WHO की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 120 मिलियन लोग धूम्रपान करते हैं. ये अलग-अलग ब्रांड की सिगरेट पीते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें से अधिकतर ब्रांड एक ही कंपनी के है. इन्हें बनाने वाली कंपनी का नाम ITC है. आईटीसी (ITC Success Story) भारत की टॉप सिगरेट निर्माता कंपनी है. इसके साथ ही ये कई और सेगमेंट में टॉप पर है. आईटीसी कैसे भारत की एक टॉप कंपनी बनी? आईटीसी का मालिक कौन है? ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.
Contents
आईटीसी का इतिहास (ITC Success Story in Hindi)
आईटीसी का इतिहास (ITC History in hindi) काफी पुराना है. इस कंपनी को आजादी के पहले से बनाया जा चुका था और तब ये एक ब्रिटिश कंपनी हुआ करती थी लेकिन आज ये एक भारतीय कंपनी है. जो भारत में सिगरेट, फूड प्रोडक्ट, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाती है. आप हर रोज इसके कई प्रॉडक्ट को उपयोग करते हैं. जिनके नाम तो आपको पता हैं पर उन्हें बनाने वाली कंपनी के बारे में आप नहीं जानते हैं.
साल 1910 से पहले भारत में W.D & H.O. Wills नाम की एक ब्रिटिश कंपनी हुआ करती थी. ये कंपनी तंबखू उत्पादों का व्यापार करती थी. इसके लिए कंपनी ने कई तंबाकू उत्पादन करने वाले किसानों से पार्टनरशिप भी की थी. इसकी पहली सिगरेट फैक्ट्री 1913 में बैंगलोर में लगाई गई थी. 1910 में ही इस कंपनी का नाम (ITC Full Form) बदलकर Imperial Tobacco Company of India Limited रखा गया था. इसके बाद इसका नाम 1970 में India Tobacco Company रखा गया. जो साल 1974 में ITC हो गया. ITC का पूरा नाम India Tobacco Company है.
आईटीसी के प्रॉडक्ट (Product and brands of ITC)
आईटीसी सिगरेट तो बनाती ही हैं लेकिन इसके कई सारे और भी प्रॉडक्ट हैं जिनका इस्तेमाल आप रोजाना करते हैं. इनके ब्रांड के नाम आशीर्वाद आटा, सनफिस्ट बिस्किट, Bingo Snacks, Kitchens of India मसाला, YiPpee noodles, B Natural juice and beverages, Mint-O, Candyman, GumOn, Fabelle Luxury Chocolate, Sunbean Coffee, Wonderz Milk and dairy product, ITC Caster Chef Spices and frozen, Fiama, Vivel, Engage, Superia, Savlon, Charmis Cream, WLS Clothes brand. अगर आप इन सभी ब्रांड के कोई भी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आप आईटीसी का प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं. इनके अलावा आईटीसी एडुकेशन सेगमेंट में भी काफी सारे प्रॉडक्ट बनाता है जो Classmate और Papercraft के ब्रांड नेम से मार्केट में आते हैं.
आईटीसी के सिगरेट ब्रांड ही काफी सारे हैं जिनहोने भारत के अधिकतर मार्केट पर कब्जा किया हुआ है. इनमें Gold Flake, American Club, Wills Navy Cut, Bristol, Flake, Insignia, India Kings, Classic, Players, Scissors, Capstan, Berkeley आदि हैं.
कुल मिलाकर सिगरेट से लेकर आटे तक आईटीसी बहुत सारे प्रॉडक्ट बनाता है.
आईटीसी की सफलता (ITC Biography in hindi)
आईटीसी अब देश की बड़ी कंपनी बन चुकी है लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. पहले ये सिर्फ तंबाखू उत्पाद ही बनाती थी लेकिन बाद में वाई सी देवेश्वर के मार्गदर्शन में इस कंपनी ने काफी तरक्की की. इस कंपनी की सफलता का श्रेय वाईसी देवेश्वर (Y.C. Deveshwar Biography) को ही जाता है.
वाई सी देवेश्वर ने अपने चार साल के कार्यकाल में आईटीसी के उत्पादों का विस्तार किया. उन्होने आईटीसी को कृषि, एफ़एमसीजी, आईटी जैसे क्षेत्रों में भी खड़ा किया. देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है.
