इन्टरनेट पर पैसा कमाने के लिए तरीके मौजूद हैं. उन्हीं तरीकों में एक बढ़िया तरीका है Affiliated Marketing का. Flipkart देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसे पर रोजाना ढेरों प्रॉडक्ट बिकते हैं. अपने प्रॉडक्ट की सेल को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक प्लेटफॉर्म Shopsy लांच किया है जिसके जरिये आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए न तो आपको किसी कंप्यूटर की जरूरत है और न ही कहीं आने जाने की. आप बस अपने मोबाइल की मदद से रोजाना पैसे कमा सकते हैं.
Contents
Shopsy क्या है? (Shopsy App Kya hai?)
Flipkart का उपयोग आप सभी ने किया होगा. किसी ने सामान को खरीदने के लिए तो किसी ने सिर्फ सामान के दाम को चेक करने के लिए. फ्लिपकार्ट रोजाना ढेरों सामान बेचता है. फ्लिपकार्ट भी हर बिजनेस की तरह अपनी सेल को बढ़ाना चाहता है. (Flipkart resale app) फ्लिपकार्ट के पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आए इसी उद्देश्य के साथ फ्लिपकार्ट ने एक नया एप Shopsy App को लांच किया है.
Shopsy एक ऐसा एप है जिस पर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. (Shopsy earn program) इस पर पैसा कमाने के लिए आपको इस एप पर दिये गए प्रॉडक्ट को अपने खुद के प्लेटफॉर्म पर दिखाकर सेल करना होगा. आप जितने प्रॉडक्ट सेल करते हैं उनका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है. काफी सारे लोग Shopsy की मदद से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. आप भी इसके जरिये पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Shopsy पर Login करना होगा और Shopsy Account Setup करना होगा.
Shopsy App कैसे Download करें? (Shopsy app download and install)
Shopsy App को आप प्ले स्टोर और इनकी खुद की वेबसाइट दोनों जगह से डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं. दोनों का लिंक आप नीचे देख सकते हैं. इन लिंक पर क्लिक करके आप shopsy App Download कर सकते हैं.
Shopsy App Download Link : https://bit.ly/37jZMjZ
Shopsy App Website Link : https://www.shopsy.in/
Shopsy Account कैसे बनाएं? (How to make Shopsy Account?)
Shopsy पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले तो अपने मोबाइल में Shopsy app download करें. इसके बाद इन्स्टाल करके इसे ओपन करें. अब ये आपसे खुद ही लॉगिन करने के लिए कहेगा. आप अपनी Gmail ID, Mobile number के जरिये लॉगिन कर सकते हैं और अपना अकाउंट बना सकते हैं. जिसके बाद आप इस एप के जरिये पैसा कमा सकते हैं.
Shopsy कैसे काम करता है? (How to earn money on Shopsy App?)
Shopsy फ्लिपकार्ट का ही एप है और इस पर दिखने वाले सारे प्रॉडक्ट फ्लिपकार्ट के ही होते हैं. इस पर 5 रुपये से प्रॉडक्ट की शुरुआत हो रही है. आप जितनी ज्यादा कीमत का प्रॉडक्ट बेचेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है.
Shopsy से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले ये जानिए कि ये काम कैसे करता है?
> प्रॉडक्ट चुनें
Shopsy में सबसे पहले आपको प्रॉडक्ट दिखाये जाते हैं. दिखाये जाने वाले प्रॉडक्ट को आपको नहीं खरीदना है, इन्हें आपको दूसरों के लिए खरीदना है. जैसे आपका कोई दोस्त है उसे कोई गैजेट खरीदना है तो आप Shopsy के जरिये उस फ्रेंड के लिए गैजेट ऑर्डर कर सकते हैं. सबसे पहले Shopsy पर जाकर उस गैजेट को चुने.
> शेयर करें
प्रॉडक्ट को चुनने के बाद उस पर क्लिक करें. आपके सामने प्रॉडक्ट का पूरा डिसक्रिप्शन आ जाता है. इसके साथ ही प्रॉडक्ट पर Share का ऑप्शन आता है. आप उस पर क्लिक करें और अपने दोस्तों को वो प्रॉडक्ट व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर करें.
