Touch Screen कैसे काम करती है, टच स्क्रीन कितने तरह की होती है?

फोन, घड़ी, कंप्यूटर, एटीएम हर जगह पर स्क्रीन का प्रयोग होता है ताकि हम उसके अंदर के फीचर का उपयोग कर सकें. आजकल टच स्क्रीन (Touch Screen) का सबसे ज्यादा चलन हो गया है. इसकी वजह ये है कि इसका उपयोग करना बेहद आसान होता है. हम सभी अपने दैनिक जीवन में कहीं न कहीं टच स्क्रीन का उपयोग करते हैं. टच स्क्रीन का उपयोग तो हम सभी करते हैं लेकिन इसके बारे में जानते काफी कम लोग हैं. कई लोगों को ये पता तक नहीं है कि टच स्क्रीन कैसे काम करती है? टच स्क्रीन कितने प्रकार की होती है? टच स्क्रीन के क्या फायदे हैं?

टच स्क्रीन क्या है? (What is Touch Screen?)

टच स्क्रीन के बारे में डिटेल में जानने से पहले हम ये जानते हैं कि टच स्क्रीन क्या होती है? सीधे शब्दों में ये स्क्रीन का एक प्रकार है जिसका उपयोग आप टच करके कर सकते हैं. इसे इस तरह से बनाया जाता है कि ये आपके शरीर की त्वचा के संपर्क में आने पर काम करती है. पुराने स्क्रीन में आप किसी कमांड को बटन के जरिये दिया करते थे लेकिन टच स्क्रीन ने बटन के काम को खत्म कर दिया. इसमें आप बटन का सारा काम खुद टच करके कर सकते हैं.

टच स्क्रीन का इतिहास (History of touch screen)

टच स्क्रीन के इतिहास की बात करें तो टच स्क्रीन बनाने का आइडिया सबसे पहले US के Royal Radar Establishment में काम करने वाले E A Johnson को आया था. उनके आइडिया के बाद टच स्क्रीन को लेकर काफी प्रयोग किए गए. फिर 70 के दशक में पहला टच स्क्रीन डेवलप किया गया. इसे Franc Beck और Bent Stumpe द्वारा डेवलप किया गया था जो CERN में इंजीनियर थे. साल 1973 में इसका उपयोग किया जाने लगा था. जानकारों का मानना है की पहली टच स्क्रीन कैपेसिटिव टाइप की थी जिसे हम वर्तमान में फोन में इस्तेमाल करते हैं.

टच स्क्रीन के प्रकार (Types of touch screen)

टच स्क्रीन का उपयोग हम सभी रोजाना करते हैं लेकिन ये नहीं जानते हैं की कौन से प्रकार की टच स्क्रीन हम इस्तेमाल कर रहे हैं. टच स्क्रीन कई प्रकार की होती है इसलिए इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

1. Resistive Touch Screen

इस तरह की टच स्क्रीन में बहुत सारी metallic layer का उपयोग किया जाता है. इसमें सबसे ऊपर वाली लेयर बहुत लचीली होती है जबकि अंदर वाली लेयर कठोर होती हैं. इस तरह की स्क्रीन में जब आप ज़ोर से दबाते हैं तभी ये काम करती हैं. पुराने टच फोन में आपने इस स्क्रीन का उपयोग किया है जिसमें आप ज़ोर से दबा-दबाकर टच स्क्रीन का उपयोग किया करते थे.

Resistive touch screen में सबसे नीचे वाली लेयर में करंट चल रहा होता है. जब आप इसे प्रेस करते हैं तो सेंसर ये पता लगा लेता है कि आपने किस जगह पर टच किया है. उसी के अनुरूप ये आपको रिजल्ट दे देता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको टच को ज़ोर से दबाने की जरूरत होती है.

2. Capacitive touch screen

वर्तमान में सबसे लोकप्रिय टच टेक्नोलॉजी है. ये Electrostatic के सिद्धान्त पर काम करती है. आज के समय में कई तरह की Capacitive touch screen आ रही हैं जो डिवाइस के अनुरूप थोड़ी बदलती रहती है. लेकिन इनकी कार्यप्रणाली समान ही रहती है. इनकी स्क्रीन दो भागों में बटी रहती है. लम्बवत लाइन को Driving Line और Horizontal line को Sensor line कहा जाता है. ये वहीं काम करती हैं जहां विद्युत चालकता होती है.

