टेलिकॉम कम्पनियो में से सबसे सस्ते प्लान और जियो फ़ोन को प्राप्त करवाने वाली रिलांयस जियो कंपनी है जो हर दिन अपने यूजर्स को कोई न कोई नए ऑफर्स के लिए खुद से जोड़े रखती है और उसी के चलते जियो कंपनी ने अभी कुछ ही समय पहले ही जियो फ़ोन लॉन्च किया है जिसमे कई सारी सर्विस उपलब्ध थी लेकिन फेसबुक ऐप उपलब्ध नहीं था लेकिन अब कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल ऐप लॉन्च कर दिया है जिसकी हेल्प से जियो फ़ोन के यूजर फेसबुक का यूज कर सकते है क्योकि आज कल की जनरेशन में लोग मिलने की बजाय मैसेजिंग एप्स के द्वारा कनेक्टेड रहना ज्यादा पसंद करते है.
जियो फ़ोन में फेसबुक का यूज :-
जियो फ़ोन में फेसबुक का यूज करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को Jio App Store को ओपन करना है जहाँ पर आपको कई अलगअलग कैटेगरी मिलेगी यह पर आपको सर्च बार में जाकर फेसबुक ऐप सर्च करना है मिल जाने के बाद में उसे इंस्टाल कर ले इस ऐप में फेसबुक पर आने वाले नोटिफिकेशन, वीडियो और एक्सटरनल कंटेंट लिंक को भी सपोर्ट करेगा मतलब की यूजर कभी भी अपने फेसबुक को एक्सेस कर सकते है.
जियो फ़ोन में सिम सपोर्ट :-
इस फोन में ग्रीन सिम काम करेगी यदि आपके पास कोई पुरानी जियो सिम है तो वो इस फोन में काम नहीं करेगी और इस में सीगल सिम सपोर्ट करती है इसके आलावा इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है इस जिओ फ़ोन ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एंव फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा दिया गया है.
फ़ोन की बैटरी :-
जियो फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में योग्य है कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, Bluetooth v 4.1, Wi-Fi, NFC, FM radio, GPS और USB2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं इस फ़ोन की खास बात फीचर फोन होने पर भी इससे यूजर्स इंटनरेट Browsing and video calling कर सकते है.