Y.C. Deveshwar का विजन आईटीसी के प्रॉडक्ट को घर-घर तक पहुंचाना था. इसी विजन को पाने के लिए उन्होने आईटीसी को अलग-अलग फील्ड में स्थापित किया. उन्होने बिस्किट, आटा, नूडल्स, शैंपू, कॉफी, जूस, साबुन, क्रीम आदि के प्रॉडक्ट बनाए जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.
ई चौपाल शुरू किया (E Choupaal Program by ITC)
आपने ई चौपाल का नाम सुना होगा. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ये काफी फेमस है. भारत में ई चौपाल को आईटीसी ने ही शुरू किया था. आईटीसी द्वारा साल 2000 में इसे किसानो के लिए शुरू किया गया था ताकि किसान अपने प्रॉडक्ट को इन्टरनेट पर पहुंचा सकें. आईटीसी की इस पहल के कारण किसानों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव आए. देश के एग्री मार्केटिंग में ई चौपाल कामयाबी की पहली मिसाल है.
आईटीसी ब्रांड लीडरशिप (ITC Top brands)
आईटीसी ब्रांड लीडरशिप के मामले में काफी आगे है. इनके जितने भी ब्रांड हैं उन्हें मार्केट में काफी सराहा जाता है. – इनके आशीर्वाद आटा नंबर 1 आटा है ब्रांडेड आटा सेगमेंट में. – बिंगो नंबर 1 Snack food है Bridges Segment में – सनफिस्ट नंबर 1 क्रीम बिस्कित है. – मंगलदीप का अगरबत्ती में दूसरा स्थान है और धूपबत्ती में पहला स्थान. – Engage दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला डियोडरेंड है. – Yippee दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला नूडल्स है. – Classmate notebooks के मामले में नंबर वन ब्रांड है.
ITC किस देश की कंपनी है? (ITC Company country and owner)
आईटीसी पहले एक ब्रिटिश कंपनी हुआ करती थी लेकिन बाद में इसमें भारतीय हिस्सेदारी बढ़ी. अब ये पूरी तरह एक भारतीय कंपनी है. वर्तमान में ये एक भारतीय कंपनी है और इसके चेयरमैन संजीव पूरी हैं. इस कंपनी की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी भी विदेशी संस्थानों के पास है.
आईटीसी को आज इस मुकाम पर लाने वाले वाई सी देवेश्वर हैं. वे ऐसे समय मे कंपनी के चेयरमैन बने थे जब कंपनी की हालत ठीक नहीं थी और कंपनी अपने विस्तार की वजह से घाटे में चल रही थी. व्यापार में विविधता लाने की कोशिश के चलते कंपनी के इस दिशा पर किए गए सभी प्रयास असफल हो रहे थे. ऐसे में कंपनी को काफी नुकसान भी हुआ था. तब अपनी कुशलता और परिश्रम से देवेश्वर ने इस कंपनी को इस परिस्थिति से निकाला.
आईटीसी को संकट से निकालने के साथ-साथ देवेश्वर ने तंबाखू के बिजनेस के अलावा भी कंपनी को दूसरे क्षेत्रों में बढ़ाया. तंबाखू पर कंपनी की निर्भरता को उन्होने कम किया. क्योंकि उस समय और आज भी तंबाखू प्रॉडक्ट को लेकर विरोधाभास चलता ही रहता है.
Drop Shipping क्या है, ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
Franchise क्या होती है, फ्रेंचाईजी बिजनेस कैसे शुरू करें?
Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?
आईटीसी कंपनी अब एक ऐसी कंपनी बन गई है जिसके प्रॉडक्ट न सिर्फ भारत में इस्तेमाल होते हैं बल्कि दूसरे देशो में भी इस्तेमाल किए जाते हैं. आईटीसी की मुख्य सफलता का आधार सिर्फ तंबाखू प्रॉडक्ट जैसे सिगरेट नहीं है बल्कि रोज़मर्रा में काम आने वाले प्रॉडक्ट आटा, साबुन आदि भी हैं. उम्मीद करते हैं आईटीसी के बारे में आप काफी कुछ जान गए होंगे अब आप हमेशा ये पता कर पाएंगे कि आप जो प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं वो आईटीसी का है या नहीं है.