Inverter क्या होता है? इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं

Inverter Kya hota hai? इनवर्टर कैसे काम करता है? Inverter Ke Types कौन से हैं? Inverter Parts कौन से हैं? Inverter Price kya है? ये सारे सवाल एक इनवर्टर खरीदने से पहले हमारे दिमाग में आते हैं. इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे. Inverter से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं. 

कई घरों, ऑफिस और कंपनियों में Inverter का उपयोग किया जाता है. वहीं काफी सारे लोग अभी तक ये भी नहीं जानते हैं कि Inverter Kya Hota Hai? इनवर्टर एक मशीन है जो आपके काफी काम की साबित हो सकती है. इसलिए आपको इनवर्टर के बारे में जरूर जानना चाहिए.

Inverter क्या होता है? (What is Inverter in Hindi?)

Inverter एक Electronic Device है. ये Alternating Current (AC) को Direct Current (DC) में और DC को AC में बदलने का कार्य करता है. 

Inverter एक बड़ी बैटरी के साथ अटैच होता है. आपके घर में जब लाइट रहती है तो ये उस बिजली से बैटरी को चार्ज करता रहता है. जब लाइट चली जाती है तो Battery में स्टोर लाइट को कन्वर्ट करके आपको देता है. इसकी मदद से आप घर में कई चीजे चला सकते हैं. 

Inverter का मुख्य कार्य बिजली जाने पर आपको Electricity Backup देना है. मतलब जब भी आपके घर में लाइट चली जाएगी तो आप इसकी मदद से अपने घर की कुछ चीजों को चला सकते हैं. जिससे आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपके घर की लाइट चली गई है. 

इनवर्टर के प्रकार (Types of Inverter)

Inverter दो Type के होते हैं.

1) Electric Inverter Kya hai?

ये वो inverter होते हैं जिसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए Electricity का उपयोग किया जाता है. ये आपके घर में आने वाली बिजली से ही चार्ज होता है. इसकी वजह से आपके घर का बिजली का बिल बढ़ सकता है.

2) Solar Inverter Kya hai?

ये वो Inverter होते हैं जिसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सोलर पैनल की मदद से सूर्य की रोशनी से Electricity Generate की जाती है और फिर उसे बैटरी में स्टोर किया जाता है. इसके बाद Inverter की मदद से उसे पूरे घर में Supply किया जाता है. इस इनवर्टर में आपके घर की बिजली का बिल नहीं बढ़ता है क्योंकि बैटरी चार्ज सूर्य की रोशनी से होती है.

इनवर्टर के पार्ट्स कौन से होते हैं? (Parts of Inverter)

Inverter में कुल दो पार्ट्स होते हैं जिनसे मिलकर इनवर्टर बनता है. 

1) Inverter Battery

Inverter में Electricity को store करने के लिए बैटरी का उपयोग किया जाता है. ये अलग-अलग पावर की होती है. आप जितनी ज्यादा देर तक Electricity Backup लेना चाहते हैं उस हिसाब से ज्यादा power की बैटरी ले सकते हैं. आप एक Inverter में एक या एक से ज्यादा बैटरी का उपयोग कर सकते हैं. 

2) Inverter UPS

Inverter का दूसरा महत्वपूर्ण Part होता है UPS जिसे हम Inverter भी कहते हैं. ये Alternating Current को Direct Current में तथा Direct Current को Alternating Current में बदलने के लिए कार्य करता है. ये एक तरफ तो बैटरी के लिए करंट को स्टोर करता है वहीं दूसरी ओर बिजली चली जाने पर स्टोर किए गए करंट को आपके electronic device तक पहुंचाता है. 

इनवर्टर कैसे काम करता है? inverter ka kya kaam hota hai

Inverter का काम आप काफी हद तक समझ चुके होंगे कि ये करंट को बदलता है.

हमारे घर के मीटर से जो करंट आता है वो Alternating Current यानि AC होता है. हमारे घर के उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पंखा, कूलर, एसी सभी चीजे AC Current पर ही चलते हैं. 

वहीं दूसरी ओर जो बैटरी होती है वो Direct Current को स्टोर करती है. बैटरी के जितने भी प्रकार होते हैं उनमें सभी में DC करंट ही स्टोर होता है. उसी की मदद से स्मार्टफोन जैसी डिवाइस चलती है. बैटरी जितनी ज्यादा पावर को स्टोर कर सकती है वो उतने ही ज्यादा समय तक बैकअप दे पाएगी.

अब इनवर्टर के काम को समझते हैं. इनवर्टर घर के मीटर से आने वाले करंट यानि Direct Current को Inverter के साथ लगी बैटरी तक पहुंचाता है. बैटरी में करंट जाने के लिए उसका Direct current होना जरूरी है. इसलिए इनवर्टर उस AC करंट को कन्वर्ट करके DC Current बनाता है. जिससे बैटरी में करंट स्टोर हो सके. स्मार्टफोन में ये काम आपके फोन का चार्जर करता है.

अब जब आपके घर की बिजली चली जाती है तो इनवर्टर बैटरी में स्टोर किए गए करंट को कन्वर्ट करता है Alternating Current में और आपके घर के Electronic Device तक पहुंचाता है जिससे उनमें करंट आता है और वो चलने लगते हैं.

Inverter से क्या-क्या चला सकते हैं? (Inverter se Kya chalta hai?)

