Jio 2020 Happy New Year Plan क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

Jio अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए-नए ऑफर लॉंच करता रहता है. इस बार नए साल के मौके पर Jio ने New Year 2020 ऑफर लॉंच किया है. ये Plan पूरे सालभर के लिए है और Jio के यूजर के लिए काफी खास है क्योंकि ये उनके लिए काफी फायदेमंद प्लान है. आपने पिछले कुछ दिनों में देखा की हर कंपनी अपने प्लान में बढ़ोतरी कर रही है. ऐसे में आप सालभर के इस प्लान को लेकर एक साल के लिए चिंतामुक्त हो सकते हैं.

Jio 2020 Happy New Year Plan

जियो का नया प्लान 2020 हैप्पी न्यू ईयर प्लान है. ये प्लान आपको सालभर की Validity के साथ मिलता है. इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिनों की है. आप बस एक बार रिचार्ज करवाएँ और सालभर के लिए चिंतामुक्त हो जाए. इस Plan में आपको Unlimited Data और Calling Free मिलती है. इसके साथ ही इसमें और भी काफी फायदे हैं.

2020 Happy New Year Plan के फायदे

– इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है.

– इस प्लान में आपको सालभर के लिए जियो तो Live Unlimited Calling Free मिलती है. यानि आप सालभर तक किसी भी जियो के यूजर को फ्री कॉल कर सकते हैं और बिना बेलेन्स की चिंता किए बात कर सकते हैं. इसमें कोई रोकटोक नहीं है.

– जियो के इस प्लान को अगर आप लेते हैं तो आपको 365 दिनों तक 1.5GB Data रोजाना मिलता है. आप रोजाना 1.5 GB का उपयोग कर सकते हैं. इससे ज्यादा आपको नहीं मिलेगा.

– इन सभी के अलावा जियो आपको सालभर के लिए रोजाना 100 SMS देता है. आप रोजाना 100 SMS Free सेंड कर सकते हैं.

– इसके अलावा जियो के सभी ऐप जैसे जियो सावन, जियो टीवी आदि का उपयोग आप फ्री कर सकते हैं.

– Jio के इस प्लान को लेने के बाद अन्य Network पर Calling करने की भी चिंता से छुटकारा मिल जाता है. इसमे दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको 12,000 मिनट मिलते हैं. जिनका उपयोग आप सालभर तक कर सकते हैं.

– आप एक साल तक Free Jio caller tune का उपयोग भी कर सकते हैं. इसमें आप जब चाहे तब अपनी कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. ये पूरी तरह से फ्री है.

जियो 2020 हैप्पी न्यू ईयर प्लान का उपयोग कौन कर सकता है?

जियो 2020 हैप्पी न्यू ईयर प्लान का उपयोग वे सभी यूजर कर सकते हैं जो Jio की Sim का उपयोग करते हैं. इसके अलावा जिन यूजर के पास जियो फोन है वे भी इसका उपयोग कर सकते हैं या इसे खरीद सकते हैं. उन्हें भी इस तरीके का फायदा सालभर तक मिलेगा.

जियो फोन के लिए जियो 2020 Offer

जियोफोन के लिए भी 2020 Offer दिया गया है. लेकिन ये पहले वाले प्लान से थोड़ा सा अलग है. इस प्लान की खास बाते निम्न है.

– इस प्लान की वैधता भी 365 दिन की है.

– जियोफोन के लिए 2020 प्लान लेने वालों को इस प्लान के साथ एक जियोफोन मिलता है. जिसे आप इस प्लान के साथ मुफ्त समझ सकते हैं.

– इसके अलावा आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. आप किसी भी जियो यूजर को फ्री में सालभर तक कॉलिंग कर सकते हैं.

– इस प्लान पर आपको रोजाना 0.5 जीबी डाटा मिलता है. जिसका उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं.

– JIOPHONE के इस प्लान पर आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

– JIOPHONE के लिए 2020 ऑफर में आपको जियो के सभी ऐप फ्री में चलाने को मिलते हैं और इसी के साथ आपको Free Caller Tune मिलती है जिसे आप जब चाहे तब बदल सकते हैं और आपसे इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिए जाएगा.

Free Jio Set Top Box कैसे मिलेगा, जियो सेट टॉप बॉक्स Installation कैसे होगा?

Jio Caller Tune सेट करने का तरीका, फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

VoWiFi क्या है? VoWiFi की Setting और Fayade

MI Credit App : चंद मिनटों में 1 लाख का Loan दिलाता है ये App

Google My Activity : गूगल से वॉइस कमांड और Search History कैसे डिलीट करें?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *