आप जो Smartphone का इस्तेमाल कर रहे है क्या वह पुरी तरह से सुरक्षित है. यह सभी phone IOS Windows Operating System पर चलते है. लेकिन क्या इन phone को जब आप Lock करते है तो क्या आप पूरी तरह से बेफिक्र हो जाते है की आप का phone पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है. क्या आप जो अपने phone में Lock लगाते है चाहे वह PIN code swipe pattern क्या वह पूरी तरह सुरक्षित है.
आपके द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले यह Device smart phone android,या फिर tablet कोई सा भी Device पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. इनकी सुरक्षा के लिए खुद Company ही कोशिश कर रही है की किस तरह हम इन्हे सुरक्षित रख सकते है.
Pin Code :
अपने Smartphone को Secure करने का सबसे पहला Option Pin Code होता है जिसकी सहायता से हम अपने Smartphone को सुरक्षित रखने का प्रयास करते है. लेकिन शायद आप जानते नहीं है की यदि आपका Smartphone चोरी हो जाये या फिर घूम जाये तो आपके Smartphone का Pin Code खोलने के लिए किसी को ज्यादा समय नहीं लगेगा.
Pin Code Numbers :
यदि आप अपने Smartphone में चार अंको का पिन लेते है तो आपके द्वारा बनाये गए पिन करीब दस हजार पिन सबन सकते है जिसे कोई भी बड़ी आसानी से खोल सकता है. यदि आप 6 Numbers Pin Code लेते है तो 6 Numbers से करीब 10 लाख अलग Pin Code बन सकते है.
क्या करे :
अपने Smartphone की सुरक्षा के साथ हमें यदि अपना Data गलत हाथो में जाने से बचाने के लिए हमें अपने Smartphone पर इस तरह Settings करनी आवशयक है जैसे यदि कोई आपका Smartphone के Lock खोलने की कोशिश करता है तो यदि वह 4 या 5 बार गलत Pin code डालता है तो आपके Smartphone का Data स्वतः ही Delete हो जाये.
App Lock Setting: स्मार्टफोन में App Lock कैसे करें?