पहले के ज़माने में जब भी हमें रेल Ticket लेना होता था तब हमे Ticket Counter पर लम्बी लाइन में लगना होता था नही तो हमे Ticket नही मिलता था लेकिन आजकल के इस डिजिटल ज़माने में सब कुछ इतनी आसानी से हो जाता है और हमे पता भी नही चलता और हमारा Ticket घर बैठे ही बुक हो जाता है| रेलवे काउंटर से रिजर्वेशन टिकट खरीदने जितना ही मुश्किल है उससे कही ज्यादा आजकल के समय में उसे कैंसल करवाना होता है इसके लिए भी आपको स्टेशन जाकर लंबी लाइनों में खड़े होकर वक्त बर्बाद करना पड़ता है। लेकीन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है और अब रेलवे काउंटर से खरीदा गया टिकट अब आप अपने स्मार्टफोन से ही रद्द कर सकते हैं।
रेलवे टिकट कैंसिल की जानकारी – टिकट कैंसिल चार्ज नियम
आज हम आपको इसी के बारे में कुछ ख़ास जानकारी देने वाले हैं जो की जानना आपके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है दूसरी तरफ, IRCTC की Website का नया Process जब से आया है कई नई सुविधाओं की सौगात रेल यात्रियों को अब मिलने लगी हैं| अब तो हम घर बैठे ही ट्रेन की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए पहले की तरह अब लॉग-इन नहीं करना पड़ता। साथ ही वेटलिस्ट Prediction फीचर को नई वेबसाइट के साथ आम यूज़र के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से आप वेटलिस्टेड और आरएसी टिकट के कंफर्म होने की संभावना के बारे में पता सकते हैं। अगर आप अपना Railways Ticket Book करने जा रहे हैं और ट्रेन में सीट की उपलब्धता है की ये जानना है तो आप CNF Probability पर क्लिक करके इसे भी जान सकते हैं कि Seat Confirm होने के बारे में भी जान सकते हैं|
Easy Way To Cancel Railway Ticket आइए जानें रेलवे टिकट को रद्द करवाने के आसान तरीके के बारे में:
1. पहले करें इस Website पर Log-In
अगर आपने Rail Ticket Book ली हैं और आप अगर इसको अपनी किसी वजह से कैंसिल करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले हमारे दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा जो की आगे दिया गया है https://www.operations.irctc.co.in/callcenter/login.jsf और इसके बाद यहां यूज़र को अपना PNR No., ट्रेन नंबर Captcha Code सहित डालना होगा। सबकुछ डालने के बाद टिक करें और सबमिट का बटनदबा दें| इसके बाद अपने मोबाइल में देखें| सबमिट करने के बाद यूज़र के उस फोन पर एक OTP आएगा, जिसे काउंटर पर बुकिंग के समय रजिस्टर कराया गया है। इस नंबर पर जो OTP आया है उसकी इसमें इनसर्ट करें और सबमिट कर दें।
2.Cancel Ticket का Option पर Click करें
जब आप अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को एंटर करेंगे तब उसके बाद आपके फ़ोन पर एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपके PNR का पूरा ब्यौरा दिखाई देगा। इस पर एक बार नज़र डालने के बाद आपको एक Cancel Ticket का विकल्प दिखाई देगा आपको इसी विकल्प पर टैप करना है और इसको करने के बाद Ticket कैंसल की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी।
3.SMS से डिटेल प्राप्त होंगी
इसके बाद आपको इसकी भी डिटेल की जरूरत होगी की टिकेट कैंसिल हुआ की नही और जब आपका टिकेट रद्द हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन पे एक Sms मिल जाएगा। यह Sms आपको कैंसिलेशन की पूरी डिटेल देगा की आपका टिकिट कैंसिल हो चूका है| और इस प्रक्रिया के बाद आपको रिफंड से जुड़ा ब्यौरा देना होगा लेकिन ध्यान रहे, कन्फर्म टिकट को यात्रा के समय से 4 घंटे पहले और Waiting में चल रहे टिकट को यात्रा से 30 मिनट पहले तक ही रद्द किया जा सकता है इसके बाद ये संभव नही होगा|
4.रिफंड कैसे मिलेगा? Cancellation & Refund Policies for IRCTC Tickets
अब इतना सब हो जाने के बाद बात आती है आपके रिफंड की तो आपको बता दे की दरअसल नियम के मुताबिक, रिफंड का पैसा आपको पास के रेलवे स्टेशन से प्राप्त हो सकता है लेकिन उसके लिए ऑरिजनल टिकट साथ लेकर जाना होगा|
मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करने की पूरी प्रोसेस
Android स्मार्टफोन की ये 5 गजब की Settings