एक ही सवाल को जब आप दो लोगों से पूछते हैं तो पाते हैं कि किसी ने उसका जवाब बहुत देर में दिया और किसी ने बहुत जल्दी दे दिया. जब कोई व्यक्ति देर में किसी सवाल का जवाब देता है तो उसे कहा जाता है कि तुम्हारा आईक्यू लेवल कम है. और जो जल्दी जवाब दे देता है उसे कहा जाता है कि तुम्हारा IQ ज्यादा है. हम ये सब बड़ी आसानी से कह देते हैं लेकिन वास्तव में ये भी नहीं जानते कि आईक्यू क्या होता है? आईक्यू कैसे चेक किया जाता है? आईक्यू कैसे बढ़ाया जाता है?
Contents
IQ Level क्या होता है?
जब दिमाग की क्षमता को नापने की बात आती है तो आईक्यू शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इस दुनिया में सबसे ज्यादा आईक्यू वाले इंसान Albert Einstein और Stephen Hawking हैं. इन दोनों का आईक्यू 160 है जो दुनिया में सबसे ज्यादा आईक्यू है.
IQ का Full form Intelligent Quotient होता है जिसका मतलब एक ऐसा गणक होता है जिसके जरिये आपकी बुद्धि क्षमता का पता लगाया जा सके. सरल भाषा में कहे तो आईक्यू लेवल ये बताता है कि किसी व्यक्ति में कितनी बुद्धि है, वो कितना जीनियस है, उसका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है. यानि आपके दिमाग के काम करने की क्षमता ही आईक्यू कहलाती है.
अब आईक्यू का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आपका आईक्यू बहुत ज्यादा है तो आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर जो व्यक्ति पढ़ाई में बहुत अच्छा है तो उसका आईक्यू बहुत ज्यादा होगा. आईक्यू का मतलब ये होता है कि आप किसी परेशानी का हल कितनी जल्दी निकाल लेते हैं. जैसे आपके सामने कोई सवाल जिंदगी से संबन्धित आ गया तो आप उसे कैसे और कितनी जल्दी हल करते हैं ये आपका IQ Level दर्शाता है न कि ये कि मैथ में ट्रिगनोमेट्री के क्या फॉर्मूला होते हैं.
अगर आप किसी सवाल को हल करने में नए इडे3आ देने में या कुछ नया सीखने में अन्य लोगों से आगे रहते हैं तो आप कम पढ़ाई करके भी अच्छे मार्क्स लाते हैं और जाहिर है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके दिमाग के काम करने की क्षमता काफी तेज होगी. मतलब आपका आईक्यू दूसरे लोगों से ज्यादा अच्छा है.
IQ Level कैसे चेक करते हैं? How to check IQ level?
IQ Level को चेक करने के दो तरीके हैं जिनमें से पहला तरीका थोड़ा मुश्किल है और दूसरा तरीका थोड़ा आसान है. सबसे पहले चलिये आपको पहले तरीके के बारे में बताते हैं.
IQ Level चेक करने का फॉर्मूला
आप एक फॉर्मूला का उपयोग करके अपने आईक्यू लेवल को चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी Mental Age Calculate करनी होगी. यानि आप आज भले ही 50 साल के हो लेकिन आपका दिमाग कितने साल के इंसान की उम्र के बराबर से सोचता है ये आपको पता होगा तो आप आपका आईक्यू जान पाएंगे.
IQ Level चेक करने का फॉर्मूला है. आपकी Mental Age/आपकी Age x 100
इसके बाद जो भी आएगा वो आपकी उम्र होगी. मान लीजिये आपकी उम्र 50 साल है और आपकी Mental Age 25 साल है तो आपका आईक्यू हो जाएगा 25 / 50 x 100 = 50 मतलब आपका आईक्यू 50 है.
Online IQ Test
अगर आप Formula के जरिये आईक्यू का पता नहीं लगा पा रहे हैं या कोई दिक्कत हो रही है तो आप ऑनलाइन अपने आईक्यू का पता लगा सकते हैं. इसके लिए इन्टरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो फ्री में आईक्यू टेस्ट करती हैं. इसके अलावा प्ले स्टोर पर कई सारे एप हैं जो IQ Test करते हैं. आप उनके जरिये अपने आईक्यू का पता लगा सकते हैं.
