Indian Railways Job Vacancy Recruitment भारतीय रेलवे समय-समय पर युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराती रहती है. इस बार Indian Railways ने 10वी पास युवाओं को प्रशिक्षण का मौका दिया है. जिसमें रेल्वे की तरफ से कई पदों के लिए भर्ती जारी की है. इन पदों पर आपको कैसे आवेदन करना है, कौन से पद हैं, क्या योग्यता है? सारी जानकारी आपको इस लेख मे मिलेगी.
बिलासपुर रेल्वे अप्रेंटिस प्रशिक्षण
भारतीय रेल्वे की नई वेकेन्सी को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मण्डल ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 एवं अप्रेंटिस नियम 1962 के अंतर्गत जारी किया है. इसमें कई सारे पद हैं जैसे कोपा, Stenographer (हिन्दी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी),फ़िटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन, मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लमबर, मेसन, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, शीट मेटल वर्कर.
Contents
रेल्वे अप्रेंटिस योग्यता
बिलासपुर मण्डल द्वारा जारी Railway Vacancy का आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताएं रखी गई है जिन्हें पूरा करना जरूरी है.
शैक्षणिक योग्यता
10th Pass Government Job in Railway आवेदक 10+2 Education System से 10वी पास हो. एवं उसके पास संबन्धित ट्रेड का आईटीआई डिप्लोमा हो. आपका कम से कम 10वी पास होना जरूरी है अगर आप कम पढ़ें है तो आप आवेदन नहीं कर सकते. यदि आप 10वी से ज्यादा पढ़ें हैं और आपके पास संबंधित क्षेत्र में ITI Diploma नहीं हैं तो भी आप आवेदन नहीं कर सकते.
आयु सीमा
आवेदक की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) एवं जनजाति के लिए 5 साल की छूट है तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल की छूट है. वहीं दिवयांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10 साल की छूट है. इस तरह SC और ST वाले आवेदक 29 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं, OBC वाले 27 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. दिवयांग और भूतपूर्व सैनिक 34 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.
रेल्वे अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया
इसमें चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर अपनाई गई है. इसमें आवेदक के 10th के अंक तथा आईटीआई डिप्लोमा के अंक को समान भारता देते हुए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 10 वी में आपके अंक कम से कम 50 प्रतिशत होने चाहिए. इससे कम होने पर आप Application नहीं कर सकते. आवेदन करते समय आपको अपने अंक भी भरने होंगे जिसके आधार पर ये तय होना की आपका चयन होगा या नहीं.
रेल्वे अप्रेंटिस मेडिकल टेस्ट
जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन हो जाएगा उन्हें मेडिकल टेस्ट नहीं देना है लेकिन मेडिकल फिट दिखने का सत्यापन करवाना है. इसके लिए उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना जरूरी है. ये Medical Certificate सरकार द्वारा केन्द्रीय/ राज्य शासन के अस्पताल के सर्जन डॉक्टर से वेरिफ़ाई होना चाहिए. डॉक्टर सहायक सर्जन से नीचे की पोस्ट का नहीं होना चाहिए.
10th Class Govt jobs Apply अगर आप इन पदों पर आवेदन करते हैं तो आपको 1 साल का प्रशिक्षण बिलासपुर रेल्वे की तरफ से संबन्धित ट्रेड में दिया जाएगा. इसी के साथ आपको 1 साल के लिए Scholarship दी जाएगी. जॉइन होने से पहले आपको एक अनुबद्ध पर हस्ताक्षर करने होंगे. अगर आप नाबालिग हैं तो आपके अभिभावक के हसाक्षर लिए जाएंगे.
ट्रेन में अलग रंग के डिब्बों का मतलब, LHB और ICF कोच क्या है?
Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?
IRCTC eWallet : कैसे बुक करें Online Confirm Tatkal Ticket ?
IRCTC E-Ticket मै Passenger नाम कैसे बदले
आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर Notification क्लिक करें