HTML Kya hai? ये सवाल अधिकतर उन लोगों का होता है जो Programing Language को सीख रहे होते हैं या फिर Web Development सीख रहते होते हैं. HTML का सबसे ज्यादा उपयोग वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाने में किया जाता है. इसलिए जो लोग इन दोनों से संबन्धित कार्य करना चाहते हैं उन्हें HTML Kya Hai in Hindi की पूरी जानकारी होना चाहिए.
HTML क्या है? HTML Full Form क्या है? HTML Tag क्या होते हैं? HTML कैसे काम करता है? HTML के क्या फायदे हैं? आप HTML कैसे सीख सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.
Contents
HTML क्या है? Html kya hai in hindi
HTML एक प्रकार की कंप्यूटर भाषा है जिसका उपयोग Website & Web Application बनाने में किया जाता है. इसका उपयोग Web Page के Structure को Define करने के लिए किया जाता है.
HTML का Full Form Hypertext Markup Language होता है.
हम सभी को पता है कि कंप्यूटर सिर्फ 0 और 1 की भाषा समझता है. इसी तरह इन्टरनेट भी कोडिंग की भाषा समझता है. लेकिन जब हम किसी वेबसाइट या एप्लिकेशन को देखते हैं तो वो टेक्स्ट और ग्राफिक के रूप में हमें दिखाई देती है.
आपको कोई वेबसाइट कभी भी कोडिंग के रूप में नहीं दिखाई देती. अगर वो कोडिंग के रूप में दिखाई देने लगी तो अधिकतर लोग उसका मतलब ही नहीं समझ पाएंगे. तो HTML एक ऐसी Language है जो किसी भी Web Page के Structure को Define करती है.
मतलब वो इन्टरनेट को बताती है कि उस वेबपेज में कौन सी Heading है, कौन सा पैरा है, कौन सा फोटो है और कौन से टैग है? इन सभी चीजों को Define एचटीएमएल के द्वारा किया जाता है.
एचटीएमएल किसने बनाया (Who Invented HTML?)
HTML को बनाने की कहानी इन्टरनेट और वेब ब्राउज़र बनने के साथ शुरू होती है. इसे आप नीचे दिये गए पॉइंट के माध्यम से समझ सकते हैं.
-
साल 1989 में Tim Berners Lee ने World Wide Web यानी WWW का आविष्कार किया और इसके साथ ही उन्होंने Internet Based Hypertext System पर काम करना शुरू कर दिया.
-
साल 1990 में Tim Berners Lee ने HTML का आविष्कार किया और इसके साथ ही एक Web Browser और Server Software बनाया.
-
साल 1991 में इंटरनेट पर पहली बार HTML Tag नाम का एक Document Release किया गया जिसमें HTML के 18 Element के बारे में बताया गया.
-
इसके बाद साल 1993 में HTML 1.0 को रिलीज किया गया.
-
साल 1995 में HTML 2.0 को रिलीज किया गया था.
-
साल 1997 में HTML 3.0 को रिलीज किया गया जिसे W3C के द्वारा बनाया गया था.
-
साल 1997 के अंत में HTML 4.0 को रिलीज किया गया. इसे कई सालों तक इस्तेमाल किया गया. करीब 17 सालों तक HTML का कोई नया वर्जन नहीं लाया गया.
-
साल 2014 में HTML5 को लांच किया गया. इसमें कई सारे नए टैग को शामिल किया गया. ये एचटीएमएल वर्जन वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है.
HTML Tag क्या होते हैं? (What is HTML Tag?)
HTML का एक महत्वपूर्ण एलिमेंट HTML Tag है. ये अन्य टेक्स्ट से अलग होते हैं. HTML Tags एक तरह के Keyword होते हैं जो हर पेज पर एक जैसे होते हैं. इन्हें बंद ब्रैकेट <>के अंदर लिखा जाता है. Tags की मदद से हम अपनी वेबसाइट को एक नया लुक दे सकते हैं. हम उसमें Image, Table, Colours, Text का इस्तेमाल करके एक नया वेबपेज बना सकते हैं.
