एलपीजी का इस्तेमाल हम सभी अपने रसोईघर में करते हैं. एलपीजी कंपनियां हमें समय-समय पर नए-नए ऑफर भी देती रहती है. इस बार एलपीजी कंपनी Indian Oil अपने ग्राहकों के लिए 4 तरह की खास सुविधाएं (Indane Gas New Service) लेकर आई है जो आपके काफी काम की साबित होने वाली है. अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आप इन सुविधाओं का फायदा आसानी से उठा सकते हैं.
Contents
इंडेन की 4 नई सर्विस
Indian Oil ने Tweet करके अपनी 4 नई सर्विस के बारे में जानकारी दी है. ये सभी सुविधाएं ग्राहक को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. जैसे :
– इंडियन एक्स्ट्रा तेज
– मिस कॉल बुकिंग सर्विस
– छोटू सिलेंडर
– कॉम्बो सिलेंडर
इंडियन एक्स्ट्रा तेज
Indian Oil की तरफ से अब ग्राहकों को Indian Extra Tej सिलेंडर दिया जाएगा. ये सिलेन्डर high Capacity वाले होंगे. जो सुरक्षा के लिहाज से पहले से भी बेहतर होंगे. इन सिलेंडर में High Quality की एलपीजी मिलेगी जिससे जल्दी खाना पकेगा और समय की भी बचत होगी. इसके साथ ही खाने की क्वालिटी भी बढ़ेगी.
इंडेन मिस कॉल बुकिंग
पिछले कुछ महीनों से Indane Gas booking के लिए ग्राहकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. इस समस्या के समाधान के लिए Indane Missed Call Booking service लेकर आया है. इस सर्विस के जरिये आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ मिस कॉल देकर अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं. अब Indane Gas Booking के लिए आपको सिर्फ 84549-55555 पर मिस कॉल देना होगा. कंपनी का कहना है कि इस सुविधा के जरिये ग्राहकों के समय की भी बचत होगी और उन्हें कॉलिंग के लिए भी कोई पैसा नहीं देना होगा.
इंडेन छोटू सिलेंडर
Indian Oil की तरफ से छोटा सिलेंडर भी दिया जाता है जो 5 किलो गैस वाला होता है. अतः जिन लोगों को कम गैस की जरूरत होती है या जो घर से दूर रहते हैं, अकेले रहते हैं वे 5 किलो वाला सिलेंडर ही उपयोग करते हैं. ऐसे में आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर इंडेन का छोटू सिलेंडर खरीद सकते हैं और उसे उपयोग कर सकते हैं.
इंडेन कॉम्बो सिलेंडर
इंडियन ऑयल की तरफ से एक नई सुविधा भी शुरू की गई है. ये उन लोगों के लिए है जिन्हें हर महीने एक से ज्यादा सिलेंडर लगता है लेकिन दूसरा सिलेंडर पूरा नहीं लगता. या फिर जिन्हें बड़े सिलेन्डर के साथ छोटे सिलेन्डर की भी जरूरत पड़ती है. ऐसे लोग इंडेन का कॉम्बो सिलेंडर कनेक्शन ले सकते हैं. इसमें आपको 14.4 किलो वाला सिलेंडर तथा 5 किलो वाला सिलेंडर साथ मिल सकता है.
Google Tez में अब करे बिजली,गैस का भुगतान एंव चैट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल
Facebook और Twitter के द्वारा भी कर सकते गैस सिलेंडर बुक
1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर सीधे होगा असर
इंडियन ऑयल की ये सभी सुविधाएं कमाल की हैं. यदि आप इंडेन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप इन चारों सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यदि आपने पहले से एलपीजी कनेक्शन ले रखा है तो आप मिस कॉल बुकिंग सेवा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. इसके अलावा आप कॉम्बो कनेक्शन भी ले सकते हैं जिसमें आपको छोटा सिलेंडर भी मिल पाता है. इंडियन ऑयल जिस तरह की सर्विस दे रहा है उस तरह की सर्विस आपको दूसरी एलपीजी कंपनियों में देखने को नहीं मिलती है.