Social Media आज के Digital जमाने के हिसाब से अपनी बातो को लोगों तक पहुँचाने का बहुत ही Popular तरीका बन चुका है सिर्फ इतना ही नही बल्कि Social Media Platform आज जानकारियों को पाने और मनोरंजन का भी विशेष स्त्रोत बन चूका है और आज की Young Generation की तो जैसे जान ही इनमे बसी हुई है और सच में अब तो इनकी इतनी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लेकिन जितनी भी अच्छी चीज़े होती है ,कहीं-न-कहीं उनमे कुछ खामियां ही होती है ऐसा ही Social Networking के साथ भी है जितना इनसे फायदा है आज लगभग इनसे खतरा भी बराबर का है जैसे की Social Media Account से Data Leak , Hacking , Password Copying, या Third Party Sources का खतरा.
अक्सर हम सुनते है के किसी का Account Hack हो जाता है जिससे उन्हें काफी दिक्कते भी आती है आज हम आपको कुछ ऐसे ही Tips के बारे में बताने जा रहे है ,जिससे आप आपने Social Media Account को Hack होने से बचा सकते है बता दे के आपकी कुछ छोटी गलतियों के कारण ही आपका Account Hack होता हैतो चलिए हम आपको वो 5 गलतियाँ बताते है जो आप अक्सर करते है , जिनकी वजह से आपके Social Media Account पर Hacking का खतरा बढ़ जाता है.
Remember Password का Option डाल सकता है परेशानी में
आप अक्सर ही देखते होंगे के जब भी आप किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर से आपने कोई भी Account पहली बार Login करते हैं तो ऐसे मे System आपको Remember Password के एक Option देता है। जल्दी में शायद हम उसपर Click भी क्र देते है जो हमे भूलकर भी नही करना चाहिए क्यूंकि ऐसे में आपका Password और Username दोनों ही System में Save हो जाते है ऐसे में अगर आप अपने Account को Logout भी कर देते है तो भी कोई और ज उस System को Access करता है तो वो Remembered Passwords में जाकर आपका Password और Username दोनों ही जान सकता है.
गूगल पर सेफ रहने के लिए करिए Security Check
Clear करे Browser History
अक्सर जब हम बाहर होते है तो कभी दूसरों का System भी Use कर लेते है लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे के जब भी आप किसी दूसरे का System इस्तेमाल करे तो उसका Browser History पर जाकर उसे Clear जरुर क्र दे क्यूंकि इसके बाद आपकी सारी जानकारी उस System से Delete हो जाएगी और आपका Account Safe रहेगा
Phone बेचने या किसी को देने से पहले जरुर करे Factory Reset.
अक्सर लोग अपना Phone किसी को बेचते है या देते है तो सिर्फ आपने SIM और Memory Card निकल लेते है जो की काफी नही है अपना Phone किसी को देते वक्त पहले सारे Social Media Apps में से अपना Account Logout जरुर से क्र दे और फिर Apps को भी Delete कर दे इसके बाद आपने Phone आप Factory Reset करके ही किसी को दे ऐसे में आपका Account Safe रहेगा.
14 साल की लड़की ने बनाया 6 अंको का पासवर्ड जिसे हैकर्स भी नही कर सकता हैक
Unknown Links पर न करें Click
Facebook, Whatsapp या फिर Message पर हमे अक्सर ऐसे Links मिलते है जिनपर Click करने से Rewards Gain करने का Offer रहता है ये Cashbacks का Offer रहता है एसे में आप इन Links पर कतई Click न करे इन लिंक पर कभी क्लिक न करें क्योंकि इन Links में Virus ये Bugs हो सकते है जो आपके सोशल Media Account को Hack क्र सकते है.
Third Party Resources को न दें Password
अगर कोई Third Party Resource आपसे आपका Username या Password मांगता है तो उसे बिलकुल न दे क्योंकि आपका Account इससे भी Hack हो सकता है.
क्या आप भी खेलते है Candy Crush और Ludo गेम!
Data Leak होने से बचाने के लिये बड़े काम के हैं, ये 4 Security Apps, आज ही करें डाउनलोड
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
CURRICULAR ACTIVITIES FOR STUDENT’S DEVELOPMENT