सबसे पॉपुलर Whatsapp Messenger में कुछ दिनों पहले Touch Fingerprint Sensor रोल आउट किया था Feature Android User के लिए शुरू कर दिया अब एंड्रॉयड यूज़ अभी Whatsapp के इस फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर सकते हैं हालांकि फीचर आपकी Whatsapp Mobile Application सुरक्षित करता है Chat Open करने के लिए अलग से फिंगरप्रिंट ऑप्शन नहीं दिया गया
व्हाट्सएप मैसेंजर पर Fingerprint जुड़ने के बाद आपका चैट डाटा और भी सुरक्षित हो जाएगा इनेबल करने के बाद व्हाट्सएप कोई और नहीं देख सकता ना कोई ओपन कर सकता है आइए आगे जानते हैं व्हाट्सएप मोबाइल एप्लीकेशन में फिंगरप्रिंट कैसे जोड़े फिंगरप्रिंट की Setting कैसे करें और आप उसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
-> Whatsapp मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें.
->सबसे टॉप पर आपको 3dot दिखाई देंगे जिसे हम मीनू भी कहते हैं वहां पर आपको कहीं Option दिखाई देंगे.
->Setting Option में जाएं इसके बाद Account पर क्लिक करें.
->Account के बाद आपको Privacy ऑप्शन दिखाई देगा.
->Privacy ऑप्शन में जाने के बाद सबसे लास्ट में आपको Fingerprint का Option मिलेगा जो डिफॉल्ट में Disable दिखाई देगा जिससे आपको Enable करना होगा.
->Enable करने के लिए क्लिक करें और अपना Fingerprint Set करें और कंफर्म करें.
->Fingerprint Sensor कंफर्म करने के बाद के Whatsapp App का जान Feature Start हो जाएगा.
यहां पर आपको 3 Option मिलेंगे Lock का टाइम सेट कर सकते हैं. आपको 1 Minute ,30 Minute और तत्काल के लिए उपलब्ध होगा.अपनी सुविधा के अनुसार Unlock Time आप डिसाइड कर सकते हैं. अगली बार जब भी आप Whatsapp का उपयोग करेंगे तो फिंगरप्रिंट ऑप्शन मांगेगा बिना फिंगरप्रिंट के आप Mobile App का उपयोग नहीं कर सकेंगे.व्हाट्सएप टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए यहां क्लिक करें
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
नंबर शेयर किए बिना कैसे चलाएं WhatsApp
Ranking Feature के साथ दिखाएगा आपके दोस्तो का Whatsapp Status
WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव
Whatsapp Personal Photo का Sticker Kaise Banaye
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover