Jio Phone Next : जियो ला रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

जियो हर साल कोई ऐसा प्रॉडक्ट लेकर आता है जिससे हर व्यक्ति का ध्यान जियो पर चला जाता है. साल 2021 में भी जियो ने Jio Phone Next Launch करने की घोषणा की है. ये फोन इसी साल सितंबर तक लांच हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अब तक का सबसे सस्ता Android Smartphone होने वाला है. इसमें कई कमाल के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. तो चलिये जानते हैं कि Jio Phone Next की कीमत कितनी होगी? Jio Phone Next कब लांच होगा? Jio Phone Next के फीचर्स क्या होंगे?

Jio Phone Next

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वी एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो की ओर से Jio Phone Next को पेश किया गया है. इस फोन को गूगल की साझेदारी से बनाया गया है. ये फोन भारत और दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा. इस फोन की सबसे खास बात ये होगी कि इस फोन में आपको गूगल और जिओ दोनों के एप देखने को मिलेंगे. इस फोन को लांच करने के पीछे जियो का मकसद है अभी तक 2जी का उपयोग कर रहे यूजर्स को 4जी नेटवर्क पर लाना.

Jio Phone Next Features

जियो फोन नैक्सट काफी कमाल के फीचर्स (Jio Phone Next Features in hindi) के साथ लांच होने वाला है. रिलायंस की 44वी वार्षिक मीटिंग में जो जियो फोन नैक्सट के फीचर्स बताए गए हैं वो इस प्रकार हैं.

– इसमें आपको Voice Assistant मिलेगा. जो आपकी फोन चलाने में काफी मदद करेगा. ये voice assistant Google का ही होगा. जिस तरह आप अपने स्मार्टफोन में Ok Google बोलकर अपने फोन से काम करवाते हैं ठीक उसी तरह जियो फोन नैक्सट में भी फोन से काम करवा पाएंगे.

– इस फोन की सबसे खास बात ये होगी कि यदि इस फोन पर कोई टेक्स्ट आया है और आप उसे पढ़ नहीं पा रहे हैं तो इसमें ऐसा फीचर दिया हुआ है जिससे फोन खुद टेक्स्ट को पढ़कर आपको सुनाएगा. जैसे किसी का फोन आया या किसी ने मैसेज किया तो फोन खुद आपसे कहेगा कि किसका फोन आया है और किसका मैसेज आया है. यहाँ तक कि फोन आपको मैसेज को पढ़कर भी सुना देगा.

– कई लोगों को स्मार्टफोन में भाषा के साथ दिक्कत होती है. जैसे भारत की ही बात करें तो यहाँ काफी सारे लोग इंग्लिश पढ़ना नहीं जानते हैं. ऐसे में इस फोन में Language Translation का भी फीचर आएगा जो आपको किसी भी वर्ड, सेंटेन्स और पैराग्राफ को हिन्दी में ट्रांसलेट करके सुनाएगा.

– इसमें पीछे की तरफ एक स्मार्ट कैमरा मिलने वाला है. कैमरा Augmented Reality Filter के साथ मिलेगा. मतलब जिस तरह का कैमरा snapchat आपको देता है उस तरह का कैमरा इसमें पहसे से इन्स्टाल आएगा.

– ये फोन पूरी तरह एक Android स्मार्टफोन होगा. इसमें OS के रूप में Android Go का उपयोग किया जाएगा जो कि एक Lite Android OS है.

– इस फोन में आपको जियो और गूगल दोनों के ही एप का सपोर्ट मिलेगा. इसमें एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको Play Store भी दिया जाएगा.

– फोन 4जी नेटवर्क के साथ आएगा जिससे आप 4जी नेटवर्क का मजा ले सकेंगे.

Jio Phone Next पुराने जियो फोन से काफी हटकर होने वाला है क्योंकि ये एक टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा. साथ ही इसमें आपको Android OS का सपोर्ट भी मिलेगा. इसलिए पूरा अनुभव एक स्मार्टफोन के जैसा ही होने वाला है.

Jio Phone Next Price

जियो फोन नैक्सट की कीमत का खुलासा जियो की ओर से अभी नहीं किया गया है. हालांकि एक्सपर्ट ये अंदाजा लगा रहे हैं कि इसकी कीमत 2500 रुपये से 5000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं कई एक्सपर्ट का कहना है कि इसकी कीमत 2500 से 3500 रुपये के बीच ही रहेगी. अब इसके लांच होने पर ही इसकी वास्तविक कीमत का पता लग सकता है.

Jio Phone Next कब लांच होगा?

रिलायंस की ओर से की गई घोषणा में बताया गया है कि jio phone next को इसी साल गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर को लांच किया जाएगा. इसके बाद से आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद पाएंगे. इस फोन की लांचिंग के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि जियो किस तरह के ऑफर निकालकर इस फोन को लोगों तक पहुंचाता है.

किनके लिए फायदेमंद होगा Jio Phone Next?

जियो फोन नैक्सट को रिलायंस ने लांच करने की घोषणा कर दी है और इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस स्मार्टफोन को लेकर अभी से काफी सारे लोग excited हैं. ये फोन भारत और दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन तो होने वाला है लेकिन आपको इससे ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि ये एक बेसिक स्मार्टफोन होने वाला है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप इससे काफी अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे, दिन भर पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बड़े गेम खेल पाएंगे तो ऐसा कुछ भी नहीं होगा. इस पर ये गेम चल तो सकेंगे लेकिन आप खुद जानते हैं कि लो बजट स्मार्टफोन के साथ गेम खेलने में क्या दिक्कत होती है.

असल में ये फोन इन कामों के लिए तो बिलकुल भी नहीं है. इस फोन को लांच करने के पीछे जिओ का मकसद उन यूजर्स को टार्गेट करना है जो अभी भी 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, कॉलिंग के लिए अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो बजट की कमी के कारण स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे लोग कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे, 4जी नेटवर्क और इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फोन का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनहोने अभी तक स्मार्टफोन नहीं खरीदा और न ही इस्तेमाल किया है. वे काफी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे और 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Jio Phone 699 रुपये में दिवाली Discounted Offer 2019

Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?

Jio Android 5G स्मार्टफोन: 4,000 रुपये से सस्ता!

Jio Phone Next एक कमाल का सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है इस बात में कोई शक नहीं है. क्योंकि जियो इससे पहले भी कमाल के 4जी फोन लांच कर चुका है. जियो इस बार भी काफी बड़ा धमाका लेकर आया है जो सीधे उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनहोने अभी तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया और वो कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *