आज के जमाने में हर व्यक्ति Business करना चाहता है लेकिन बिजनेस करने में तो पैसा लगता है. और व्यक्ति जैसे-तैसे पैसा जुटा भी ले तो उसे सही जगह नहीं मिलती जहां पर वो Business कर सके. वैसे आप अपने बिजनेस को Online भी शुरू कर सकते हैं. ( How to open online selling website) आप ऑनलाइन अपनी वेबसाइट बनाकर अपने प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं या फिर किसी और की वेबसाइट पर अपने प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं. इन दोनों ही तरीकों के बारे में आपको यहाँ जानने को मिलेगा.
Amazon Ke Sath Business Kaise Kare अमेज़न पर Product List कैसे होते हैं?
Contents
आप किस चीज का बिजनेस करना चाहते हैं?
सबसे पहले तो ये तय करें की आप किस चीज का बिजनेस करना चाहते हैं और क्या उसे Online करना संभव है. अगर हाँ तो आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे करना है ये सीखने के लिए तैयार हो जाएँ.
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करना है इसके लिए ये तय करें की आप किस चीज का Business करने वाले हैं. जैसे आप किसी प्रॉडक्ट को बनाते हैं और आप चाह रहे हैं की लोग उसे खरीदें, या फिर आप किसी सप्लायर से वो चीज ले रहे हैं और उसे बेचना चाहते हैं. इन्हीं सारी चीजों का प्लान बनाए. अपनी हर उस चीज की लिस्ट बनाएँ जो आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं. (Online Ecommerce Store Open) अगर ज्यादा प्रॉडक्ट आपके पास हैं तो उन्हें कैटेगरी में बांटे. हर प्रॉडक्ट की लिस्ट जरूर बनाएँ.
Product को कस्टमर तक कैसे पहुंचाएंगे?
अब मान लेते हैं की आपने कोई अपनी Online Website Or App चालू कर दी अब उसके बाद आप उस प्रॉडक्ट को कस्टमर तक कैसे और कितने दिन में पहुंचाएंगे इसके बारे में प्लान बनाए. आप जहां रह रहे हैं वहाँ पर Shipping & Delivery की क्या सुविधाएं है, शिपिंग चार्ज क्या हैं, इन सभी बातों की जानकारी को इकट्ठा करें ताकि आप इन सभी जानकारी को मिलाकर अपना Price फाइनल करें और उसे वेबसाइट पर डाल सकें. इससे आपको पता रहेगा की आप उस प्रॉडक्ट को कैसे, कब और कितने खर्च में अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं.
प्रॉडक्ट रखने के लिए जगह
आप जिन प्रॉडक्ट को बेचने जा रहे हैं उनका स्टॉक भी आपको रखना पड़ेगा तो आप उसे कहाँ रखेंगे. इस बात की भी आपको योजना बनानी पड़ेगी. आप इसके लिए या तो कोई वेयर हाउस किराए पर ले सकते हैं या फिर कोई भी सुरक्षित जगह खरीद सकते हैं. यदि आप कम प्रॉडक्ट के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें की यदि डिमांड बड़ी तो आप कहाँ से वो प्रॉडक्ट लाएँगे और उन्हें कस्टमर तक पहुंचाएंगे.
Product कीमत तय करें
किसी भी प्रॉडक्ट को बेचने के लिए दो ही चीजे महत्वपूर्ण होती हैं. एक तो उसकी कीमत और दूसरी उसकी क्वालिटी. आजकल लोग कीमत नहीं गुणवत्ता देखते हैं इस बात को हम सभी जानते हैं. कोई भी व्यक्ति चाहे पैसे वाला हो या गरीब हो हर व्यक्ति को क्वालिटी चाहिए. ऐसे में यदि आप Online Business Start करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने प्रॉडक्ट को छोटे तौर पर मार्केट में उतार कर देखें. जानने की कोशिश करें की लोग उसे पसंद कर रहे है या नहीं. आपने प्रॉडक्ट की जो कीमत रखी है उसमें ग्राहक खुश है या नहीं. अगर आपसे कम कीमत में कोई और कंपनी वही प्रॉडक्ट अच्छी क्वालिटी में बेच रही है तो उसका भी ध्यान रखें. इन सभी आधार पर आप अपने प्रॉडक्ट की कीमत को तय करें.
बिजनेस प्लान बनाएं Create a Business Plan
अपने ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने बिजनेस के प्लान को तैयार करें. आप कैसे अपने प्रॉडक्ट को बनाएँगे, कैसे उसे कस्टमर तक पहुंचाएंगे. अपने बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आएगा. कितने कर्मचारी लगेंगे उन्हें कितना वेतन देना पड़ेगा.
