एक अच्छी नौकरी की चाहत हम सभी की होती है लेकिन इसी के साथ ये भी चाहत होती है की उस नौकरी के जरिये हमें मान-सम्मान मिले. हमारी प्रतिष्ठा बढ़े. ऐसा हर Career के जरिये होना संभव नहीं है क्योंकि जिनती प्रतिष्ठा आपकी सरकारी नौकरी में होती है उतनी दूसरे करियर में कम होती है. Government Job में सबसे अधिक प्रतिष्ठा एक जज यानि न्यायाधीश (Judge) की होती है. आप भी अपना करियर एक जज के रूप में शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए की भारत में (How to Become Judge in india in Hindi) जज कैसे बनते हैं.
Contents
न्याय व्यवस्था ( Judicial System In India )
भारत में जज बनने से पहले आपको ये समझना जरूरी है की भारत की न्यायव्यवस्था की संरचना क्या है? भारत में कितने तरह के कोर्ट हैं और आप किस कोर्ट से अपना करियर शुरू कर सकते हैं. अगर आप सोचते हैं की आप सीधे Supreme Court के जज बन जाए तो ऐसा नहीं होगा. इसलिए सबसे पहले भारत की न्याय व्यवस्था को समझना बेहद जरूरी है.
भारत में कोर्ट के प्रकार ( Types of Courts in India )
भारत में तीन तरह के कोर्ट हैं.
सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court )
सर्वोच्च न्यायालय को हम सुप्रीम कोर्ट के नाम से जानते हैं. ये कोर्ट में सबसे शीर्ष स्थान पर होते हैं. इन कोर्ट में काफी बड़े स्तर के केस को सुलझाया जाता है जिनका महत्व राष्ट्रीय स्तर पर होता है जैसे अयोध्या फैसला, निर्भया केस आदि. ये सिर्फ दिल्ली में है और एक ही है.
उच्च न्यायालय ( High Court )
उच्च हर राज्य में कुछ उच्च नयायालय होते हैं जिन्हें हम हाई कोर्ट के नाम से भी जानते हैं. उच्च नयायालय में भी बड़े मामले सुलझाइए जाते हैं. जिनका महत्व राज्य या जिला स्तर पर होता है. एक राज्य में कई हाई कोर्ट होते हैं. पूरे वर्तमान में भारत में 25 हाई कोर्ट मौजूद हैं.
जिला एवं सत्र न्यायालय ( District and Sessions Court )
जिला एवं सत्र न्यायालय भारत के हर जिले में स्थित हो सकते हैं. ये तीन तरह के होते हैं.
1) दीवानी न्यायालय
2) फ़ौजदारी न्यायालय
3) राजस्व न्यायालय
दीवानी न्यायलय क्या है? ( What is a Civil Court? )
दीवानी न्यायालय को हम सिविल कोर्ट कहते हैं. इन कोर्ट में सामान्य मुकदमे जैसे जमीन, जायदाद आदि के केस चलते हैं. लॉं की पढ़ाई करने के बाद जज बनने की शुरवात सिविल कोर्ट से ही होती है.
फ़ौजदारी न्यायालय (Criminal Court )
इसे क्रिमिनल कोर्ट भी कहा है. जैसे की इसके नाम से ही स्पष्ट है ये क्राइम से जुड़े मामले सुलझाता है. यहां पर जज बनने के लिए आपको अनुभव की आवश्यकता होती है. जो सिविल कोर्ट में जज बनकर आप पा सकते हैं.
राजस्व न्यायालय ( Revenue Court )
राजस्व न्यायलय टैक्स से जुड़े मुद्दों की कार्यवाही करता है. इसमें जाने के लिए आपको राज्य सेवा की परीक्षाओं जैसे MPPSC, UPPSC आदि को क्वालिफाइ करना होगा. इसमें आपको आयुक्त, कलेक्टर, तहसीलदार जैसे पद मिलते हैं.
जज कैसे बनें? (How to Become Judge in india)
जज बनने के लिए सबसे पहले तो आपको 12th पास करनी होती है जो आप कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ करे. इसके बाद आपको LLB ( Bachelor of Laws Degree ) करनी होती है. एलएलबी को आप दो तरीकों से कर सकते हैं. आप चाहे तो 12वी के बाद सीधे LLB का Course कर सकते हैं जो 5 साल का होता है. इसमें एक अन्य डिग्री के साथ आपको एलएलबी की इंटीग्रेटेड डिग्री मिलती है.
