Aadhaar Authentication History जब से व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड से होने लगी है तब से ही दुनिया भर के तमाम काम करने के लिए हमे आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने लगी है फिर चाहे किसी बच्चे का स्कुल में एडमिशन करवाना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो इसके बिना हमारा कोई काम नहीं होता लेकिन आज कल आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है और इसी परेशानी को देखते हुए.
आधार कार्ड जारी करवाने वाली UIDAI संस्था ने अपने आधार धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा देने के तैयारी की जिसमे धारक अपने आधार कार्ड की पूरी जानकरी निकाल सकते है की उनका आधार कार्ड कब,कहाँ और कितनी तारीख को इस्तेमाल किया किन्तु अभी UIDAI ने उस संस्था का नाम शो नहीं कर रही है जिसने आधार कार्ड का यूज़ किया है अभी केवल यह रिस्पांस कोड की हेल्प से आधार कार्ड के प्रयोग की डिटेल्स बता रहा है.
इस तरह करे पता कहाँ –कहाँ आधार हुआ यूज :-
• आधार की डिटेल्स के लिए आपको सबसे पहले इस https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar लिंक पर जाना है.
• लिंक को ओपन कर लेने के बाद में उसमे अपना 12 अंकों का आधार कार्ड का नंबर डालना है.
• इसके बाद में जो भी आपको वहां 4 अंको का सिक्योरिटी कोड शो होगा उसी को डालना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना है .
• अब आपको अपने मोबाईल पर एक 6 अंकों का OTP कोड मिलेगा.
• इसके बाद में आपको डेट रेंज मिलेगा जिसमे आपको जिस डेट से जिस डेट तक की डिटेल्स देखनी है उसे डेट को डालना होगा वाही Number of records में आप कम से कम 50 records सेलेक्ट कर सकते है.
• अब आप को जो मोबाईल पर OTP मिला है उसे डाल कर submit कर देना है .
• बस इसके बाद आप ने कहाँ-कहाँ पर आधार को इस्तेमाल किया है वहां-वहां की डिटेल्स आपको इसमें मिल जाएगी.
• यदि अपने अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी डाला है तो इसकी जानकारी आपको मेल द्वारा भी प्राप्त हो जाएगी.