Online Money Transfer के लिए हम सभी कई तरह की एप इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सभी में मनी ट्रांसफर के लिए जो तरीका इस्तेमाल किया जाता है वो सभी में एक जैसा ही होता है. जैसे डिजिटल पेमेंट एप में UPI होता है. ठीक उसी तरह IMPS भी एक तरीका है जिसके जरिये Money Transfer किया जाता है. हाल ही में सरकार ने IMPS के जरिये किए जाने वाले ट्रांसफर की लिमिट बढ़ाई है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि सरकार द्वारा कितनी लिमिट बढ़ाई गई है और IMPS कैसे काम करता है?
Contents
आईएमपीएस क्या है? (What is IMPS?)
IMPS का full form ‘Immediate Payment Service’ होता है. इसे हिन्दी में तत्काल भुगतान सेवा (IMPS in Hindi) भी कहा जाता है. यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप RTGS और NEFT के बारे में जानते होंगे. इनके जरिये आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment Transfer करने का तरीका बेस्ट है?
IMPS के जरिये भी आप Money transfer कर सकते हैं लेकिन IMPS के जरिये जो पैसा ट्रांसफर किया जाता है वो तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. ठीक वैसे ही जैसे UPI में सिर्फ स्कैन करके तुरंत पैसा भेजा जा सकता है. इसमें पैसा प्राप्त करने के लिए ज्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
IMPS का इतिहास (History of IMPS)
IMPS को सबसे पहले NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा साल 2010 में एक पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. इसी साल 22 नवंबर 2010 को इसके अच्छे रेस्पोंस को देखते हुए इसे फुल सर्विस के तौर पर लांच कर दिया गया था.
जब इसे शुरू किया गया था तब इसे देश की सभी बैंक के द्वारा नहीं अपनाया गया था. शुरू में इसे देश की कुछ खास बैंक जैसे SBI, ICICI Bank, Bank Of India ने अपनाया था. लेकिन बाद में इसे देश की सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में शुरू कर दिया गाय.
IMPS के जरिये Money Transfer कैसे किया जाता है?
IMPS के जरिये मनी ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं (Money transfer process by IMPS) लेकिन इनमें जो सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है वो है बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करने वाला. इस तरीके में आपको जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है उसका अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड चाहिए होता है. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे आईएमपीएस के जरिये पैसा भेज सकते हैं.
– सबसे पहले अपना Net Banking लॉगिन कीजिये.
– इसके बाद Money/Fund Transfer के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
– इस पेज पर आपको Fund Transfer करने के कई तरीके मिलेंगे, जिसमें IMPS भी शामिल है. आप IMPS पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको उस व्यक्ति को एड करना होगा जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं.
– इसके लिए आपको उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और बैंक के नाम की जरूरत पड़ेगी.
– उस व्यक्ति को एड करने के 4 घंटे के बाद आप उस व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं.
– पैसा भेजने के लिए आपको वापस वहीं जाना होगा. और वहाँ जाकर राशि लिखनी होगी.
बस इस तरह आप अपने बैंक अकाउंट से IMPS के जरिये पैसा भेज सकते हैं. आपके द्वारा भेजा गया पैसा तुरंत ही उस व्यक्ति के अकाउंट में चला जाएगा.
IMPS Transaction Limit
IMPS के जरिये एक दिन में Transaction करने की लिमिट है. पहली बात तो ये ध्यान रखें कि आपको IMPS का इस्तेमाल कब करना है. IMPS का इस्तेमाल आपको तब करना चाहिए जब आपको किसी व्यक्ति को 1 लाख या उससे ज्यादा की राशि तुरंत ट्रांसफर करनी हो.
ऐसा इसलिए क्योंकि 1 लाख तक का मनी ट्रांसफर करने की सुविधा आपको UPI में मिल जाती है. UPI के जरिये आप तुरंत मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसलिए कम राशि के लिए IMPS करना सही नहीं है. IMPS करने पर बैंक आपसे चार्ज भी लेती है.
IMPS के जरिये कुछ दिनों पहले तक आप सिर्फ 2 लाख रुपये रोजाना Transaction कर सकते थे. लेकिन अब नियम बदल दिया गया है. अब आप रोजाना 5 लाख रुपये तक अपने अकाउंट से IMPS के जरिये ट्रांसफर कर सकते हैं.
IMPS Transaction Charges
IMPS के जरिये भेजे जाने वाले पैसों पर बैंक उस व्यक्ति से चार्ज लेती है जो पैसे भेज रहा है. यानी यदि आप किसी व्यक्ति को आईएमपीएस के जरिये पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपके अकाउंट से चार्ज के पैसे कटेंगे.
अब बात आती है कि आईएमपीएस के जरिये पैसा भेजने पर कितना चार्ज लगता है. आईएमपीएस पर लगने वाला चार्ज पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है. भारत में अलग-अलग बैंक द्वारा अलग-अलग चार्जेस वसूले जाते हैं.
जैसे आईसीआईसीआई बैंक 10 हजार रुपये भेजे जाने पर 3.5 रुपये और GST लेती है. 10 हजार से एक लाख तक राशि भेजे जाने पर 5 रुपये और जीएसटी लेती है. वहीं एक लाख से ज्यादा भेजे जाने पर 15 रुपये और जीएसटी लेती है.
दूसरी तरफ एचडीएफ़सी बैंक एक रुपये से एक लाख रुपये तक के लेनदेन पर 5 रुपये चार्ज करती है. एक लाख से ज्यादा राशि भेजे जाने पर 15 रुपये चार्ज करती है.
इन सभी के अलावा यदि आपका अकाउंट एसबीआई में है और आप NEFT, RTGS या IMPS का इस्तेमाल करते हैं तो वो आपसे कोई चार्ज नहीं लेते हैं.
आईएमपीएस के फायदे Advantages of IMPS
नेट बैंकिंग में यदि आप आईएमपीएस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं.
– आप किसी भी व्यक्ति को तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. न तो आपको पैसा भेजने का इंतज़ार करना पड़ेगा और न ही सामने वाले को पैसा रिसिव करने का इंतज़ार करना पड़ेगा.
– आईएमपीएस के जरिये पैसा भेजे जाने का प्रोसेस बहुत आसान है. इसके जरिये धोखाधड़ी होने के चांस भी कम होते हैं. जबकि यूपीआई के जरिये आजकल काफी ज्यादा धोखाधड़ी हो रही है.
– आईएमपीएस का इस्तेमाल आप साल के 365 दिन और 24 घंटे कर सकते हैं. इसमें चाहे बैंक की छुट्टी भी क्यों न हो, आप बिना किसी दिक्कत के पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
– इसमें पैसा गलत हाथों में नहीं जाता. आप पहले खुद सारी जानकारी वेरिफ़ाई करके उस व्यक्ति को एड करते हैं उसके बाद पैसा भेजते हैं. सामने वाला आपसे कोई जबर्दस्ती नहीं करता.
Bank Locker कैसे लें, क्या हैं बैंक लॉकर नियम?
SBI Doorstep Banking घर बैठे 9 सर्विस देती हैं SBI, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
घर बैठे चेक करें (Jan Dhan Bank Account Balance) जनधन बैंक खाता बैलेंस
भारत में होगा 10 बैंकों का विलय, खाताधारकों पर क्या असर होगा?
आईएमपीएस एक बहुत ही अच्छी सर्विस है मनी ट्रांसफर करने के लिए. आजकल इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है. कई लोग सैलरी बांटने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कई लोग सीधे पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.