जब आप कोई Computer या Laptop खरीदने जाते हैं तो आपको उसमें Processor चुनना होता है. वहाँ आपसे पूछा भी जाता है की आपको कौन सा प्रोसेसर चाहिए. (Intel Vs AMD Processors) तो अगर आपको ये पता नहीं है की आपको कौन सा Processor चुनना है तो आप जिस काम के लिए Computer ले रहे हैं उस काम के लिए सही प्रोसेसर नहीं चुन पाएंगे. मार्केट में मुख्यतौर पर दो तरह के प्रोसेसर मिल रहे हैं Intel Processor और AMD Processor. इन दोनों प्रोसेसर में से ही आपको चुनना है की आपके काम का कौन सा प्रोसेसर है.
प्रोसेसर एक छोटी सी चिप (Chip) होती है जिसे हम CPU भी कहते हैं. ये Motherboard में लगा होता है. इसका सीधा सा काम होता है आपके Computer में जो काम हो रहे हैं Processor उन्हें प्रोसैस करे. यानि उन काम को करने में मदद करे. इसे आसान भाषा में समझा जाए तो आप Keyboard और Mouse के जरिये जो भी कमांड कम्प्युटर को देते हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का काम करके Output देना Processor का काम होता है.
प्रोसेसर का महत्व (Importance of processor) आप इस तरह समझ सकते है की आपके सामने दो कम्प्युटर है और दोनों में अलग-अलग तरह के प्रोसेसर लगे हुए हैं. एक कम्प्युटर में जो कमांड आप देते हैं वो जल्दी पूरी हो जाती और दूसरे में जो कमांड आप देते हैं वो देर से पूरी होती है तो इन दोनों को पूरा करने में जो समय लग रहा है वो प्रोसेसर की वजह से लग रहा है.
इंटेल और एएमडी प्रोसेसर (Intel and AMD processors) दो अलग-अलग तरह की कंपनियाँ हैं जो लैपटाप और कम्प्युटर के लिए प्रोसेसर बनाने का काम करते हैं. इन दोनों Processor के काम एक जैसे ही है लेकिन इनके Feature और Price में थोड़ा अंतर है जिस कारण इनके प्रोसैस करने का टाइम बढ़ और घट जाता है.
इंटेल और एएमडी प्रोसेसर की कीमत में थोड़ा अंतर होता है. मार्केट में एक जैसे फीचर वाले इंटेल और एएमडी प्रोसेसर में से इंटेल का Processor थोड़ा महंगा होता है उसी मुक़ाबले में एएमडी का प्रोसेसर थोड़ा सस्ता होता है. अगर आप कोई सस्ता लैपटाप या कम्प्युटर ले रहे हैं तो आपको उसमें AMD Processor ही लगवाना चाहिए. इससे कम्प्युटर की लागत कम हो जाती है.
इंटेल और एएमडी प्रोसेसर में बिजली खपत (Electricity Consumption) की बात करें तो इंटेल का प्रोसेसर कम बिजली की खपत करता है. वहीं AMD Processor बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा करता है. अगर आप लैपटाप ले रहे हैं तो आपके लिए इंटेल का प्रोसेसर अच्छा रहता है क्योंकि ये कम बिजली की खपत करेगा इससे आपका लैपटाप काफी देरी तक चलेगा. अगर आप कम्प्युटर ले रहे हैं तो आप उसके लिए एएमडी प्रोसेसर खरीद सकते हैं.
इन दोनों Processor की Speed की बात करें तो इनमें Intel के Processor की स्पीड ज्यादा होती है. यही कारण है की आपको इसकी कीमत ज्यादा देनी पड़ती है. वहीं एएमडी प्रोसेसर की कीमत इंटेल से थोड़ी ही कम होती है. एएमडी प्रोसेसर को कम कीमत वाले Laptop और Computer को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
इन दोनों प्रोसेसर में से कौन सा Processor खरीदना चाहिए इस बात का जवाब आपको खुद ही सोचना होगा. इसके लिए पहले आपको ये पता करना चाहिए की आप किस वजह से कम्प्युटर या लैपटाप खरीद रहे हैं. अगर आप कम्प्युटर या लैपटाप को ऐसे ही बेसिक सीखने के लिए, मूवी देखने के लिए, म्यूजिक सुनने के लिए, टाइपिंग सीखने (Learning Typing) के लिए खरीद रहे हैं तो आप बेझिझक AMD Processor को खरीद सकते हैं क्योंकि ये एक सस्ता प्रोसेसर है और इससे आपका कम्प्युटर या लैपटाप कम बजट (Computer or Laptop Low Budget) में तैयार हो जाएगा.
अब अगर आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप का प्रयोग गेम खेलने के लिए, Video Editing के लिए, ग्राफिक्स के काम के लिए, Software बनाने के लिए, Multitasking के लिए करना चाहते हैं तो आपको इंटेल के लेटेस्ट वर्जन के प्रोसेसर (Intel Latest Version Processor) को खरीदना चाहिए. इन प्रोसेसर से आपके कम्प्युटर और लैपटाप की कीमत तो बढ़ेगी लेकिन ये आपका लंबे समय तक साथ निभाएंगे. इनमें आपको स्पीड की दिक्कत नहीं आएगी.
इंटेल और एएमडी प्रोसेसर दोनों अपनी जगह ठीक हैं. ऐसा नहीं है की एएमडी का Processor बुरा है, वो खराब स्पीड देता है. दरअसल जिस तरह के इंटेल Processor बनाता है उसी तरह के एएमडी भी बनाता है. Processor कि जिस Generation के साथ Intel चलता है उसी के साथ AMD भी चलता है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है इंटेल जैसे महंगे प्रोसेसर (Expensive processors) को लेने का तो आप एएमडी का प्रोसेसर ले सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है. जो फीचर आपको इंटेल में मिल रहे हैं वही आपको एएमडी में भी मिल जाएंगे. एएमडी का प्रोसेसर अपने बजट के हिसाब से बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
Processor क्या होते हैं, कम्प्युटर के लिए कौन सा प्रॉसेसर चुने ?
सर्वर क्या होता है Server Down क्यों होता है?
Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?
कम्प्युटर/लैपटाप हैंग क्यों होता है, हैंग होने से कैसे बचाएं?
Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें
RAM और ROM क्या होते है, इनमे क्या अंतर है?