इन्टरनेट पर पैसा कमाने (Earn Money From Internet) के कई तरीके हैं. जैसे आप किसी वेबसाइट के जरिये पैसे कमा सकते हैं, किसी एप के जरिये पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं. इन सभी के अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप इन्टरनेट पर पैसे कमा सकते हैं. PTC Website (Earn money by PTC website) उन्हीं तरीकों में से एक तरीका है जहां आपकी खुद की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या एप न होने पर भी आप Online Internet के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. PTC Website से पैसा कमाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि PTC Website क्या होती है? PTC website से कैसे पैसा कमाया जा सकता है? बेस्ट PTC website कौन सी है?
Contents
PTC Website क्या होती है? (What is PTC Website?)
PTC website ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकते हैं. PTC का पूरा नाम Paid to click (Full form of PTC) है. यहाँ पर हर व्यक्ति पैसा कमा सकता है. फिर चाहे उसके पास खुद की वेबसाइट, ऐप या कोई यूट्यूब चैनल न हो. यहाँ पर आपको अपनी साइट पर कोई एड नहीं लगाने होते हैं. बल्कि यहाँ आपको दूसरी साइट पर विज्ञापन देखने होते हैं जिसके एवज में PTC Sites आपको भुगतान करती है. ये विज्ञापन के रूप में आपको कोई वीडियो दिखा सकते हैं या फिर कोई फोटो दिखा सकते हैं. आपको देखकर उस पर क्लिक करना है और आपको पैसा मिल जाएगा.
PTC साइट पर पैसा कमाने के कई तरीके (Earn money by PTC site) हैं जिनमें विज्ञापन देखने के अलावा आपको कुछ और टास्क भी दिये जाते हैं. जैसे आपको सर्वे फॉर्म भरने के लिए दे दिया जाएगा. आपको किसी गेम को खेलने के लिए कह दिया जाएगा. तो इसमें जो भी टास्क मिलें आपको उसे पूरा करना है और उसके बदले में कंपनी आपको पैसा देगी.
पीटीसी वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money by PTC Website?)
पीटीसी साइट्स पर पैसा कमाना काफी आसान है. यहाँ पैसा कमाने के लिए आपको बस किसी अच्छी सी पीटीसी साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है और फिर उसके दिये टास्क को पूरा करना है. इन टास्क में कोई विज्ञापन देखना, किसी फॉर्म को भरना, किसी गेम को खेलना शामिल होता है. इस तरह के टास्क को करके आप पीटीसी साइट पर पैसा कमा सकते हैं.
PTC Site से पैसा कमाने के तरीके (Way of Earn Money by PTC Sites?)
PTC site पर पैसा कमाने के लिए आपके पास खुद की वेबसाइट या खुद का ऐप होना जरूरी नहीं है. यहाँ पैसा कमाने के लिए आपके पास बस इंटरनेट, स्मार्टफोन और पेपल अकाउंट होना चाहिए. इन तीनों की मदद से आप पैसा कमा सकते हैं. यहाँ पर पैसे कमाने के तरीकों की बात करें तो यहाँ कुछ ज्यादा तरीके नहीं है लेकिन जितने भी है वो काफी आसान तरीके हैं और कोई भी व्यक्ति इन तरीकों से पैसा कमा सकता है.
1. विज्ञापन देखकर
जब आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपके सामने कई तरह के विज्ञापन आते हैं. इन विज्ञापन को आप न चाहते हुए भी देखते हैं और आपको कुछ नहीं मिलता लेकिन पीटीसी साइट पर आप सिर्फ विज्ञापन देखने के पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आप फोटो, टेक्स्ट और वीडियो के रूप में विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकते हैं.
2. सर्वे पूरा करके
इन्टरनेट पर कई कंपनियां अपने यूजर्स को जानने के लिए सर्वे आयोजित करती है जिन्हें Advertisement की मदद से चलाया जाता है. आप पीटीसी साइट पर इन सर्वे को फिल करके पैसा कमा सकते हैं. यहाँ पर भी आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. आपको जैसा समझ आए आप वैसा सर्वे भरकर अपना काम कर सकते हैं.
3. गेम खेलकर
कई बार पीटीसी साइट पर गेम खेलने का टास्क भी दिया जाता है. इसमें आप Game खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं. यहाँ पर गेम खिलाने का मकसद उस गेम को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना होता है ताकि लोगों को उस गेम के बारे में पता चले. इससे गेमिंग कंपनी का भी काम हो जाता है और आप भी पैसा कमा लेते हैं.
Best PTC Website
इन्टरनेट पर यदि आप PTC website सर्च करेंगे तो उनमें कई सारी वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी. लेकिन सभी को best ptc website की तलाश होती है जो जल्दी से खूब सारा पैसा कमाकर दे. ऐसी ही कुछ बेस्ट पीटीसी वेबसाइट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
Ysense
Ysense एक काफी पुरानी PTC साइट है जिस पर आप अलग-अलग टास्क पुरे करके पैसे कमा सकते हैं. इस पर जाकर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होता है. इसके बाद आपको बारी-बारी से अलग-अलग टास्क दिये जाएंगे. जैसे सर्वे फिल करना, एड देखना आदि. इन सभी कामों से आप यहाँ पैसे कमा सकते हैं. यहाँ से आप 8 डॉलर इकट्ठे हो जाने पर पेमेंट ले सकते है.
Neobux
ये भी काफी अच्छी PTC site है जहां पर आप सर्वे फिल करके और एड देखकर पैसा कमा सकते हैं. इस वेबसाइट की खास बात ये है की आप यहाँ सिर्फ 2 डॉलर कमा कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Adsplz.com
यहाँ कमाए गए पैसों को आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा सीधे यहाँ से रिचार्ज भी कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज करना इस वेबसाइट की खास बात है.
Familyclix
पार्ट टाइम कमाई के लिए ये पीटीसी वेबसाइट काफी अच्छी है. इस पर आप 2 डॉलर की कमाई होने पर अपना पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आप रोजाना भी इस पर थोड़ा सा समय देते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Cliquesteria
यहाँ पर आप विज्ञापन पर क्लिक करके पैसा कमा सकते हैं. अनुमान के मुताबिक यहाँ पर एक एड पर क्लिक करने पर 0.02 डॉलर मिलता है. हालांकि ये विज्ञापन पर भी निर्भर करता है कि उस पर आपको कितना पैसा मिल सकता है.
पैसा कमाने के लिए Best हैं ये Top 8 Affiliated Program
Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं
ATM में पैसा अटक जाने पर क्या करें, Bank में शिकायत कैसे करें?
Lockdown के बाद कौन से Business शुरू करना चाहिए, कौन से है Profitable Business
PTC website पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प है लेकिन याद रखिए इसका उपयोग आप तभी करें जब आपके पास पैसा कमाने का कोई और साधन नहीं है. अगर आपके पास अच्छी भली नौकरी है और आप उसे छोड़कर इसमें एड पर क्लिक करने या सर्वे फिल करने में लगे हुए हैं तो यकीन मानिए आप अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. फिर न आप नौकरी से कमा पाएंगे और न ही इन PTC साइट से.