.
मोबाइल नंबर Verify होने के बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और Continue पर क्लिक करना है.
आगे आपको अपना Gender सिलैक्ट करना है और अपनी जन्म तारीख भरनी है. और Continue पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपना Pan Number, अपने Business की जानकारी, अपनी सालाना आय की जानकारी देनी होगी. सभी जानकारी देने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमें आपको अपनी वैवाहिक स्थिति, अपने माता-पिता का नाम, अपना E-mail Address भरना होगा फिर Continue पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना Mpin सेट करना होगा. इसे आप याद रखें या फिर कहीं नोट करके रखें. अब Continue पर क्लिक करें.
अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपका अकाउंट नंबर, CRN नंबर, IFSC Code और UPI Id दिखाई देगी.
बस अब आपका Account खुल चुका है. आप इस अकाउंट मेँ Online Money Transfer कर सकते हैं, Shopping Online कर सकते हैं, Recharge कर सकते हैं.
Online खोले गए इस Savings Account मेँ आपको कोई पासबुक या फिर Debit Card नहीं मिलता है. अगर आपको ये सारी सुविधाएं चाहिए तो फिर आपको Kotak Mahindra Bank की नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा. वहाँ जाकर आपको KYC करना होगा फिर आपको ATM और Passbook मिल जाती है हालांकि इसके लिए आपसे कुछ चार्ज लिया जाता है.
जब दिमाग और पैसा एक साथ मिला, तो शुरुआत कोटक महिंद्रा की..
NPA क्या होता है NPA Account कब बन जाता है?
बिना Account खुलवाए कैसे बनवाए ATM, क्या है PNB Suvidha Prepaid Card?
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
सिर्फ 20 रूपए में खुलवा सकते है आप अपना Savings Account
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?