iMobile Pay : UPI Payments के साथ Banking Service भी देगा ये एप

ICICI Bank App iMobile Pay Banking Services मोबाइल से Payments करने का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. यही कारण है कि भारत में Digital Payment का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. कई सारी कंपनियाँ भारत में सिर्फ डिजिटल पेमेंट एप पर ही अपना पैसा लगा रही है. वैसे तो मार्केट में कई सारी App Digital Payment करने के लिए मौजूद है लेकिन हाल ही में एक नई एप आई है जो डिजिटल पेमेंट को पूरी तरह बदलकर रखने वाली है. डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग से जुड़ी कई सारी सुविधाएं देने वाली इस एप का नाम iMobile Pay है. इसके क्या फीचर्स हैं और आपको इससे क्या फायदा होगा ये आपको जरूर जानना चाहिए.

आई मोबाइल पे क्या है? What Is iMobile Pay

आई मोबाइल पे एक ऐप है जिसे ICICI Bank ने लॉंच किया है. इसके जरिये आप डिजिटल पेमेंट तो कर ही सकते हैं साथ ही बैंकिंग से जुड़े हुए कई सारे काम आप अपने मोबाइल कि मदद से इस एप पर कर सकते हैं. ये एप अपने आप में एक बैंकिंग पैकेज है. इसमें जो सुविधाएं हैं वो अभी तक किसी पेमेंट एप में देखने को नहीं मिली है. इस एप को आप सीधे Play Store से Download और Install कर सकते हैं.

आई मोबाइल एप के फीचर्स Features of i Mobile App

आई मोबाइल एप में डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग से जुड़ी कई सारे फीचर्स हैं जो आपके बहुत काम के हैं.

– आप इसके जरिये किसी भी दुकान पर किसी भी UPI Code (Unified Payments Interface) को स्कैन कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं. मतलब आपको अलग-अलग यूपीआई कोड को स्कैन करने के लिए अलग-अलग एप को रखने की जरूरत नहीं है.

– आप इस एप के जरिये ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि भी कर सकते हैं.

– इस एप के जरिये आप ICICI Bank में Online Digital Saving Account ओपन कर सकते हैं.

– आप इस एप के जरिये ICICI Bank में Investment कर सकते हैं जैसे आप FD (Fixed Deposit) करवा सकते हैं.

– अगर आप को लोन की जरूरत है तो आप इस एप से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

– इस एप एक माध्यम से आप Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– इसके माध्यम से आप गिफ्ट कार्ड और Travel Card के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

– इसके माध्यम से आप किसी भी बैंक अकाउंट से अपने Wallet में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

– इसका सबसे खास फीचर Pay to Contact है जिसमें आप अपने कांटैक्ट में मौजूद लोगों को डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में पेमेंट कर सकते हैं यदि उनके मोबाइल नंबर उनके अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हैं .

– आप इस एक App में अपने कई सारे Bank Account को लिंक कर सकते हैं और उनसे बैंकिंग कर सकते हैं.

– इसकी मदद से आप पेट्रोल पंप, ग्रोसरी स्टोर, रेस्टोरेन्ट, मेडिकल, हॉस्पिटल, मल्टीप्लेक्स आदि में पेमेंट कर सकते हैं.

आई मोबाइल एप को कैसे उपयोग करें? How to use iPhone Mobile App?

इसे उपयोग करने का तरीका काफी आसान है. आप नीचे दिये गए तरीके को फॉलो करके इसे उपयोग कर सकते हैं.

– सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर iMobile Pay को सर्च करना है. आपका सामने आईसीआईसीआई बैंक का iMobile Pay App आ जाएगा. इसे आपको डाउनलोड करना है.

– Download करने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल करें और ओपन करें.

– ओपन करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालकर अपना अकाउंट बनाना है.

– मोबाइल नंबर डालने के बाद एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके आप आगे बढ़ सकते हैं.

– इसके बाद आपको 4 अंकों का एक Password बनाना होगा ताकि लॉगिन करते समय सुरक्षा बनी रहे. आप चाहे तो इसकी जगह अपने Fingerprint का उपयोग कर सकते हैं.

– इसके बाद इसका होमपेज आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इन्हें आप अपने हिसाब से उपयोग कर सकते हैं.

आई मोबाइल एप से क्या फायदा है? What is the Benefit of the iMobile App?

आप सोच रहे होंगे कि हमारे पास पहले से Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे ऐप इन्स्टाल हैं तो हम आई मोबाइल एप क्यों इन्स्टाल करें. दरअसल इसे इन्स्टाल करना और उपयोग करना पूरी तरह आपका फैसला है लेकिन आपको इसके फ़ायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए जिससे आपको ये पता चल पाये कि इसे क्यों उपयोग करना चाहिए.

1) आई मोबाइल एप वैसे तो ICICI Bank का ऐप है और काफी समय पहले से ये सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट होल्डर के लिए था लेकिन अब इसे किसी भी बैंक का Account Holder उपयोग कर सकता है और वो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकता है.

2) ये एप सिर्फ एक Digital Payment App नहीं है बल्कि एक Banking App है जिस पर आप अकाउंट खोल सकते हैं, लोन ले सकते हैं , निवेश कर सकते हैं, Credit Card पा सकते हैं. इस तरह के फायदे आपको अन्य डिजिटल Payment App में देखने को नहीं मिलते हैं.

3) इस एप की मदद से आप किसी भी जगह पर Online Payment कर सकते हैं. वहाँ चाहे किसी भी कंपनी या बैंक का QR Code क्यों न हो. आप इस एप की मदद से उसे स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं.

4) अगर आप किसी को सीधे उसके बैंक अकाउंट में Money Transfer करना चाहते हैं और उस व्यक्ति के पास यूपीआई संबन्धित किसी भी एप का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो आप उसे सीधे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं उसके बैंक अकाउंट नंबर और अन्य डीटेल के जरिये.

5) इसकी सबसे खास बात इसका ‘पे टू कांटैक्ट’ फीचर है जिसमें आप सिर्फ उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर के जरिये उसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उसका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके बाद ये एप अपने आप उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल को सर्च करके आपको बता देगा और आप उसे पेमेंट कर पाएंगे.

WhatsApp Payments से कैसे करे पैसा Transfer पूरी जानकारी

Google Pay पर Free में नहीं कर पाएंगे Payment, जानिए नए फीचर्स

Money Transfer और Payment करने के लिए Best Mobile App

NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?

आपने अभी तक कई सारे Payment App का इस्तेमाल किया होगा लेकिन इतने सारे फीचर आपको सिर्फ एक एप में नहीं देखने को मिले होंगे. अगर आप इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसी के साथ ही आप आईसीआईसीआई बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *