Technology ने काफी उपलब्धियां हासिल कर ली है, जिसका उदाहरण हम Smartphone को ले सकते हैं. एक समय था कि जब हमारे पास Keypad Mobile हुआ करते थे, लेकिन आज के समय में हमारे पासHi Tech Technology वाले Smartphone हैं. यह सब Technology की बदौलत ही पूरा हुआ है Smartphone की बात की जाए तो जितनी जल्दी Xiaomi Mobile Company ने जिस तरह Market में अपनी पकड़ बनाई है, शायद ही कोई दूसरी Company इतनी जल्दी सफलता हासिल कर सकता था.
Market में आपको हर कहीं Xiaomi Mobile Company के Smartphone देखने को मिल जाएंगे. हर User की वह पहली पसंद बन गया है,क्योंकि Company ने अपने इस Mobile में Technology का पूरा उपयोग करते हुए कई नए नए Features दिए हैं, जो User को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
सर्वे में भी इस बात का उल्लेख है कि 7 में से 5 Smartphone Xiaomi के हैं. Xiaomi अब देश भर में अपने Mi Store खोलने के लिए Franchise देने का भी ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि आपको बिना पैसों के ही Franchise दी जाएगी. Mi Store खोलने के लिए आपको किसी तरह के कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है यदि आप Mi Store खोलना चाहते हैं तो आप बिना पैसों के Company की Franchise लेकर Mi Store खोल सकते हैं.
Mi Store की Franchise लेने के लिए Terms And Conditions
Xiaomi Managing Director ने Redmi Note 6 Pro की Launching के बाद Mi Store Franchise के बारे में कई सारी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि यदि कोई व्यक्ति शहर गांव में Mi Store खोलना चाहता है, तो उन्हें सिर्फ एक Form Fill करना होगा और उन्हें Mi Store की Franchise मिल जाएगी भारत देश का कोई भी आम व्यक्ति Mi Store खोल सकता है. Franchise लेने के लिए आपको पैसे भी नहीं देना है इसके लिए Funding करेगी.
कैसे लें Mi Store Franchise
Mi Store की Website पर जाकर एक Form भरे जिसमें अपने निवास स्थान समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सही से Feel करें. जिसके बाद आपका नाम Company में रिकॉर्ड हो जाएगा, यदि Company को आपके द्वारा पसंद की गई Location अच्छी लगती है तो आपको Franchise मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी.
How To Get Mi Store Franchise In India
Location
यदि आप Mi Store की Franchise लेना चाहते हैं तो सबसे पहले Market में During करें और इस बात पर गौर करे की कहां आपके द्वारा प्रारंभ किए जाने वाला स्टोर अच्छा Response दे सकता है उसी Location पर आप Mi Store को शुरू करें.
Knowledge
किसी भी Business को शुरू करने से पहले हमें उस Business के बारे में सारी जानकारी मालूम होना आवश्यक है यदि हमें इस Business के बारे में अधूरी जानकारी है तो हम Business नहीं कर सकते हैं इसलिए किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारियां एकत्रित कर ले ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना आए.
Lowest Price में उपलब्ध हैं New Features वाले ये 5 Best Smartphone
Chinese Smartphone Company का भारत में क्यों है दबदबा?
10,000 रुपये से कम कीमत के है ये 5 Best Mobile Phones
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
Mobile Wallet से Aadhar Card link करना : जानिए KYC से जुड़ी सभी ज़रुरी बातें
इन 15 स्मार्ट फ़ोन से निकल रहा है रेडिएशन क्या आपका फ़ोन भी है इसमें शामिल
Top 5 Waterproof Bluetooth speaker जिनकी कीमत है सिर्फ 500
Chinese Phone Saste Kiyu Hote Hai
Earning