सही आईक्यू कितना होता है?
आईक्यू कैसे निकालना है इस बारे में तो आप जान गए लेकिन एक बढ़िया आईक्यू कितना होता है इस बारे में आप नहीं जाते हैं. आईक्यू को 10 से लेकर 200 के बीच में गिना जाता है. इनमें से आपका जो नंबर आएगा वो ये दर्शाएगा कि आप कितने इंटेलिजेंट हैं.
– अगर आपका आईक्यू 10 है तो आप बिलकुल Intelligent नहीं है.
– अगर आपका आईक्यू 15 से 20 के बीच में है तो आप Limited Intelligent हैं.
– अगर आपका आईक्यू 30 से 50 के बीच में हैं तो आप Basic intelligent हैं.
– अगर आपका आईक्यू 60 से 70 के बीच में है तो आप Average intelligent हैं.
– अगर आपका आईक्यू 80 से 100 के बीच है तो आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति हैं.
– अगर आपका आईक्यू 110 से 120 है तो आप स्मार्ट हैं.
– अगर आपका आईक्यू 130 से 140 है तो आप वेरी स्मार्ट हैं
– अगर आपका आईक्यू 150 से 170 है तो आप जीनियस हैं.
– अगर आपका आईक्यू 180 से ज्यादा है तो आप सुपर जीनियस हैं.
आईक्यू लेवल कैसे बढ़ाएँ? How to increase IQ level?
आईक्यू लेवल को आप कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं लेकिन ये पूरी तरह आपके दिमाग पर निर्भर करता है कि आपका दिमाग किस तरीके से प्रतिक्रिया देता है, आप किसी चीज को कितने समय में सीखते हैं. यही सब बाते आपके आईक्यू को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं. यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने आईक्यू को बढ़ा सकते हैं.
– किताबे पढ़ना हम सभी को बोरिंग लगता है और खासतौर पर उन लोगों को जिनका आईक्यू कमजोर होता है. लेकिन वास्तविक सच्चाई ये है कि आपका आईक्यू किताबे पढ़ने से बढ़ता है. आप भले ही मोटी-मोटी किताबे न पढ़ें लेकिन ऐसी किताबे पढ़ें जिनसे आपको ज्ञान मिले, आपको जीवन के बारे में कुछ सीखने को मिले. इससे आपका आईक्यू काफी हद तक बढ़ेगा.
– बचपन में पहेलियाँ सुनना और उन्हें सुलझाना हमें काफी कमाल का लगता था लेकिन बदलते समय के साथ ये सब पीछे रह गया है. अगर आपका आईक्यू कमजोर हैं तो आपको पहेलियों को हल करना चाहिए. इससे आपके सोचने की क्षमता में काफी विस्तार होगा.
– रिजनिंग का नाम आपने सुना होगा. रिजनिंग में कई सारे सवाल होते हैं, आप उनके बेसिक्स को समझकर उन प्रश्नों को हल करें. इससे आपका आईक्यू लेवल काफी तेजी से बढ़ेगा क्योंकि इसमें अधिकतर ऐसे प्रश्न होते हैं जिन्हें हल करने के लिए आपको किसी चीज को याद रखने की नहीं बल्कि अपने दिमाग को इस्तेमाल करने की जरूरत होती है.
स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ
Network Marketing क्या है, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे हो ?
English सीखने के Best Mobile Apps
White Hat Jr Coding Classes क्या है, White Hat Jr में कौन से कोर्स हैं?
व्यक्तित्व विकास कैसे करें, Personality Development के Tips
– इन सभी के अलावा Outdoor Games में हिस्सा लें. जैसे Football, Cricket, Hockey आदि. इंडोर गेम्स और विडियो गेम्स से थोड़ी दूरी रखें क्योंकि ये आपको शारीरिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने देते. दिमाग के लिए दिमागी कसरत तो जरूरी है ही सही साथ ही आप शारीरिक रूप से भी फिट होना चाहिए.
अब आप जान गए होंगे कि आईक्यू क्या होता है? आईक्यू कैसे चेक करते हैं? आईक्यू कैसे बढ़ाते हैं?