Inverter से आप अपने घर के Electricity से चलने वाली चीजे चला सकते हैं. आप चाहे तो सभी उपकरणों को चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा बैटरी पावर की जरूरत पड़ेगी. आपके पास जितना ज्यादा पावर स्टोर करने वाली बैटरी होगी आप उतनी ही ज्यादा चीजे चला पाएंगे.

आमतौर पर Inverter से LED Bulb और पंखे चलाये जाते हैं क्योंकि ये कम पावर का इस्तेमाल करते हैं. अगर लंबे समय तक बिजली नहीं आती है तो ये लंबे समय तक चल पाते हैं. अगर आप ज्यादा पावर लेने वाली चीजों को चलाएँगे तो आपका इनवर्टर ज्यादा देर तक नहीं चल पाएगा. 

इनवर्टर की कीमत कितनी होती है? (Inverter ka Price kya hai?)

इनवर्टर के दो हिस्से होते हैं एक इनवर्टर होता है और दूसरा बैटरी होती है. इनवर्टर की फाइनल कीमत उसकी बैटरी पर निर्भर करती है. अगर आप सिर्फ इनवर्टर खरीदते हैं तो वो 8 हजार से 15 हजार रुपये के बीच आ जाता है. वहीं बैटरी आपको अलग से लेनी होती है. बैटरी की कीमत 15 से 20 हजार रुपये होती है. अगर आप पूरा सेट लेते हैं तो आप 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 

इनवर्टर खरीदते समय ध्यान रखें कि आपके पास जितना ज्यादा पावर स्टोर करने वाली बैटरी होगी आप उतनी ही अधिक देर तक बिजली जाने पर इनवर्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर बैटरी ही कम पावर को स्टोर करती है तो आप ज्यादा देर तक बैकअप नहीं ले पाएंगे.

Best Inverter for Home

आप अपने घर के लिए यदि कोई बढ़िया Inverter खरीदना चाहते हैं तो आप काफी कम कीमत के साथ Best Inverter खरीद सकते हैं. आजकल Online काफी बढ़िया Inverter मिल रहे हैं. ऐसे ही कुछ Best home inverter के बारे में हम यहां जानते हैं.

1) Luminous Zelio+ 1100/12

Luminous काफी बढ़िया Inverter बनाने के लिए जाना जाता है. इसका Zelio+ काफी पॉपुलर Inverter Model है जिसे कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी मदद से आप 3 पंखे, 4 सीएफ़एल, 2 ट्यूबलाइट, 1 एलईडी टीवी और 1 फ्रीज़ चला सकते हैं. इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये के बीच है. 

2) Microtek UPS EB900

Microtek भी काफी अच्छे इनवर्टर लेकर आया है. इस इनवर्टर की मदद से आप 4 पंखे, 4 एलईडी बल्ब, 1 एलईडी टीवी चला सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 5000 रुपये है. 

3) Luminous Zolt 1100

Luminous का एक और बेहतरीन Inverter है Zolt 1100. इसकी मदद से आप 40 इंच की एलईडी टीवी, 3 एलईडी बल्ब, 2 एलईडी ट्यूबलाइट, 3 पंखे, 1 फ्रीज़ चला सकते हैं. इसका वजन 5 किलो के आसपास है. इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं. 

4) Microtek UPS SW EB 1100

Microtek का ही एक बेहतरीन इनवर्टर EB 1100 है. ये Noiseless Inverter है और काफी शांति से अपना काम करता रहता है. इसकी मदद से आप 5 पंखे, 5 बल्ब और 2 टीवी चला सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये है.

5) V-Guard Prime 1150

V Guard भी बढ़िया Inverter बनाने के लिए जाना जाता है. इस कंपनी का एक बढ़िया और सस्ता इनवर्टर Prime 1150 है. जो काफी कम शोर करता है और शांति से चलता रहता है. इसकी मदद से आप 2 led tv, set top box, 4 पंखे, 8 बल्ब, फ्रीज चला सकते हैं. इसकी कीमत भी 6000 रुपये है. 

FAQ

इनवर्टर क्या है?

Inverter एक ऐसी Electronic Device है जिसके द्वारा AC Current को DC Current में और DC Current को AC Current में बदला जाता है. ये मीटर से आने वाले Alternating Current को Inverter के साथ लगी बैटरी तक पहुंचाता है. कोई भी बैटरी Direct Current को स्टोर करती है इसलिए Inverter करंट को बदलने का कार्य करता है. वहीं बिजली जाने पर बैटरी में स्टोर की गई इलेक्ट्रिसिटी को आपके घर के उपकरणों तक पहुंचाने का कार्य भी Inverter ही करता है. 

इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं?

Inverter दो तरह के होते हैं. 1) Power Inverter (Electric Inverter) 2) Solar Inverter

इनवर्टर के पार्ट्स कौन से होते हैं?

Inverter दो हिस्सों में बटा हुआ होता है. इसका पहला हिस्सा इनवर्टर खुद होता है जिसे यूपीएस भी कहा जाता है. दूसरा हिस्सा इसकी बैटरी होती है जिसमें पावर स्टोर होता है. 

इनवर्टर की कीमत कितनी होती है?

इनवर्टर की बैटरी के साथ कीमत करीब 20 हजार रुपये तक होती है. अकेले इनवर्टर की कीमत 5 से 10 हजार रुपये तक होती है. बाकी पैसा आपको बैटरी पर खर्च करना होता है

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

फ्रिज (Refrigerator) खरीदते समय ध्यान रखें यें जरूरी बातें

Tester क्या है टेस्टर से बिजली का झटका क्यों नहीं लगता

SMPS क्या होता है ? SMPS कैसे काम करता है ?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *