स्मार्ट फोन को बच्चो के हाथ मे देने से हर पेरेंस डरते है कही बच्चा कुछ गलत एप न खोल ले जिस्का उस पर कुछ गलत असर पड़े. अक्सर देखा जाता है की माता पिता अपने बच्चो को स्मार्ट फोन देने से मन करते है. जिससे बच्चा नाराज हो जाता है. लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्यों की अब एक ऐसा एप आया है जिसकी सहायता से बच्चे अब सिर्फ वही एप देख सकते है जो आप चाहते है.
कई व्यक्तोयों का काम सोशल मिडिया का रहता है जिसमे उन्हें एडल्ट चीजों का समावेश भी करना होता है.
लेकिन वह इस बात से परेशां रहते है की बच्चो से इन चीजों को कैसे दूर रखा जा सकता. जिसके लिए प्ले स्टोर पर नया एप Kids Zone Parental Controls आया है. जिसकी सहायता से आप अपना स्मार्ट फोन बिना किसी टेंशन के बच्चो को दे सकते है.
Kids Zone Parental Controls एप की सहायता से आप उन व्यक्तियों से भी परेशां न होंगे जो आपका फोन ले कर आपके स्मार्ट फोन के सभी एप खोलने लग जाते है. अब आप जो एप दिखाना चाहते है सिर्फ वही एप आपके स्मार्ट फोन की डिस्प्ले पर प्रदर्शित होंगे. और जो एप आप नहीं दिखाना चाहते है लेकिन आप अपने स्मार्ट फोन में रखना चाहते है उन्हें आप Kids Zone Parental Controls एप की सहायता से हाइड कर रख सकते है जिन्हे खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी. जो सर आप जानते है.
बच्चों को Youtube की आदत कैसे छुड़ाएँ गलत Video देखने से कैसे रोकें
Facebook ID my block ho gai hai