Just Dial Registration: जस्ट डायल पर बिजनेस कैसे रजिस्टर करें?

जस्ट डायल (Just Dial) एक ऐसा नाम है जिसे इन्टरनेट पर आपने कभी न कभी पढ़ा होगा. इन दिनों ये काफी सुर्खियों में है क्योंकि देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी इसमें निवेश कर रहे हैं और कंपनी का बड़ा हिस्सा खरीदने वाले हैं. अगर आप अभी तक जस्ट डायल क्या है? (What is Just Dial?) जस्ट डायल के क्या फायदे हैं? जस्ट डायल रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? (Just Dial Registration) इन सभी सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको जस्ट डायल से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.

जस्ट डायल क्या है? | Just Dial in Hindi

जस्ट डायल वैसे तो वेबसाइट है लेकिन भारत में ये एक वेबसाइट से बढ़कर है. सच कहा जाए तो ये एक ऐसा सर्च इंजन है जो आपके या भारत के कई सारे शहर के बिजनेस के बारे में आपको ऑनलाइन जानकारी देता है. जैसे आप मध्य प्रदेश के इंदौर में रहते हैं और शादी करना चाहते हैं आपको फोटोग्राफर, केटरिंग, टेंट, होटल, धर्मशाला आदि की जरूरत होती है. इन सभी सर्विस को प्रोवाइड करने वाले बिजनेस को आप ऑनलाइन जस्ट डायल पर ढूंढ सकते हैं.

जस्ट डायल पर काफी सारी कैटेगरी है जो आपके काफी काम की है. यदि आपको किसी भी तरह के बिजनेस की सर्विस की जरूरत है तो आप उसे जस्ट डायल पर जाकर सर्च कर सकते हैं और उनका मोबाइल नंबर लेकर उनसे बात कर सकते हैं. इसके बाद यदि आपको उनकी डील जमती है तो आप उनसे आगे बात बढ़ा सकते हैं.

जस्ट डायल कैसे काम करता है? | How Just Dial Works?

जस्ट डायल काफी पुरानी कंपनी है. ये एक Telephone Service है जो ग्राहक को टेलीफोन के माध्यम से सेवाएँ प्रदान करती है. हालांकि अब आप इसके एप और वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जस्ट डायल का काम करने का तरीका काफी आसान है. इस पर भारत के सभी शहरों के अलग-अलग कैटेगरी के बिज नेस को रजिस्टर किया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन इन बिजनेस को सर्च कर सके और अपने अनुसार इन बिजनेस के साथ डील कर सके.

जैसे आपको एक अच्छे फोटोग्राफर की जरूरत है तो आप Just Dial पर अपना शहर सिलेक्ट करके अपने शहर में मौजूद फोटोग्राफर की लिस्ट देख सकते हैं. इसके बाद आप जस्ट डायल से उनका नंबर लेकर उनसे फोन पर बातचीत कर सकते हैं. जस्ट डायल पर किसी भी बिजनेस को लाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. उसके बाद ही वो बिजनेस जस्ट डायल की वेबसाइट और एप पर दिखाया जाता है.

Just Dial आपके लिए एक बिजनेस डायरेक्टरी का काम करता है जिसमें आपको सिर्फ आपके शहर में मौजूद बिजनेस ही दिखाई देते हैं. ये एक ऐसा सर्च इंजन है जिस पर आप किसी भी जरूरत की सर्विस, प्रॉडक्ट आदि को खरीदने के लिए पहले बातचीत कर सकते हैं.

जस्ट डायल कैटेगरी | Just Dial Category

जस्ट डायल पर काफी सारी कैटेगरी है जो बिजनेस की लगभग हर जरूरत को पूरा करती हैं. Air Ticket, Anything on Hire, Loans, Auto care, Automobile, Baby Care, Banquets, Bills and Recharge, Book Hotel, Books, Bus, Cabs and car rentals, Caterers, Chemist, Civil Contractors, Courier, Daily Needs, Dance and Music, Doctor, Education, Emergency, Event Organizer, Fitness, Flight, Foreign Exchange, Flowers, Home Decor, Home improvements, Hospitals, Housekeeping, industrial products, Insurance, Interior Designer, International SIM Cards, Internet, Jobs, Jewellery, Labs, Language Classes, Loan and Credit card, Medical, Modular Kitchen, On demand services, Packers and Movers, Party, Personal Care, Pest control, pet and pet care, play school, real estate, repairs, restaurants, shop online, security services, shopping, sports coach, sports goods, train, training institute, transporters, travel, wedding.

