जब भारत में 4G फोन आए तो काफी महंगे थे ऐसे में Jio Phone लॉंच हुआ और सबसे सस्ता 4G फोन बना. इसे उस समय 1500 रुपये में लॉंच किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत घटकर सिर्फ 699 रुपये हो गई है. अब आप Reliance Jio Phone को सिर्फ 699 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और 4G Network का मजा ले सकते हैं.
जियो फोन की कीमत
भारत में जब शुरुवात में इसे लॉंच किया गया था तब इसकी कीमत 1500 रुपये थी. 1500 रुपये में आपको एक 4जी हैंडसेट के साथ-साथ एक 4G सिम भी मिलती थी जिसमें आप 4जी Internet और Calling का मजा ले सकते थे. तब इस फोन को काफी लोगों ने खरीदा था.
इसके बाद जियो फोन को 501 रुपये की Price पर रखा गया. इस फोन को आप 501 रुपये में खरीद तो सकते थे लेकिन इसमें आपको एक शर्त का पालन करना था और वो शर्त ये थी की आपके पास जो 2G फोन मौजूद है उसे आपको देकर 501 रुपये में 4जी फोन को खरीदना था. इस 501 रुपये वाले फोन को भी काफी लोगों ने खरीदा और उसका इस्तेमाल किया.
जियो फोन दिवाली 2019 ऑफर
जियो फोन ने दिवाली के मौके पर अब ‘जियो फोन दिवाली ऑफर 2019’ लॉंच किया है जिसके मुताबिक आप अब 699 रुपये में जियो फोन को खरीद सकते हैं वो भी बिना किसी फोन को एक्सचेंज किए. लेकिन ये ऑफर जितना सस्ता आपको दिख रहा है उतना सस्ता है नहीं.
699 रुपये वाला जियो फोन
699 रुपये वाला जियो फोन खरीदने के लिए आपको कुल 1095 रुपये चुकाने होंगे. तब जाकर ही आपको ये जियो फोन मिल पाएगा. आपको 1095 रुपये चुकाने के बाद इस फोन से Cashback मिलेगा तब जाकर आपको कुछ महीनों बाद ये फोन 699 रुपये का पड़ेगा.
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार इस फोन को अक्टूबर में लॉंच किया जाएगा. इसमें आपको जियो की ओर से रिचार्ज करा कर दिया जाएगा जिस पर ग्राहकों को 700 रुपये का फायदा होगा. एक्सट्रा डाटा के लिए ग्राहकों को पहले सात रिचार्ज करवाने होंगे. इसके बाद जियो कंपनी 99 रुपये का Data Account में जोड़ देगी.
JIO Phone Specification
जियो फोन एक स्मार्टफोन नहीं है. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की 699 रुपये खर्च करके आपको android वाला Smartphone मिलेगा तो आपका ये सोचना गलत है. आपको 699 रुपये में एक कीपैड वाला फोन दिया जाएगा जिसमें आपको स्मार्टफोन जैसे कुछ फीचर्स मिलेंगे. हालांकि ये दूसरे फीचर फोन की तरह 2जी नेटवर्क पर नहीं चलेगा. ये 4जी नेटवर्क पर ही चलेगा. जियो फोन के फीचर्स निम्नलिखित हैं.
– जियो फोन में 2.4 इंचा का QWUVGA (240×320 पिक्सल) वाला डिस्प्ले है.
– इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का उपयोग हुआ है.
– जियो फोन में 512 एमबी की रैम है.
– इस फोन की Inbuilt Storage 4 GB है. इसमें आप 128 GB तक का SD Card लगा सकते हैं.
– इस फोन में पीछे की तरफ 2 Mega pixels का कैमरा है और आगे एक VGA Camara है.
– इसकी बैटरी 2000 mh की है. जिसमें कंपनी का दावा है की ये 12 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है.
– इसमें 4G network, Bluetooth, WiFi, NFC, FM radio, GPS और USB 2.0 सपोर्ट शामिल है.
699 रुपये वाला Jio Phone खरीदना चाहिए या नहीं इस बात का फैसला आपको ही करना पड़ेगा. जो लोग स्मार्टफोन के शौकीन है या जिनहोने स्मार्टफोन को चलाया है उनके लिए जियो फोन खरीदना घाटे का ही सौदा रहेगा क्योंकि उन्हें ये फोन ज्यादा पसंद नहीं आएगा. लेकिन जो लोग स्मार्टफोन चलना नहीं जानते उन्हें 699 रुपये वाला ये जियो फोन काफी पसंद आएगा.
Jio Gigafiber Plan रजिस्ट्रेशन और इन्स्टालेशन प्रोसेस
Flipkart Big Billion Day Sale और Amazon Great Indian Festival की खास Deals
Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?
डिलीट की गई फ़ाइल कहाँ जाती है डाटा कैसे रिकवर करें?
Hotline क्या है हॉटलाइन का उपयोग कौन करता है?