HTML में हजारो Tags होते हैं और हर Tag का काम अलग-अलग होता है. जब आप इसके बारे में गहराई से सीखते हैं तो आपको पता चलता है कि हर HTML Tag का क्या उपयोग है. जैसे
<H1> ये हेडिंग के लिए होता है.
<p> ये Paragraph के लिए होता है.
<b> ये टेक्स्ट को Bold करने के लिए होता है.
<i> ये टेक्स्ट को Italic करने के लिए होता है.
<u> ये text को Underline करने के लिए होता है.
<img> ये Image के लिए उपयोग होता है.
HTML कैसे काम करता है? (How HTML Works?)
आपकी पूरी वेबसाइट HTML Code के रूप में Internet Server पर store रहते हैं. जब आप उस वेबसाइट तक जाने के लिए उसका URL एड्रेस डालते हैं तो HTML फाइल सर्वर से आपके कंप्यूटर में आ जाती है. HTML फाइल को .HTML या .HTM के रूप में देखा जाता है. कोड में से सभी चीजों को स्कैन करके ये पूरे पेज के स्ट्रक्चर को समझता है और आपको बताता है.
असल में आपकी पूरी वेबसाइट HTML के कोड द्वारा ही बनाई जाती है. आप उसे CMS द्वारा उपयोग करते हैं इसलिए आपको कोडिंग नहीं करनी पड़ती है और आप जान नहीं पाते, लेकिन ये बैकग्राउंड में अपना काम करती रहती है.
HTML आपके और इंटरनेट के बीच एक मीडियम का कार्य करती है जो इंटरनेट को ये समझाती है कि आपने वेबसाइट को किस तरीके से बनाया है. कौन सी चीज कहाँ है ये इन्टरनेट HTML के माध्यम से ही समझता है.
HTML के फायदे (Benefits of HTML)
HTML के कई सारे फायदे होते हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
-
यह ओपन-सोर्स और बिलकुल फ्री है.
-
यह बहुत ही light-weight है.
-
यह search engine friendly है.
-
एचटीएमएल को सीखना बेहद आसान होता है.
-
एचटीएमएल की मदद से आप अपनी वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र पर एक्सेस कर सकते हैं.
-
एचटीएमएल के कोड को एडिट करना बहुत ही आसान होता है.
-
इसकी कोडिंग में बदलाव करने के लिए किसी अलग से सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती.
किसी वेबसाइट के HTML Code को कैसे देखें? (How to see HTML Code?)
किसी वेबसाइट पर आप गए हैं और उसका HTML Code देखना चाहते हैं तो बड़ी आसानी के साथ देख सकते हैं.
इसके लिए आपको उस वेबपेज पर जाना है.
इसके बाद अपने माउस से Right Click करना है.
इसके बाद सबसे नीचे आपको Inspect का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक बॉक्स में उस वेबसाइट का HTML Code दिखाई देने लग जाएगा.
HTML कैसे सीखें? (How to learn HTML?)
HTML को सीखने के लिए आप कोई भी Web Development का Course कर सकते हैं. Online और offline दोनों माध्यम में इसके कोर्स उपलब्ध है. इसके अलावा यूट्यूब पर हजारों विडियो हैं जिनसे आप HTML सीख सकते हैं. अगर आप एक Web Developer बनना चाहते हैं तो आपको HTML की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
HTML Kya hai? HTML कैसे काम करता है? इस बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे. यदि आप इसे सीखना चाहते हैं तो HTML Tag को अच्छी तरह सीखें. क्योंकि यही वो चीज है जो HTML में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है. आपको इसे अच्छे से सीखना चाहिए.
WordPress Website के लिए जरूरी और Best Wp Plugin
Web Designing क्या है Web Designing Course और करियर की जानकारी
jQuery क्या है इसका उपयोग कैसे करें
White Hat Jr Coding Classes क्या है, White Hat Jr में कौन से कोर्स हैं?