ऑनलाइन स्टोर बनाएं Create Online Store
How to Open Online Selling Website बताई गई सारी प्लानिंग करने के बाद बारी आती है अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने की. कोई भी बिजनेस ऑनलाइन करने के लिए तीन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
1) Domain : डोमेन आपकी वेबसाइट का URL मतलब ऑनलाइन एड्रेस होता है. यानि ये आपकी वैबसाइट का नाम होता है जिसे Internet पर Search करके कोई कस्टमर आप तक पहुंचेगा. उदाहरण के रूप में Flipkart का डोमेन है www.flipkart.com इसी तरह आपको भी अपना डोमेन खरीदना होगा. Domain ऐसा होना चाहिए जो छोटा हो और लोगों को आसानी से याद भी हो जाए. (Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website) इस तरह के डोमेन को आप खरीद सकते हैं. डोमेन खरीदने के लिए आप Godaddy जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आप Domain Name कैसे खरीदें, Low Price में डोमैन खरीदने का तरीका? ) कम कीमत में डोमेन खरीद सकते हैं.
2) Hosting : डोमेन खरीदने के बाद बारी आती है होस्टिंग की. Hosting खरीदने से पहले आप ये समझ लें की होस्टिंग होती क्या है? होस्टिंग इन्टरनेट पर एक तरह की जगह होती है जहां पर आपकी वैबसाइट की सारी जानकारी इकट्ठी होती रहती है. जिस तरह आप कोई बिजनेस करते हैं तो अपने Product को बेचने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह होस्टिंग भी एक दुकान होती है जहां पर आपके सभी प्रॉडक्ट की जानकारी इकट्ठी रहती है. (Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?) होस्टिंग को भी आप अपने हिसाब से ऑनलाइन किसी भी कंपनी से खरीद सकते हैं.
3) Website: तीसरी और सबसे जरूरी चीज है वेबसाइट. डोमेन और होस्टिंग दोनों का ही उपयोग करने के लिए आपको वेबसाइट की जरूरत होती है. Website के बारे में तो आप सभी जानते ही है. आप जो प्रॉडक्ट बेचना चाहते हैं उन्हें Display करने वाले पेजों को वेबसाइट कहा जाता है. इसमें कई सारे पेज होते हैं. वेबसाइट को आप चाहे तो खुद बना सकते हैं यदि आप कोडिंग Coding जानते हैं तो. नहीं तो आप किसी Web Developer द्वारा इसे बनवा सकते हैं.
Payment Method को जाने
अगर आपने किसी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग की है तो आप जानते होंगे की उनमें तमाम तरह के पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. आप उन्हें Net Banking, Credit Card, Debit Card आदि के माध्यम से पेमेंट कर पाते हैं. (Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे) इन सभी पेमेंट मेथड को जाने और अपनी वेबसाइट में इनका इस्तेमाल करें.
Promotion कैसे करें?
आज के जमाने में जो दिखता है वही बिकता है इस बात को सभी जानते हैं. आज सिर्फ वेबसाइट बना लेने से, उस पर प्रॉडक्ट की लिस्टिंग करने से प्रॉडक्ट नहीं बिकते बल्कि आपको उनका Promotion भी करना होता है. आप जितना प्रमोशन करेंगे लोग आपको उतना जानेंगे. (Business Promotion कैसे करे, कैसे बनाएं Brand image) आप अपना प्रमोशन Graphic के माध्यम से Social Media जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर कर सकते हैं. यदि आप विडियो के माध्यम से करना चाहते हैं वो आप Youtube पर अपने विज्ञापन को दिखा सकते हैं.
स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ
Udaan Wholesale App क्या है? Udaan App कैसे इस्तेमाल करें?
खुद का Business कम खर्च (Low Budget) के साथ कैसे शुरू करें?
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
जिस तरह Flipkart-Amazon दिखाते हैं. इसके अलावा यदि आप सीधे अपनी Website पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आप Google Ads की मदद लेकर अपने विज्ञापन दूसरों की वेबसाइट पर दिखा सकते हैं. इससे आपकी वेबसाइट की काफी ब्रांडिंग होगी. काफी सारे कस्टमर आएंगे और चीजों को खरीदेंगे.
बहुत अच्छा सजेशन और ज्ञान दिया है ।इससे बहुत से लोगों को मदद मिलेगी ।
कृपया मेरे ब्लॉग पर आयें पढ़ें और ऐसा ही एक कमेन्ट दें
बहुत बढ़िया जानकारी