Aadhar Card Center कैसे खोलें, आधार कार्ड सेंटर की परीक्षा?

आधार कार्ड में अपना नाम और पता बदलवाने के लिए आपने काफी मेहनत की होगी क्योंकि इसके लिए आपने आधार केंद्र को ढूंढा होगा और फिर वहाँ नंबर लगा कर आपने इंतज़ार किया होगा. इसके बाद आपका Aadhar Card अपडेट हुआ होगा. वैसे कभी आपने सोचा की ये आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले (How to open aadhar Card Center) जाते हैं? क्या आप भी आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं? आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें? दरअसल आप चाहे तो आप भी आधार कार्ड सेंटर खोलकर अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं. आधार कार्ड के एक बार के अपडेट करने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है. इस हिसाब से आप दिन भर में काफी सारी कमाई कर सकते हैं.

आधार कार्ड सेंटर क्या होते हैं? What are Aadhaar Card Centers

आधार कार्ड सेंटर वो सेंटर होते हैं जहां पर आप नए आधार कार्ड बनवा सकते हैं और पुराने आधार कार्ड में कोई गलती होने पर सही करवा सकते हैं. इसके अलावा यदि आप आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना चाहते हैं तो उसे भी यहीं से करवा सकते हैं. Aadhar Card में सुधार करवाने के लिए कई बार आपको काफी दूर जाना पड़ता है और वहाँ जाकर भी लंबी लाइन में लगना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके क्षेत्र में इसकी ज्यादा जरूरत है तो आप खुद आधार सेंटर खोल सकते हैं.

आधार कार्ड सेंटर के कार्य Aadhar Card Center Work

आधार कार्ड सेंटर के निम्न कार्य होते हैं

– नया आधार कार्ड बनाना.

– आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक करना. (Change Name in Aadhar Card)

– आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक करना.(Change address in Aadhar Card)

– आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत है तो उसे सही करना. (Change Date Of Birth in Aadhar Card)

– अगर फोटो साफ नहीं है तो आप उसे भी यहीं से साफ और दूसरी फोटो लगवा सकते हैं. (Change/Update Photo in Aadhaar Card)

– आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना. (Mobile Number Update)

– ईमेल आईडी अपडेट करवाना. (Email id Update)

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें? How to open Aadhar Card Center?

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर के लाइसेन्स की जरूरत होती है. इस लाइसेन्स को बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है और उसके बाद आपकी एक एक्जाम होती है. इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर का लाइसेन्स दिया जाता है. आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्लाई करने का निम्न तरीका है.

– सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाएँ. यहाँ पर आप Create New User पर क्लिक करें.

– यहाँ पर जब आप Create New User पर क्लिक करेंगे तो आपसे XML File अपलोड करने और Share Code enter करने के लिए कहा जाएगा.

– XML File और Share Code के लिए आप आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर अपना offline e aadhar डाउनलोड करें. यहाँ से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों डाउनलोड हो जाएंगे. इनका उपयोग आपके ऊपर बताई गई जगह पर करना है.

– इसके बाद एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी है. इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगे. इनसे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.

– इस वेबसाइट पर जब आप लॉगिन करेंगे तो आपको शुरुवात में कुछ निर्देश दिखाई देंगे. इन्हें पढ़ने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक फोरम आएगा जिसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरें. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है.

– अब आपको प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आराम से देखें की आपने फॉर्म में जो जानकारी दी है वो पूरी तरह सही है या नहीं है. अंत में Declaration Box पर टिक लगाकर Proceed to submit form पर क्लिक करें. यहाँ तक आपकी आधी प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

– इतना सब करने के बाद आपको पेमेंट करना पड़ता है. पेमेंट करने के बाद Site के Menu में जाये और पेमेंट पर क्लिक करें. अब अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें. इसके बाद नीचे दिये हुए Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करें. यहाँ से आपको चालान की रसीद डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा.

– अब आपने फॉर्म में जो बैंक सिलेक्ट किया है उस बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाना है और चालान की रसीद के साथ फीस जमा करनी है. इसमें बैंक की तरफ से आपको एक रसीद दी जाएगी उसे संभाल कर रखें. अब फिर से वेबसाइट पर आयें और पेमेंट में डिटेल्स को भरें.

इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. अब आप 24 से 36 घंटे इंतज़ार करें. इसके बाद आप वापस वेबसाइट में लॉगिन करें. अब Book Center पर क्लिक करें. यहाँ पर अपना नजदीकी कोई सेंटर चुने. इस सेंटर पर आपको आधार Exam देनी है. इसके साथ ही आपको तारीख और समय को सिलेक्ट करना है और फॉर्म को सबमिट करना है. इसके बाद आपको थोड़े समय के बाद admit card मिल जाएगा. इस admit card को डाउनलोड करके प्रिंट करें.

अब आपने जिस तारीख और समय को एक्जाम के लिए चुना है. उस तारीख और समय पर आधार सेंटर एक्जाम देने पहुंचे. वहाँ पर अपना admit card ले जाना न भूलें. आधार सेंटर एक्जाम 10 मिनट का होता है जिसमें काफी आसान सवाल पूछे जाते हैं. आप आसानी से ये परीक्षा पास कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको आधार कार्ड तथा इससे जुड़ी जानकारी होना चाहिए. आप चाहे तो इसकी तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

आधार सेंटर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न का अध्ययन करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें.

https://uidai.gov.in/ecosystem/training-testing-certification-ecosystem.html

इस लिंक पर आपको भिन्न-भिन्न तरह की आधार एक्जाम के प्रश्न देखने को मिलेंगे. आप इन्हें किसी भी भाषा में Download करके पढ़ सकते हैं तथा याद कर सकते हैं. अगर आप इसकी एक्जाम में पास होना चाहते हैं तो एक बार इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें. ये आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

अब तो आप जान गए होंगे की आप खुद आधार सेंटर कैसे खोल सकते हैं. आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको परीक्षा तो देनी ही है लेकिन इसके लिए आपके पास पर्याप्त सेटअप भी होना चाहिए जिसकी मदद से आप आधार कार्ड सेंटर को चला सकें. इसलिए इसका आवेदन करने से पहले सेटअप का इंटेजम भी जरूर करें.

Aadhaar SMS Service : एसएमएस के जरिये आधार कार्ड में बदलाव कैसे करें?

आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी

जाने कहाँ-कहाँ उपयोग किया गया आपका आधार कार्ड

Online Check करे की आपका Bank Account आधार कार्ड से लिंक है या नहीं

आधार कार्ड को lock और Unlock करने के लिए कीजिए ये काम

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

  1. आधार कार्ड सेण्टर खोलने का मौका सरकार खुद दे रही है, सबको इस मौके का फायदा जरुर उठाना चाहिए. आधार कार्ड केंद्र आज के समय हर जगह खुल रहे है, और ये बहुत जरुरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *