भारत में कई सारी सरकारी और प्राइवेट बैंक है. सरकारी बैंक में लोग एसबीआई को सबसे ज्यादा जानते हैं लेकिन इसके अलावा कुछ Scheduled Nationalized Bank हैं जो सरकारी बैंक ही कहलाते हैं. यदि आप इनमें जॉब करना चाहते हैं तो IBPS की ओर से बैंक क्लर्क भर्ती (Bank Clerk Recruitment 2021) जारी की गई है. आप इसमें हिस्सा लेकर कुछ चरणों को पार करके Nationalized Bank में Clerk की जॉब पा सकते हैं.
Contents
किन बैंक में मिलेगी नौकरी?
IBPS की ओर से जारी Clerk 2021 Recruitment में देश की कई nationalized बैंक हिस्सा ले रही हैं. इनमें Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Camera Bank, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas bank, Punjab national bank, Punjab and Sind Bank, UCO Bank, Union Bank of India शामिल हैं.
IBPS Clerk Notification 2021
IBPS की ओर से 7855 पदों पर क्लर्क वेकेन्सी जारी की गई है. IBPS एक चयन संस्था है जो देश के सभी Nationalized Bank में Staff की भर्ती करती है. IBPS का Full Form “Institute of Banking Personnel Selection” है. ये भर्ती देश के सभी राज्यों की बैंक के लिए है. इसमें देश के ग्रेजुएट युवा भाग ले सकते हैं.
IBPS Clerk 2021 Notification Download Here.
IBPS Clerk 2021 Eligibility
– इस भर्ती के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा भूटान, नेपाल समेत कुछ अन्य देश के नागरिकों के आवेदन भी स्वीकार्य हैं.
– आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2021 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. अतः आपका जन्म 2 जुलाई 1993 से लेकर 1 जुलाई 2001 के बीच होना चाहिए.
– आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर छूट भी दी गई है. जैसे एसटी और एससी के लिए 5 वर्ष, ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के लिए 3 वर्ष, दिव्यांग के लिए 10 वर्ष.
– शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
– उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए तथा इससे संबन्धित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए.
IBPS Clerk Selection Process
आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्लर्क भर्ती में चयनित होने के लिए आपको दो चरणों को पार करने पड़ेगा. ये दोनों चरण एक ऑनलाइन परीक्षा है.
1) IBPS Clerk Pre Exam
Pre एक Online Exam है जो Computer Based है. इसमें आपसे Objective Type Question पूछे जाते हैं. ये पूरा पेपर 1 घंटे का होता है. इसमें तीन सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सेक्शन के लिए 20 मिनट निर्धारित हैं.
Subject | Question | Marks | Time |
English Language | 30 | 30 | 20 Minutes |
Numerical Ability | 35 | 35 | 20 Minutes |
Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 Minutes |
इस पेपर में यदि आप किसी प्रश्न को सही करेंगे तो आपको 1 मार्क्स मिलेगा और यदि आप किसी प्रश्न को गलत करेंगे तो आपका 0.25 मार्क कट जाएगा.
2) IBPS Clerk Main Exam
IBPS Clerk का दूसरा चरण Main Exam कहलाता है. ये भी एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम है. लेकिन ये प्री एक्जाम से थोड़ा सा अलग है. इसमें भी Objective Type Question पूछे जाते हैं. ये पूरा पेपर 160 मिनट यानी 2 घंटे 40 मिनट का होता है. इसमें चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग टाइम और अंक निर्धारित हैं.
Subject | Question | marks | Time |
General/Financial Awareness | 50 | 50 | 35 Minutes |
General English | 40 | 40 | 35 Minutes |
Reasoning Ability & Computer Aptitude | 50 | 60 | 45 Minutes |
Quantitative Aptitude | 50 | 50 | 45 Minutes |
Total | 190 | 200 | 160 Minutes |
IBPS Clerk Exam Date 2021
क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने पर आपकी एक्जाम कब होगी, आपको फॉर्म कब तक भरना है इस बात की जानकारी भी आपको होनी चाहिए.
– IBPS Clerk 2021 Vacancy के लिए आप 7 अक्टूबर 2021 से 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
– IBPS Clerk 2021 Admit Card आप नवंबर-दिसंबर 2021 में Download कर सकते हैं.
– IBPS Clerk 2021 Pre Exam दिसंबर 2021 तक होने की संभावना है.
– IBPS Clerk 2021 Pre Exam Result दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आने की संभावना रहेगी.
– IBPS Clerk Main Exam जनवरी से फरवरी 2022 के बीच हो सकती है.
IBPS Clerk Exam Fees
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि आप ओबीसी, ईडबल्यूएस या जनरल कैटेगरी से हैं तो आपको 850 रुपये फीस देनी होगी. वहीं यदि आप एसटी या एससी से हैं तो आपको 175 रुपये फीस देनी होगी. इन पदों पर आप ऑनलाइन IBPS की official website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IBPS Clerk Syllabus
IBPS Clerk की Pre और main एक्जाम अलग-अलग होती है लेकिन दोनों में कुछ विषय एक जैसे ही होते हैं. इसलिए यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो इसके सिलेबस को समझना बेहद जरूरी है. इसकी दोनों परीक्षाओं में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. जो Quantitative Aptitude, Reasoning, English language, Computer और Banking Awareness है.
1) Quantitative aptitude Syllabus
Simplification. Mixture and Allegations. Simple and compound interest. Surds and indices. work and time. time and distance. Profit and loss. Mensuration. ratio and proportion. Number system. Series, Data Interpretation. Permutation and combination. Probability
2) Reasoning Syllabus
Logical reasoning, alphanumeric series, ranking, direction, alphabet test, data sufficiency, coded inequalities, seating arrangement, puzzle, tabulation, syllogism, blood relation, input output, coding-decoding
3) English language Syllabus
Reading Comprehension, cloze test, para jumbles, fill in the blanks, error spot, paragraph completion, Verbal ability, Word association, sentence improvement
4) Computer awareness Syllabus
Internet, Memory, Keyboard shortcut, computer abbreviations, MS office, Computer hardware, Operating system, Network, Computer fundamentals, terminologies.
5) Banking awareness Syllabus
current affairs. General knowledge. Financial awareness. banking and financial awareness. Static awareness.
बैंक में क्लर्क बनना है और प्री और मेन दोनों एक्जाम पार करना है तो आपको Quantitative Aptitude, Reasoning और English पर अपनी कमांड बहुत ही अच्छी करनी होगी. इसमें आपको काफी तेजी से प्रश्नों को हल करना होता है. अगर आप इसका प्री का ही कट ऑफ देखते हैं तो वो कई राज्यों के लिए 65 अंक से ऊपर रहा है.
Bank Clerk Preparation : बैंक में क्लर्क कैसे बनें, बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें?’
Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस
SBI Apprentices Notification: ग्रेजुएट हैं तो एसबीआई में हैं मौका, 15 हजार होगी सैलरी
इसमें आने वाले प्रश्नों के हिसाब से आपको 1 घंटे में इतने प्रश्न हल करने का समय नहीं मिलता है. लेकिन यदि आपकी इन प्रश्नों को हल करने की स्पीड अच्छी है तो यकीन मानिए आप 70 से भी ज्यादा स्कोर कर सकते हैं. प्री निकालने के लिए आपकी तीनों विषय पर पकड़ बहुत अच्छी होनी चाहिए. यदि आपका एक भी सबजेक्ट वीक है तो आप उस पर आज से ही काम करना शुरू कर दें.