LLB क्या है (Bachelor of Laws Course Details in Hindi) वकील कैसे बने?
इसके अलावा यदि आपने Graduation किसी और विषय में कर लिया है और आप LLB करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप तीन साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. LLB करने के लिए यदि आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वी के बाद CLAT एक्जाम जरूर दें. इस एक्जाम में भारत की 16 यूनिवर्सिटी भाग लेती है. इसके जरिये देश के टॉप लॉं कॉलेज में आपका एडमिशन होता है. यहां से आप 5 साल का B.A LLB Course कर सकते हैं.
जज बनने के लिए परीक्षा (Exam to Become a Judge)
Civil Court में जज बनने के लिए आपको LLB करने के बाद न्यायिक सेवा परीक्षा देनी होती है. ये हर राज्य की अलग-अलग परीक्षा होती है जिसे राज्य स्तर पर लिया जाता है. इसे Judicial Service Exam कहा जाता है. आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य की एक्जाम के लिए आप तैयारी कर सकते हैं. ये एक्जाम जज बनने का सबसे आसान और कम समय वाला रास्ता है. अगर आप अपनी पढ़ाई के दौरान ही इस एक्जाम की तैयारी करते हैं तो आप एक वकील बनने के साथ-साथ जज बनने के लिए भी तैयार हो जाते हैं.
न्यायिक सेवा परीक्षा पैटर्न (Judicial Service Exam Pattern)
न्यायिक सेवा परीक्षा के तीन चरण होते हैं. प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू
प्रारम्भिक परीक्षा में आपसे वस्तुनिस्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर आपका चयन होता है. प्रारम्भिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों के होते हैं. इसे पास करने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है इसमें चार पेपर होते हैं. ये चार पेपर दो-दो पेपर के ग्रुप में होते हैं. इन्हें दो दिनों के लिए आयोजित किया जाता है. यानि एक पेपर के अंदर ही दो भाग होते हैं. इसमें पास होने पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
सिविल जज बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become A Civil Judge)
सिविल जज बनने के लिए आपके पास लॉं की डिग्री यानि एलएलबी होना चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. सिविल जज की पोस्ट क्लास 2 की पोस्ट है और कोर्ट में एंट्री लेवल की पोस्ट है. इसके बाद आप अपने काम के आधार पर पदोन्नति पाकर आगे बढ़ सकते हैं और सिविल कोर्ट से जिला कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं.
सिविल जज की सैलरी (Salary of Civil Judge)
सिविल जज की सैलरी 22,700 रुपये से 44,770 रुपये तक होती है. राज्य के अनुसार थोड़ी ज्यादा कम भी हो सकती है. इन्हें इस सैलरी के अलावा कई तरह की सुविधाए भी मिलती हैं. साथ ही आपका मान-सम्मान होता है.
IIT JEE Exam क्या है, कैसे तैयारी करें?
PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?
कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?
Online Study ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें, इसके क्या फायदे-नुकसान है?
B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर
UPSC की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बनते हैं?
जज की पोस्ट एक काफी ऊंची पोस्ट है और यहां पहुँचने के लिए काफी लोग मेहनत भी करते हैं. अगर आप वास्तव में यहां पहुँचना चाहते हैं तो LLB के साथ ही न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर लें. इससे आपको सिविल जज बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
सर, मै काफी दिनों से आपके लेख पढ़ती रहती हूँ। आप द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही अच्छी रहती है। मैंने अपना 1 ऐप बनाया है, जिसका नाम है किड राइम्स (Kid Rhymes) ये ऐप “बच्चों की शिक्षा” को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ऐप मे 50 लाख से ज्यादा हिंदी और English में Rhymes वीडियो उपलब्ध है। इसके साथ ही Rhymes Songs भी है, जो बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही मददगार है। ऐप का लिंक साथ में संलग्न है – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rhymes.kidsrhymesworld मै चाहती हूँ की आप अपनी वेबसाइट पर मेरे इस ऐप के बारे में लोगो को जानकारी दे, जिससे लोग अपने देश का ऐप इस्तेमाल करे और अपने बच्चों को ऐप के माध्यम से शिक्षा देकर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सके।
very very usefull imformation sir you are great sir