3. Infrared touch screen

ये तकनीक अवरक्त प्रकाश के रुकावट पर आधारित होती है. पैनल में अवरक्त एलईडी और फोटो ट्रांजिस्टर की मदद से ये काम करता है.

4. Acoustic Wave touch screen

इस तकनीक में ध्वनि तरंगों का उपयोग किया जाता है. ये तकनीक काँच के पैनल के माध्यम से ध्वनि तरंगे भेजने पर आधारित है.

टच स्क्रीन कैसे काम करती है? (How touch screen works?)

आजकल लगभग सभी डिवाइस में टच स्क्रीन का उपयोग होने लगा है. जैसे स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, एटीएम, टैबलेट, लैपटॉप, कार डिस्प्ले आदि. टच स्क्रीन के काम करने का तरीका बेहद आसान होता है. टच स्क्रीन में ऊपर की तरफ Electrically Conductive layer लगी होती है जो मुख्य स्क्रीन से जुड़ी होती है. इस पर जब आप टच करते हैं तो अंदर मौजूद electric current की मदद से डिवाइस ये जान जाती है कि आपने किस चीज पर प्रेस किया है. इस करंट को काम करने के लिए आपके शरीर की विद्युत चालकता की आवश्यकता होती है. अगर आप इस पर सिर्फ प्लास्टिक से टच करेंगे तो ये काम नहीं करेगी.

टच स्क्रीन को कैसे उपयोग कर सकते हैं? (How to use touch screen?)

टच स्क्रीन को हम सभी टच करके उपयोग करते हैं लेकिन इसके और भी कई जेश्चर होते हैं जिनकी मदद से आप टचस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप टच स्क्रीन को अच्छे ढंग से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

Tap

आप टच स्क्रीन पर सिर्फ एक बार क्लिक करके कोई भी एप खोल सकते हैं. इसमें किसी भी फंक्शन को शुरू करने या किसी एप को स्टार्ट करने के लिए आपको tap ही करना होता है. इसकी मदद से कई सारे काम एक टच स्क्रीन पर किए जा सकते हैं.

Double Tap

आपकी डिवाइस में कई सारे फंक्शन ऐसे होते हैं जिनके लिए डबल टैप की जरूरत होती है. जैसे कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन करने के लिए उस पर माऊस से डबल क्लिक करना होता है.

Touch & Hold

अगर आप अपने स्मार्टफोन मे किसी एप को या किसी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना चाहते हैं तो आपको उसे थोड़ी देर टच करके रखना पद सकता है. ऐसा करने से आप टेक्स्ट भी सिलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह से कई सारे काम टच स्क्रीन पर touch & hold से भी होते हैं.

Drag

अगर आप अपनी डिवाइस की स्क्रीन को स्क्रोल करना चाहते हैं या फिर किसी ऑब्जेक्ट को मूव करना चाहते हैं तो आपको Drag करना होगा. यानि आपको अपनी उंगलियों को स्क्रीन पर drag करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आप इस तरह के फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Swipe

टच स्क्रीन पर swipe काफी कॉमन फीचर है क्योंकि इसी की मदद से है हम अपने स्मार्टफोन के फोटो को देख पाते है, दूसरे फोटो को स्क्रीन पर ला पाते हैं. वैसे स्वाइप से और भी कई सारे काम होते हैं जो आपकी डिवाइस पर निर्भर करते हैं.

Pinch

स्क्रीन को zoom in और zoom out करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको स्क्रीन पर एक साथ दो उँगलियों का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Website का पूरा Screenshot कैसे लें, स्क्रीनशॉट के Extension

इस App से स्क्रीन पर उंगली घुमाते ही कमा सकते है पैसा

Smartphone के लिए Best 7 Screen Recorder कौन से हैं?

टच स्क्रीन की वजह से तकनीक में काफी बदलाव आया है. आज के समय में टच स्क्रीन ने बटन और कीबोर्ड की जरूरत को खत्म कर दिया है. आने वाले समय में सभी डिवाइस से बटन पूरी तरह गायब हो सकते हैं क्योंकि तब तक टच स्क्रीन को बहुत ज्यादा एडवांस कर दिया जाएगा.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *