अपने स्मार्टफोन में Whatsapp का उपयोग हम सभी करते हैं. इसकी एक खास वजह ये है कि इस पर बड़ी आसानी से चैट, विडियो कॉलिंग, Audio कॉलिंग, फ़ाइल ट्रांसफर, पेमेंट ट्रांसफर हो जाता है. Whatsapp में काफी कमाल के फीचर्स हैं जिनके लिए हम इनका उपयोग करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आप एक साथ दो जगह पर एक ही व्हाट्सएप को चला पाये. अगर ऐसा हो जाए तो आप एक अकाउंट को दो जगह पर आसानी से एक्सेस कर पाएंगे. इस लेख में आप जान पाएंगे कि एक व्हाट्सएप अकाउंट को आप कैसे दो डिवाइस में चला सकते हैं.
Contents
क्या दो डिवाइस में एक व्हाट्सएप चलाया जा सकता है?
दो डिवाइस में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp login in multiple device) को चलाने का आपने कई बार ट्राय किया होगा. आपने इसके लिए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड किया होगा. उसके बाद अपना नंबर फिल करके रजिस्ट्रेशन किया होगा. लेकिन जैसे ही आपका अकाउंट किसी एक डिवाइस पर लॉगिन होता है तो दूसरी डिवाइस से अपने आप वो अकाउंट हट जाता है. मतलब यदि आप एप के माध्यम से दो डिवाइस पर व्हाट्सएप को चलाएँगे तो सिर्फ एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप चलेगा. व्हाट्सएप ने अभी तक इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी है जिससे आप एक साथ दो डिवाइस पर एक ही अकाउंट चला पाये.
दो डिवाइस पर एक व्हाट्सएप कैसे चलाएं?
व्हाट्सएप की तरह से ऐसी कोई सर्विस तो नहीं दी गई है लेकिन फिर भी एक तरीका है जिसके जरिये आप अपने एक Whatsapp Account को दो डिवाइस पर चला सकते हैं. दो डिवाइस पर एक व्हाट्सएप को चलाने के लिए आपके पास दो स्मार्टफोन या फिर एक कंप्यूटर और एक स्मार्टफोन होना चाहिए. साथ ही दोनों में एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन भी होना चाहिए. अगर ये दोनों चीजे आपके पास नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे दो डिवाइस में एक ही व्हाट्सएप को चला सकते हैं.
– सबसे पहले आप उस दूसरी डिवाइस को लें जिसमें आप पहले से किसी दूसरी डिवाइस में चल रहे व्हाट्सएप को चलना चाहते हैं.
– अब इस डिवाइस में गूगल पर web whatsapp सर्च करें.
– आप चाहे तो इस लिंक https://web.whatsapp.com/ के जरिये इसे ओपन कर सकते हैं.
– इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको इसके होमपेज पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.
– क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आप वो डिवाइस लें जिसमें पहले से व्हाट्सएप चल रहा है.
– डिवाइस में व्हाट्सएप एप को ओपन करें और मेनू बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद Web Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपको कैमरे की मदद से उस क्यूआर कोड को स्कैन करना है जिसे आपने दूसरे डिवाइस में ओपन किया है.
– जैसे ही आप स्कैन करेंगे दूसरी डिवाइस में आपका व्हाट्सएप चलने लग जाएगा.
– दूसरी डिवाइस में व्हाट्सएप चलने के साथ-साथ आपकी डिवाइस में भी व्हाट्सएप चलता रहेगा.
Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
WhatsApp Payment Service भारत में शुरू, जानिए कैसे करें पेमेंट
WhatsApp लाया नया फीचर, अब Computers से कर सकेंगे Video Calling
इस तरह आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो जगह पर उपयोग कर सकते हैं. इस ट्रिक का इस्तेमाल करते वक़्त ध्यान रखें कि जब भी आपका काम हो जाए तो दूसरी डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉग आउट कर दें. अन्यथा दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट से किसी भी व्यक्ति को कुछ भी मैसेज कर सकता है उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.
Antivirus kya hota hai? iska kya use hota hai?