पैसा हर किसी की जरूरत होती है. कभी भी जरूरत पड़ने पर हमे किसी न किसी से उधार लेना ही पड़ता है. कभी कोई जानने पहचानने वाला हमे उधार दे देता है तो कभी कोई मना कर देता है. कोई व्यक्ति उधार दे दे तब तो अच्छी बात है लेकिन जब उधार ना मिले तब क्या करे. कई बार बैंक भी आपको लोन देने से मना कर देते हैं. ऐसी स्थिति में क्या करें.
जब भी आप किसी Bank से Loan लेते हैं तो आपके बहुत झंझटों का सामना करना पड़ता है. शायद इसलिए काफी सारे लोग बैंक में लोन लेने नहीं जाते लेकिन क्या आप जानते हैं की अगर आपके पास सारे जरूरी Document हैं तो आप सिर्फ अपने Mobile की मदद से लोन ले सकते हैं. आप बस एक ऐप से घर बैठे बिना किसी झंझट के आसानी से लोन पा सकते हैं.
अगर आप स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो आपके पास ढेर सारे ऐप होंगे. अगर आपको लोन चाहिए तो आपको एक ऐप और Download करना पड़ेगा. वैसे तो प्लेस्टोर पर ढेर सारे ऐप हैं जो लोन दे रहे हैं लेकिन इन दिनों जो सबसे भरोसेमंद ऐप बना है वो है Indiabulls का Dhani App. इस ऐप की मदद से आप अपनी मोबाइल पर ही सारे दस्तावेज़ दिखाकर आसानी से लोन पा सकते हैं.
Indiabulls Dhani – Instant Personal Loan App
Contents
क्या है धनी ऐप? What is a Dhani App?
आम App की तरह ये भी एक App ही है लेकिन ये आपके मनोरंजन के काम नहीं आता. ये एक Utility App है जो आपको जरूरत पड़ने पर लोन देता है. अगर आप इस App का उपयोग करके लोन लेते हैं तो आपको किसी बैंक का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस पर लोन लेने के लिए आपको बस ऐप पर मांगी गई जानकारी देना है और आपको आपकी क्षमता के हिसाब से लोन मिल जाएगा.
धनी ऐप से लोन कैसे मिलेगा? How to get Loan from Dhani App?
धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपको बस ‘Dhani App Download’ करना है. इसके बाद आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. ये अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से बन जाएगा. इसमें कोई ज्यादा झंझट वाला काम नहीं है. इसके बाद आपसे कुछ जरूरी डॉकयुमेंट की जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको देना पड़ेगी.
धनी ऐप के लिए जरूरी दस्तावेज़ Documents Required for Dhani Apps
धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जानकारी देना पड़ती है जिसे आपको ऐप पर ही बताना है. ये दस्तावेज़ निम्न है:
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Email ID
- Mobile Number
- Bank Account Details
धनी ऐप से कितना लोन मिल सकता है? How Much Loan can you get From Dhani App?
धनी ऐप पर आपको आपकी क्षमता के हिसाब से लोन दिया जाता है. अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो वहाँ सबसे पहले आपकी इनकम देखी जाती है जिससे की आपकी लोन चुकाने की क्षमता का पता लगा लिया जाता है. धनी ऐप पर आप लोन की शुरुवात एक हजार रुपये से कर सकते हैं. इसके बाद आखिरी लिमिट 15 लाख तक की है.
धनी ऐप पर कितनी ब्याज दर है? Interest Rate on the Dhani App?
धनी ऐप पर मिलने वाला लोन एक Personal Loans है जिस पर ब्याज भी अच्छा-खासा होता है. फिर भी ये अन्य बैंकों के मुक़ाबले काफी कम है. धनी ऐप की वेबसाइट से वर्तमान में मिली जानकारी के मुताबिक धनी ऐप की ब्याजदर 11.99% है. यानि की आपको यहाँ पर जो लोन मिलता है वो 12 प्रतिशत सालाना Rate of interest के हिसाब से मिलता है.
धनी ऐप से लिया हुआ पैसा कब तक चुकाना पड़ता है? How long do you have to pay for money taken from dhani app
अगर आपने धनी ऐप से पैसा लिया है तो उसे चुकाना भी पड़ेगा. इसे चुकाने के लिए धनी ऐप की तरफ से आपको पहले ही विकल्प दिये जाते हैं की आप कितने समय में इसे चुकाए. आप अपनी सुविधा और क्षमता के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं. धनी ऐप पर लोन चुकाने की सीमा 3 महीने से 24 महीने तक है. लेकिन ध्यान रहें आप जितनी जल्दी लोन चुकाएंगे आपको उतना ही कम ब्याज देना पड़ेगा.
धनी ऐप लोन को कैसे चुकाएं? How to repay an dhani app loan?
धनी ऐप लोन को चुकाने के लिए धनी ऐप आपको EMI Option देता है. जब आप लोन लेते हैं तो आपसे आपकी बैंकिंग डीटेल भी मांगी जाती है उसी बैंक डीटेल के जरिये आपके Loan का Repayment होता है. आपकी जो ईएमआई होती है आपके बताए गए अकाउंट से तय समय पर कट जाती है. बस आपको ध्यान इतना रखना है की जिस समय आपकी ईएमआई कटती है उस समय आपके अकाउंट में उतना बैलेन्स हो.
Indiabulls Dhani App काफी अच्छा ऐप है. ये आपके उस समय काम आ सकता है जब आपको सभी लोगों ने उधार देने से माना कर दिया हो. लेकिन ध्यान रहें धनी ऐप भी आपको तभी लोन देगा जब उन्हें लगेगा की आप लोन को वापस करने में सक्षम हैं या नहीं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुश्किल है की धनी ऐप आपका लोन पास करें. धनी ऐप पर लोन लेने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें की अगर आपको इससे कम Rate of interest पर कहीं और से लोन मिल रहा है तो पहले आप वहाँ से लोन लें. अगर धनी ऐप से ज्यादा ब्याज दर पर लोग लोन दे रहे हैं तो आप धनी ऐप को लोन लेने के लिए चुन सकते हैं.
Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका