Chinese Apps Banned in India: काफी दिनों से सीमा पर चीन के साथ विवाद को लेकर भारत परेशान है. कुछ दिनों पहले गलवान घाटी में हुई सैनिक झड़प के बाद भारत ने चीन को जवाब देने के लिए कई कूटनीतिक रास्ते तैयार किए हैं. जिनमें लोगों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया. इसके बाद भारत ने आधिकारिक रूप से चीन के 59 Apps को Ban करने का फैसला किया है. इन एप के बैन होने के बाद आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इन 59 एप में TikTok के अलावा अन्य Chinese Apps भी हैं. इन्हें बैन करने के बाद इन्हें Play Store तथा App Store से भारत में हटा दिया गया है.
Contents
TikTok व अन्य Chinese App क्यों बैन किए? Why India China Apps Banned
TikTok व अन्य Chinese App पहले से ही कई देशों में बैन हैं. सरकार ने TikTok को मिलाकर कुल 59 Apps को बैन किया है. इन्हें बैन करने के पीछे सरकार ने बताया है की इन Chinese App के Server देश के बाहर मौजूद हैं. इनके जरिये यूजर्स का डाटा चुराये जाने की संभावना है. इनसे देश की Security और एकता को खतरा था. सरकार ने पिछले कुछ दिनों से 130 करोड़ भारतीयों की Privacy और Data Security को लेकर चिंता जाहिर की थी. सरकार ने बताया की सूचना मंत्रालय को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसमें कहा जा रहा था की Android व IOS Platform पर कुछ Mobile App का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ये एप्स गुपचुप तरीके से यूजर का डाटा चोरी करके भारत के बाहर मौजूद सर्वर पर भेज रहे थे.
भारत ने किन 59 Apps को बैन किया?
List of Chinese Apps Banned in India: भारत ने जिन 59 Apps को बैन किया हैं वो चाइनीज एप हैं. भारत ने जिन Apps को बैन किया है वो हैं. Tiktok, Shareit, Kwai, UC Browser, Baidu Map, Shein, Clash of Kings, DU Battery Saver, Helo, Likee, Youcam, Makeup, MI Community, CM Browser, Virus Cleaner, APUS Browser, ROMWE, Club Factory, Newsdog, Beauty plus, Wechat, UC News, QQ Mail, Weibo, Xender, QQ Music, QQ Newsfeed, Bigo live, Selfie city, Mail Master, Parallel Space, MI Video Call, We Sync, ES File Explorer, Viva Video, Meitu, Vigo Video, New Video Status, DU Recorder, Vault Hide Cache Cleaner, DU App Studio, DU Cleaner, DU Browser, Hago, Cam Scanner, Clean Master, Wonder Camera, Photo Wonder, QQ Player, We Meet, Sweet Selfie, Baidu translate, Vmate, QQ International, QQ Security Center, QQ Launcher, U Video, V fly status video, Mobile legends, DU Privacy.
ये सभी एप बैन हो चुके हैं और अब आपको प्ले स्टोर पर ये देखने को नहीं मिलेंगे. ऐसे में कई सारे लोग हैं जो ये चाहते हैं की भले ही ये एप बैन हो लेकिन इनके स्थान पर दूसरे नए एप उन्हें मिल जाए ताकि जो काम वो एप करते थे वहीं काम दूसरे एप से किया जा सके. तो यहां हम आपको कुछ ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप इन एप के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Tiktok की जगह पर कौन सा App इस्तेमाल करें?
Tiktok भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली एप है. किसी को मोबाइल चलाते आए न आए पर उसे टिकटॉक चलाना और उसके Video देखना जरूर आता है. कई लोग टिकटॉक पर विडियो बनाते हैं, उनके लाखों फ़ालोवर हैं ऐसे में अब उन्हें नए प्लेटफॉर्म की तलाश करनी होगी. आप चाहे तो Mitron और Ropso App का इस्तेमाल टिकटॉक की जगह पर कर सकते हैं. इसके अलावा Facebook, Youtube और Instagram भी काफी अच्छे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं.
UC Browser
जिन लोगों के पास स्मार्टफोन हैं उन्हें Internet पर सर्चिंग या डाउनलोड के लिए Browser की जरूरत पड़ती है. भारत में अधिकतर लोग UC Browser का उपयोग करते थे. इसका कारण था Download Speed इस पर कोई भी Videos या फ़ाइल बहुत ही जल्दी Download हो जाती थी लेकिन आपके द्वारा सर्च किया डाटा किसके पास जा रहा है ये आपको पता नहीं. आपकी प्राइवेसी इस एप पर खतरे में थी. इसलिए अब इसे बैन कर दिया गया है. अब आप इसके स्थान पर Google Chrome या Mozilla Firefox का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Shareit & Xender
File transfer करने के लिए कई मोबाइल में Xender या Shareit का उपयोग किया जाता है. ये प्रमुख एप हैं जो फ़ाइल ट्रांसफर के मामले में सबसे ज्यादा फेमस हैं. लेकिन अब इनके स्थान पर आप दूसरे एप जो भरोसेमंद हैं उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इनकी जगह पर Google File Go को इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एप आपकी फ़ाइल को मैनेज कर सकता है. इसके अलावा फोन की स्टोरेज को क्लीन अप भी कर सकता है.
