Finance Act 2017 के तहत Pan Card Aadhaar Card से Link करना अनिवार्य कर दिया है। Government ने Income Tax Return के लिए Pan Card के साथ Aadhaar Card भी अनिवार्य करने से लोगो को Pan Card Aadhaar Card Link कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा था. साथ ही समय भी कम था. लेकिन Income Tax Department New E-Feature (ई-सुविधा) प्रारम्भ करने से लोगो ने रहत की सास ली है।
E-Filing Website Incometaxindiaefiling.Gov.In पर Income Tax Department ने नई Link प्रारम्भ की है. इस Link के माध्यम से व्यक्ति बड़ी आसानी से Pan Card Aadhaar Card Link करा सकते है. जैसे ही आप इस Link को Open करेंगे और Pan Card Aadhaar Card की जानकारी डालेंगे तो आपका Pan Card Aadhaar Card Link हो जायेंगे।
Mistake होने पर:
Pan Card Aadhaar Card Link करते समय यदि आपसे किसी तरह की गलती हो जाती है तो आपके Aadhaar Card में Registered नंबर पर SMS जायेगा. परेशानी से बचने के लिए याद रहे की आपके द्वारा बनाये गए Pan Card Aadhaar Card में दर्ज Birth Date एक समान होनी चाहिए.