iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर होने वाली है. अगर आपके पास iPhone है और आपको 5G Network इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है या आप 5G Network इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. आप यदि कुछ चीजों को 5जी इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लेते हैं तो आप अपने आईफोन में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

1) क्या आपका फोन 5 जी सपोर्ट करता है?

आपको सबसे पहले यही चेक करना चाहिए कि क्या आपका फोन 5G Support करता है या नहीं. अगर आपका फोन 4G है तो उस पर आप 5G Network का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. फिर चाहे वह फोन Android हो या फिर iPhone. ऐसी को भी ट्रिक नहीं है जिसका इस्तेमाल करके आप 4G Smartphone पर 5G Network या 5G Sim का इस्तेमाल कर पाए. 

आपके पास जो भी मॉडल है उसे पहले चेक करना चाहिए कि क्या उसमें 5G चलेगा. iPhone की बात करें तो iPhone 12 या उसके बाद वाले Modal ही 5G Network को सपोर्ट करते हैं. iPhone 12 से पहले वाले Model 5G को सपोर्ट नहीं करते हैं. आप सारे 5G iPhone की लिस्ट इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. 

2) क्या आपके एरिया में 5G Service है?

आपके पास 5G Smartphone और सिम दोनों है लेकिन फिर भी आप 5G Network का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको चेक करना चाहिए कि क्या आपके एरिया में आपके टेलीकॉम ऑपरेटर ने 5G Service को रोल आउट किया है. 

अगर आपके टेलीकॉम ऑपरेटर ने आपके एरिया में 5G Service को रोलआउट नहीं किया होगा तो आपको 5जी का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा सब्र रखना होगा. मतलब जब आपके एरिया में 5जी आएगा तभी आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. तब तक आप डिवाइस और सिम दोनों 5जी होने के बावजूद भी 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

3) Recharge plan पर ध्यान दें

आपके पास 5G Support Device & Sim दोनों हैं लेकिन आपने अपने सिम में रिचार्ज 5जी का नहीं करवाया है तो आप 5G Internet का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे. आपको पहले ये चेक करना होगा कि आप जो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें 5G Data हो तभी आप 5G Service का इस्तेमाल कर पाएंगे और 5G Internet का लुत्फ ले पाएंगे. अगर ऐसा नहीं है तो आप 5जी डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

4) सेटिंग में बदलाव करें 

आपके पास 5जी फोन है और सिम भी है लेकिन फिर भी आप 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी एक खास वजह ये भी हो सकती है कि आपने अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को 5जी पर शिफ्ट न किया हो. हो सकता है कि वो पहले से LTE या Volte पर सेट हो, तो भी आप 5जी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. 

इसके लिए आपको 5G को अपने फोन में इनेबल करना होगा. 5G Setting Enable करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं. यहाँ Mobile Data की सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद Mobile Data Options में जाकर Voice & Data के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद 5G का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे ऑन कर दें. ऐसा करने से आप अपने फोन में 5G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे. यहाँ बस एक बात का ध्यान रखें कि ये सेटिंग तभी काम करेगी जब आपके पास 5G Smartphone और 5G Sim दोनों हो. अगर ये दोनों नहीं है तो आप इस सेटिंग में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे. 

5) Aeroplane Mode On करें

ऊपर बताई गई सेटिंग आपने कर ली है उसके बाद भी यदि आप 5G Internet का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सिर्फ एक काम करना है. आपको अपने फोन में Aeroplane Mode On करना है और फिर उसे Off करना है. इसके बाद आपका 5G Network शुरू हो जाएगा. इस तरीके के लिए भी आपके पास 5G Smartphone और 5G Sim होनी चाहिए. तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.  

6) Network Setting Reset करें
कई बार Network Setting के चलते भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आपके पास 5जी स्मार्टफोन है और 5जी सिम भी है तो भी आप 5जी चला नहीं पाते हैं क्योंकि आपके स्मार्टफोन ने अपने नेटवर्क को 5जी पर शिफ्ट ही नहीं किया. 

इसके लिए आपको General पर जाकर Transfer or Reset iPhone पर टैप करना होगा.  यहां आपको Reset Network Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करना होगा. इसके बाद आपके फोन में 5G चल जाएगा. 

4G स्मार्टफोन पर 5जी कैसे चलाएं?

4जी स्मार्टफोन सभी के पास है और लोग उस पर 5जी चलाने चाहते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई तरीके और कई तरीके के ट्रिक मिल जाएंगे. कई जगह पर आपको एप डाउनलोड करने के लिए भी कहा जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि आपको 5जी नेटवर्क अपने फोन में इस्तेमाल करने के लिए 5जी स्मार्टफोन ही खरीदना पड़ेगा. 

इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपने फोन में 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. एक तरीका है जिससे आप 5जी इंटरनेट को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर में 5जी नेटवर्क बूस्टर डिवाइस लगवानी होगी जो आपके नेटवर्क को 5जी में बदल देगा. इसकी मदद से आपका ही इंटरनेट बहुत तेजी से चलेगा.  

5जी का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन, 5जी सिम होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा आप जिस एरिया में रहते हैं वहाँ पर 5जी नेटवर्क होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास ये तीनों चीजें नहीं हैं तो आप 5G नेटवर्क इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 

5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए किसी एप का इस्तेमाल करने से बचें. इससे आपका फोन हैक भी हो सकता है क्योंकि आपको नहीं पता कि जिस एप को आप डाउनलोड और इंस्टॉल करने वाले हैं वो आपके फोन का कैसा इस्तेमाल करने वाली है. इसलिए किसी के बहकावे में आकर कोई एप इंस्टॉल करने से बचें. 

SSL Certificate क्या है, इसे Cpanel में कैसे install करें?

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

whatsapp

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर नया प्लेटफार्म और नई तकनीक का विकास हो रहा है। हर दिन आपको मैं मोबाईल ऐप्स मिल रहे हैं। जिनका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *