Jio का सिम भारत के अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर और लैपटाप पर इन्टरनेट चलाने के लिए Jiofi Router का उपयोग भी काफी सारे लोग करते हैं. यदि आपके पास Jiofi Router है और आप उसका पासवर्ड भूल गए हैं, तो यहाँ बताएं गए ट्रिक्स की मदद से आप Jiofi Router Reset या फिर Jiofi Password Change कर सकते हैं.
Contents
Jiofi क्या है? (What is Jiofi?)
Jiofi एक Electronic device है जिसे LYF तथा Jio ने साथ मिलकर तैयार किया है. ये device एक तरह का WIFI Router है जिसकी मदद से Hotspot Create होता है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर, लैपटाप, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि पर इन्टरनेट चला सकते हैं. अगर आपके घर में काफी सारे स्मार्टफोन है और हर स्मार्टफोन में आप रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो इन्टरनेट चलाने के लिए आप Jiofi का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा घर में कंप्यूटर-लैपटाप पर काम करने के लिए भी Jiofi router का उपयोग किया जाता है.
Jiofi की कीमत कितनी है? (Jiofi Price in India)
Jiofi Router MRP 2499 रुपये लेकिन ये Jio की वेबसाइट पर 1999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें आप 4जी इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से आप 10 डिवाइस में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही एक डिवाइस में USB Tethering कर सकते हैं. इसकी बैटरी 7 से 8 घंटे तक चलती है.
Jiofi Password Change कैसे करें? (How to change Jiofi Password?)
Jiofi Router Password change करना काफी आसान है. लेकिन काफी सारे लोगो को इसकी सही जानकारी नहीं होती. जिस वजह से वे Jiofi password change नहीं कर पाते हैं. इसका पासवर्ड चेंज करने के लिए आपके पास लैपटाप या कंप्यूटर होना चाहिए.
– सबसे पहले अपने Jiofi Router को अपने कंप्यूटर से Connect करें.
– अपने कंप्यूटर के Web Browser में http://jiofi.local.html/ टाइप करें और सर्च करें.
– इसके बाद Jiofi का लॉगिन पेज खुल जाएगा. इसमें Login के option पर क्लिक करें.
– इसमें Login करने के लिए आपको Username और Password की जरूरत होती है. यदि ये आपके पास पहले से हैं तो इन्हें यहाँ फिल करें और लॉगिन करें.
– अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो First Time में administrator होता है. मतलब आपको User ID और Password दोनों जगह पर administrator लिखा है.
– login होने के बाद Dashboard में आपको Setting का ऑप्शन दिख रहा होगा. उस पर क्लिक करें.
– Setting के अंदर आपको WIFI का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– Setting वाले पेज पर ही आपको Security Key दिखाई देगी. उसे आप edit करके अपना Password डाल सकते हैं.
इस तरह आप खुद अपने Jiofi router का password घर बैठे बिना किसी की मदद के बदल सकते हैं.
Jiofi Login Password Change कैसे करें?
Jiofi में लॉगिन करने के लिए पहली बार में आपको Administrator फिल करना होता है. लेकिन यदि आप इसे बदलना चाहते हैं तो नीचे दिये गए प्रोसेस को अपना कर बदल सकते हैं.
– सबसे पहले अपने कंप्यूटर को Jiofi से Connect करें.
– Jiofi Connect करने के लिए password jiofi box पर ही दिया होता है, जो काफी लंबा होता है. उसे फिल करके आप कंप्यूटर को कनैक्ट करें.
– इसके बाद वेब ब्राउज़र में दिया गया यूआरएल http://jiofi.local.html/ ओपन करें.
– अब लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा. इसमें आपको User ID और Password की जरूरत होगी. आप इसमें administrator फिल करें.
– Login होने के बाद ही Dashboard ओपन हो जाएगा.
– Dashboard में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– Setting के अंधार User Manual पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको Username और Password लिखा हुआ दिखाई देगा. इन दोनों की जगह आप जो लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं.
– अपनी पसंद का यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर Update पर क्लिक करें.
इस तरह आप खुद का लॉगिन username और password बदल सकते हैं. आगे चलकर आप जब भी अपने कंप्यूटर पर अपने Jiofi Password को change करना चाहेंगे तो आपको सबसे पहले लॉगिन करने के यही Username और Password फिल करना होगा.
Jiofi Reset कैसे करें? (How to reset jiofi?)
Jiofi का पासवर्ड और यूजर आईडी आपने बदल दिया. या फिर कोई आईडी पासवर्ड पहले था जिसे आप भूल गए हैं. ऐसी स्थिति में पासवर्ड को रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में आपको Jiofi reset करने की जरूरत होती है.
– इसके लिए सबसे पहले तो Jiofi Router को on रखें.
– इसके बाद Jiofi के पीछे जो कवर लगा है उसे निकालें.
– कवर निकालने के बाद आपको किनारे पर दो छेद दिखाई देंगे. एक के पास में Reset लिखा होगा.
– उस छेद में एक Reset Button होता है. उसे आपको किसी Sim ejector tool या फिर किसी नॉर्मल पिन की मदद से लॉन्ग प्रेस करना है.
– आपको उस रिसेट बटन को कम से कम 10 से 15 सेकंड तक दबाकर रखना है.
– इस दौरान Jiofi फिर से स्टार्ट होने लगेगा. उसकी सारी लाइट फिर से जल जाएगी.
इस तरह आप अपने Jiofi को Reset कर सकते हैं. Reset करने के बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो आपका Login User ID और Password ‘administrator’ ही रहेगा. इसी की मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे.
Jiofi Balance Check कैसे करें? (How to check jiofi balance?)
Jiofi Balance check करने का एक आसान प्रोसेस है. इसके लिए आप किसी स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं.
– सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं.
– इसके बाद Menu में Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपको अगले पेज पर अलग-अलग डिवाइस दिखाई देगी. उनमें से JioFi पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना Jio Number यहाँ फिल करना है, जिसकी मदद से OTP आएगा.
– OTP लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड आधार नंबर को चुनना होगा.
– ओटीपी फिल करें और आगे बढ़ें.
आगे चलकर जो पेज खुलेगा उसमें आप अपना बैलेन्स चेक कर सकते हैं. आप देख सकते हैं कि आपके पास कितना डाटा बचा है, बैलेन्स की validity कितनी है? ये सब देख सकते हैं.
1999 रुपये देकर खरीदें Jio Phone Next, जानिए फीचर्स और कीमत
Reliance Jio दे रहा है कमाई का मौका, घर बैठे ऐसे करें काम
Jio Phone Next : जियो ला रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
Jiofi एक कमाल की डिवाइस है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से इन्टरनेट का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है और स्पीड भी काफी अच्छी मिलती है. ये काफी छोटा सा होता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं.’