अलग अलग जगह घूमना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन नए रास्तों पर खो जाने का डर भी हमेशा होता है। हालांकि मोबाइल में नेवीगेशन की वजह से लोगों को बेहद फायदा हुआ है लेकिन इसके उपयोग के लिए जरूरी है कि आपके फोन में इंटरनेट सेवा एक्टिव हो। भारत में आज भी कई ऐसे स्थान हैं जहां मोबाइल नेटवर्क तक नहीं मिलता तो मोबाइल पर इंटरनेट सेवा कैसे चलेगी। परंतु इसका भी उपाए है। आपऑफलाइन गूगल मैप का सहरा ले सकते हैं। इसमें बिना इंटरनेट सेवा के भी आप मैप और नेवीगेशन का उपयोग कर सकते हैं।
जी हां, ऑफलाइन गूगल मैप सेवा आपके लिए बेहद ही फायदेमंद है। आज ज्यादातर लोगों के पास एंड्रायड स्मार्टफोन है और इसमें Google Map Application पहले से इंट्रीग्रेटेड होता है। ऐसे में बस आपको ऑफलाइन मैप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इसके माध्यम से आप कहीं हों बिना सिम के भी गूगल मैप और नेवीगेशन का उपयोग कर सकते है।
Google Maps को बिना इंटरनेट ऐसे करें ऑफलाइन
गूगल मैप में ऑफलाइन डाउनलोड का तरीका बेहद ही आसान है। हालांकि इसे सेटिंग में ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे तो नहीं मिलेगा। गूगल मैप को offline download करने के लिए :
स्टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल मैप के सर्च में जाना है।
स्टेप 2: सर्च में जाकर सबसे पहले आप उस स्थान का नाम लिखकर सर्च करें जिसका मैप आपको डाउनलोड करना है। जैसे— यदि जयपुर का मैप ऑफलाइन में डाउनलोड करना है तो जयपुर लिख कर सर्च बटन को प्रेस करें।
स्टेप 3: अब एक बार जब शहर का मैप सामने आ जाए तो आप फिर से सर्च में जाएं और वहां ओके मैप्स (ok maps) लिखें।
स्टेप 4: ओके मैप्स (ok maps) लिखकर सर्च करते ही नीचे सेव का विकल्प आ जाता है। आप उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: सेव आप्शन प्रेस करते ही आपसे पूछा जाएगा कि किस नाम से मैप को सेव करना चाहते हैं। नाम डालकर सेव करते ही उस शहर का मैप ऑफलाइन में सेव हो जाता है।
ऑफलाइन मैप का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है लेकिन मैप को ऑफलाइन में डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट जरूरी है। वहीं गूगल मैप में आप एक बार में 50×50
किलोमीटर क्षेत्र का ही मैप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह मैप बेहद ही हल्का होता है और आसानी से सेव हो जाता है।
Google Maps को Live Traffic का हाल कैसे पता चलता है?
इस तरह Google से अपनी History Delete करे