CamScanner
सरकारी नौकरी वाले हो या प्राइवेट नौकरी वाले या फिर स्टूडेंट हो. सभी लोग किसी Document, नोट्स आदि को Scan करने के लिए Camscanner का उपयोग करते आ रहे हैं. इसके बैन होने के बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके स्थान पर आप दूसरे एप का इस्तेमाल करें जो आपके डाटा की चोरी नहीं करते हैं. आप इनकी जगह पर Microsoft Lense या Adobe Scan का उपयोग कर सकते हैं.
Club Factory
कई लोग Club Factory से Shopping करते हैं. सरकार ने इसे भी इंडिया में बैन कर दिया है. इसके आपके पास कई फेमस विकल्प हैं जैसे आप Flipkart या Amazon से शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप लोकल मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं.
DU Recorder
कई लोग अपने स्मार्टफोन में Screen Recording के लिए DU Recorder का इस्तेमाल करते हैं. ये एप भी आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है इसलिए सरकार ने इसे भी बैन कर दिया है. इसकी जगह पर आप अपने फोन में ही आने वाले Screen Recording app को इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल कई सारे फोन पहले से ही Screen Recording app देते हैं. अगर आपके फोन में नहीं है तो आप Play Store पर जाकर Screen Recorder लिखें आपके सामने और भी कई सारे एप आ जाएंगे. आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Beauty Plus & Other Selfie Camera
Selfie लेने का शौक सभी को है और उसे अच्छा बनाने के लिए लोग Beauty Plus तथा अन्य Selfie Camera का उपयोग करते हैं. Beauty Plus, Selfie City, Wonder Camera, Sweet Selfie जैसे कुछ एप को सरकार ने बैन कर दिया है. हालांकि इनकी ज्यादा जरूरत रहती नहीं है. फिर भी यदि आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा न हो तो आप Picsart की मदद से अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं. आपके मोबाइल में भी आजकल Beauty Mode आता है जिसकी मदद से बेहद अच्छी Photo Edit हो जाती है.
Status App
Whatsapp पर जबसे Status वाला Feature आया है तब से Play store पर कई सारे Status app आ गए हैं. भारत सरकार ने कुछ status app जैसे Kwai, Helo, U Fly Stuts Video को बैन कर दिया है. अगर आप इनका इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हैं तो इन्हें अब इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इनकी जगह पर आप Play Store से दूसरे Status app डाउनलोड कर सकते हैं.
UC News, NewsDog
जिन लोगों को News पढ़ने का शौक हैं उनमें से कई लोगों ने अपने मोबाइल में UC News और NewsDog जरूर इस्तेमाल किया होगा. अगर आप अभी भी करते आ रहे हैं तो इन्हें हटा दीजिये. इन्हें सरकार ने बैन कर दिया है. इनकी जगह पर आप Google News, Jio News डाउनलोड कर सकते हैं. Jio News काफी अच्छा News Platform है जहां आपको News हर फ़ारमैट में मिल जाती है. यहां आप free magazine भी पढ़ सकते हैं.
Cleaning App
भारत सरकार ने कई चाइनीज Cleaning App को भी बैन कर दिया है. जैसे Virus Cleaner, Clean Master, Cache Cleaner. इनकी जगह पर आप अपने मोबाइल में ही मौजूद Cleaner का इस्तेमाल करें. हमारी सलाह यही है की आप कभी भी थर्ड पार्टी क्लीनर एप का इस्तेमाल न करें क्योंकि ये आपके डाटा को पूरी तरह स्कैन करते हैं और इन्हें स्कैन करने की परमिशन आप खुद देते हैं. ऐसे में ये आपके डाटा को स्कैन करके उसे कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
चीन में क्यों बैन है गूगल (Why Google is Banned in China?)
Chinese Phone Saste kyu Hote Hai
Xiaomi RedmiBook 13 Laptop Feature And Specification
Xiaomi Mi TV E43K : 11,700 रुपये में लॉंच हुआ 43-Inch Full-HD Screen का Xiaomi Smart TV
भारत सरकार का ये कदम वाकई में सराहनीय है. भारत में उपयोग होने वाले ये Chinese App india से ही अरबों रुपये की कमाई कर रहे हैं. इन एप के माध्यम से भारत को डाटा चुराने का डर तो है ही लेकिन चीन इन एप के माध्यम से भारत में किसी भी नीति का विस्तार कर सकता है. क्योंकि चीन के एप का नियंत्रण चीन के हाथ में ही रहेगा भारत के हाथ में नहीं. भारत ने चीन के एप को बैन करके न सिर्फ भारत के यूजर का डाटा बचाया है बल्कि भारत को चीनी एप का गुलाम होने से भी बचाया है.
Clash of kings ki jaga kon sa apps aaya he plzz reply