कुछ समय पहले एक सर्वे में यह रिपोर्ट आई थी Indian दुनियाभर में पोर्न देखने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं अबे को रिपोर्ट सामने आई है जिसके आधार पर कुछ और ही सामने आया है इंडिया में एक सरकारी वेबसाइट ने पोर्न वेबसाइट को भी पीछे छोड़ दिया है.
वेब ट्राफिक एलेक्सा कंपनी के अनुसार एडल्ट वेबसाइट को भी पीछे छोड़ते हुए इंडिया में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यूआईडीएआई की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्राफिक है रिपोर्ट में बताया गया कि इंडिया का इंटरेस्ट उनको देखने से भी ज्यादा आधार की जानकारी प्राप्त करने में है भारत में सबसे ज्यादा आधार से जुड़ी जानकारियों को सर्च किया जाता है भारत की इस वेबसाइट पर एडल्ट वेबसाइट से भी ज्यादा ट्राफिक है आपको बता दें कि दुनियाभर में एडल्ट वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्राफिक रहता है इंडिया में X वीडियोस डॉट कॉम से भी ज्यादा यूआईडी की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्राफिक देखा गया.
इंडिया में x वीडियोस डॉट कॉम जहां 16 नंबर पर है वही यूआईडी आधार की वेबसाइट 14 नंबर पर मौजूद है जाने क्यों लोग आधार से जुड़ी हर जानकारी जरूरी समझते हैं Google पर देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की गई वेबसाइट बन गई है.
इस लिस्ट में अगर टॉप वेबसाइट की बात करें तो Google के अलग-अलग वेब डोमेन पहले नंबर पर मौजूद हैं वहीं अगर इंस्टाग्राम और Facebook की बात करें तो चौथे नंबर पर Facebook है और 13 पर इंस्टाग्राम है साथ ही Youtube.com दूसरे नंबर पर मौजूद है वही पांचवे नंबर पर yahoo.com और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी वेबसाइट Amazon.in इन छठे नंबर पर है बैंकिंग में जुड़ी वेबसाइट ऑनलाइन SBI डॉट कॉम 7 नंबर पर मौजूद है.
Best Blogging Extension : ब्लॉगर के लिए काम के हैं ये 10 Chrome Extension