> ऑर्डर करें
यदि आपके दोस्त को वो प्रॉडक्ट पसंद आ रहा है तो आप Shopsy पर जाकर Add to cart पर क्लिक करें. अब जो व्यक्ति ऑर्डर करवाना चाह रहा है उसका एड्रेस और उसकी डिटेल्स डालें. उस व्यक्ति की सारी डीटेल जाने के बाद वो प्रॉडक्ट ऑर्डर हो जाएगा.
> पेमेंट करें
ऑर्डर करने के बाद आपको पेमेंट करना होता है. आप चाहे तो खुद पेमेंट कर सकते हैं या फिर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसमें बेहतर यही है कि आप कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुने. इससे आपका नुकसान नहीं होगा.
> ऑर्डर रिसिव
ऑर्डर करने के कुछ दिनों के भीतर ही बताए गए एड्रेस पर वो प्रॉडक्ट फ्लिपकार्ट की ओर से भेज दिया जाता है. कैश ऑन डिलिवरी है तो प्रॉडक्ट का पैसा उस व्यक्ति को देना पड़ेगा जिसके एड्रेस पर वो प्रॉडक्ट गया है. प्रॉडक्ट रिसिव होने के बाद आपके Shopsy Wallet में कमीशन का पैसा आ जाता है. जिसे कनफर्म होने पर आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
Shopsy App से पैसा कैसे कमाएं? (Shopsy se paisa kaise kamae?)
Shopsy App से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा सा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा. Shopsy के प्रॉडक्ट को आप दूसरों को दिखाकर उनका मन खरीदने के लिए बना सकते हो. इसके लिए आपको बहुत सारे लोगों के एक साथ होने वाली जगह की जरूरत होती है. आप सोशल मीडिया की मदद से ये काम आसानी से कर सकते हैं.
1) व्हाट्सएप पर शेयर करें
आपके पास काफी सारे व्हाट्सएप ग्रुप होते हैं. आप उनमें कुछ प्रॉडक्ट को शेयर कर सकते हैं. प्रॉडक्ट की कीमत शेयर होते वक़्त दिखाई नहीं देती है. यदि कोई व्यक्ति इण्ट्रेस्टेड होगा तो वो आपसे कांटैक्ट करेगा.
2) फेसबुक पर शेयर करें
फेसबुक पर यदि आपका खुद का कोई पेज है या आप किसी ग्रुप में जुड़े हुए हैं तो आप वहाँ पर अपने प्रॉडक्ट को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं. यहाँ पर जिस तरीके के ग्रुप में आप जुड़े उससे संबन्धित प्रॉडक्ट को शेयर करें. यदि किसी को उस प्रॉडक्ट को खरीदने में दिलचस्पी होगी तो वो जरूर खरीदेगा.
3) इन्स्टाग्राम पर शेयर करें
इन्स्टाग्राम पर भी यदि आपके ज्यादा फ़ालोवर हैं तो आप वहाँ भी shopsy product share कर सकते हैं. कोई लीड जनरेट होने पर आप प्रॉडक्ट पर कमीशन कमा पाएंगे.
इसके अलावा आप अपनी खुद की वेबसाइट पर, यूट्यूब चैनल के डिसक्रिप्शन पर, Quora Account पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्हें शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं.
पैसा कमाने के लिए Best हैं ये Top 8 Affiliated Program
Amazon Ke Sath Business Kaise Kare अमेज़न पर Product List कैसे होते हैं?
Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?
Shopsy की मदद से पैसा कमाने के लिए ऐसे प्रॉडक्ट को शेयर करें जो लोगों को पसंद हो, उनकी उन्हें जरूरत हो और वो थोड़ा यूनिक हो. अगर प्रॉडक्ट यूनिक होगा तो लोग उसे देखते ही खरीदने की इच्छा रखेंगे. यदि आप वही पुराने घिसे-पीटे प्रॉडक्ट शेयर करते रहेंगे तो लोग आपको ब्लॉक कर देंगे और आप आगे इन्हें शेयर भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए कौन सा प्रॉडक्ट शेयर कर रहे हैं इस बात पर विशेष ध्यान रखें.