जस्ट डायल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जस्ट डायल पर यदि आप अपना बिजनेस लाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए रजिस्ट्रेशन (Just Dial Business Registration) करवाना होगा. इसके बाद ही आप जस्ट डायल पर बिजनेस की लिस्ट में दिख पाएंगे. जस्ट डायल पर बिजनेस कैसे रजिस्टर करें उसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है.

– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Just Dial App Download करें.
– एप को ओपन करें.
– Menu में जाएँ.
– List a business पर क्लिक करें.
– इसके बाद बिजनेस से संबन्धित डिटेल्स को फिल करें. जैसे कंपनी का नाम, शहर, कांटैक्ट नंबर, एरिया, पिनकोड आदि.
– ये सारी डिटेल्स फिल करके सबमिट करें.
– 24 घंटे के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका बिजनेस जस्ट डायल पर रजिस्टर हो चुका है.

जस्ट डायल रजिस्ट्रेशन प्लान

जस्ट डायल पर यदि आप अपने बिजनेस को रजिस्टर करते हैं तो आपको दो तरह के प्लान (Just Dial Registration Plan) देखने को मिलते हैं. इसमें एक फ्री वाला प्लान होता है जिसमें आपको फ्री रजिस्ट्रेशन मिलता है और दूसरा Paid Plan होता है जिसके अंतर्गत आपके बजट को देखते हुए कई तरह के प्लान बनाए गए हैं.

Diamond Package

ये जस्ट डायल का सबसे महंगा पैकेज है. यदि आप ये प्लान लेते हैं तो आपके बिजनेस की पोजीशन जस्ट डायल पर सबसे टॉप पर शो होती है. ये प्लान किसी तरह की बिजनेस कैटेगरी मेन एक तरह के ऑर्गनाइज़ेशन को ही मिलता है.

Gold Package

ये भी बिजनेस को टॉप रैंक या उससे कम रैंक में लाने के लिए दिया जाता है. ये किसी एक तरह के बिजनेस की कैटेगरी के 10 से 20 बिजनेस ऑर्गनाइज़ेशन को ही मिलता है.

Silver package

ये जस्ट डायल का सबसे सस्ता पैकेज है और गोल्ड के बाद इसी का नंबर आता है. ये भी 10 से 20 बिजनेस ऑर्गनाइज़ेशन के लिए ही होता है.

जस्ट डायल हेल्पलाइन नंबर

जस्ट डायल पर यदि आपको अपना बिजनेस रजिस्ट्रेशन करना है, कोई शिकायत करनी है, प्लान के बारे में जानना है है फिर कोई परेशानी है तो आप Just Dial Helpline Number 8888888888 पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

जस्ट डायल के क्या फायदे हैं?

जस्ट डायल पर आपका आना फायदेमंद (Just Dial Benefits) हो सकता है. अगर आपका खुद का बिजनेस है तो आप अपने बिजनेस को जस्ट डायल पर लिस्ट करके अपने बिजनेस की सेल को बढ़ा सकते हैं. मतलब आपके बिजनेस की रफ्तार इससे बढ़ सकती है.

Drop Shipping क्या है, ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

Franchise क्या होती है, फ्रेंचाईजी बिजनेस कैसे शुरू करें?

Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?

वहीं अगर आप किसी काम के लिए किसी बिजनेस को सर्च कर रहे हैं तो उसके लिए जस्ट डायल काफी अच्छी वेबसाइट है. इस पर आप फोन लगाकर बातचीत कर सकते हैं और उसके बाद अपनी ख़रीदारी या बुकिंग कर सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *