आज हर व्यक्ति चाहता है की उसके काम की पहचान हर क्षेत्र में हो और यह पहचान बनाने का सबसे बेस्ट तरीका सोशल मीडिया में अपना खुद का पेज बनाने से है जी हाँ अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो अपने उसमे कई फेसबुक पेज देखे होगे जो अपने काम का प्रचार करने के लिए बने होते है उन्ही की तरह आप भी बेहद आसानी से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर अपना पेज बना सकते है फेसबुक अब तक की सबसे फेमस सोशल साईट है जिसे आम व्यक्ति से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सुपर स्टार तक अपना फेसबुक पेज बना कर अपने प्रचार के लिए उपयोग करते है तो आप क्यों नहीं इस पेज का उपयोग कर के आप न केवल अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है बल्कि इससे अच्छी इनकम और वेबसाइट पर ट्रैफिक भी प्राप्त कर सकते है.
इस प्रोसेस से बनाएं अपना फेसबुक पेज :-
1 स्टेप्स :-
• यदि आपके पास में अपना फेसबुक अकाउंट बना है तो सबसे पहले उसे लॉग इन कर ले.
• लॉग इन करने के बाद में ऊपर की साईट में डाउन एरो पर क्लिक करे इसमें आपको create page के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
2 स्टेप्स :-
• create page के ऑप्शन क्लिक करने के बाद में आपके पास में category का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने काम के हिसाब से category चुना है.
• अभी Brond Or Product को सेलेक्ट करते है क्योकि इसमें अप अपनी वेबसाइट के लिए पेज बनाना रहे है.
• इसमें आपको Dropdown मेन्यू पर क्लिक करना है यह पर भी आपको अपनी category सिलेक्ट करना है जहाँ पर आप वेबसाइट सिलेक्ट कर सकते है.
• इसके दुसरे ऑप्शन में आपको अपनी फेसबुक पेज का नाम रखना है जो आप कुछ भी रख सकते है.
• फेसबुक का नाम डालने के बाद में आपको get started बटन पर क्लिक करना है.
3 स्टेप्स :-
• अब आपके पास में एक डिटेल्स पेज ओपन होगा.
• इसमें आपको अपने पेज के बारे में लिखना है अगर आप चाहे तो बाद में इसे बदल भी सकते है.
• अब अपनी वेबसाइट का नाम डाले यदि आपकी कोई भी वेबसाइट नहीं है तो नाम बाद में भी डाल सकते है .
• अब आपको अपने पेज के लिए लिंक चुनना होगा इस लिंक का उपयोग तब किया जाता है जब आपको किसी को भी अपने फेसबुक पेज का लिंक देना होता क्योकि इससे वहा सीधे आपके पेज पर चले जाएगा इस लिंक को छोटा और सरल रखना है.
• इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद में save info पर क्लिक कर दे.
4 स्टेप्स :-
• जिस तरह से हम अपने फेसबुक अकाउंट में प्रोफाइल picture लगाते है ठीक उसी प्रकार से फेसबुक पेज में upload form computer पर क्लिक करना है.
• अब आपके पास में Windows explorer ओपन होगा इसमें से कोई भी प्रोफाइल picture लगा दे और ओपन पर क्लिक कर दे.
• आपके फेसबुक पेज पर प्रोफाइल picture लग जाएगी.
• अब next ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
5 स्टेप्स :-
• आपका फेसबुक पेज उन्ही लोगो को दिखाई देगा जिनको आप पेज दिखाना चाहते है यदि आप पेज सभी को दिखाना चाहेगे तो आपका पेज किसी भी user को दिखाई नहीं देगा.
• इस लिए आपको audience पर target करना आवश्यक है और target करने के लिए आपको उन्ही लोगो की जानकारी देना है जो आपके target बने है.
• target करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरना है जिसमे पहले location चुनना जिसमे शहर से लेकर पुरे देश तक हो सकती है.
• अब आयुवर्ग चुने की आपको किस आयुवर्ग को फेसबुक पेज दिखाना है.
• इसके बाद में लिंग चुने इसे आप all भी कर सकते है यदि आपका पेज केवल महिलाओं और पुरुषों के लिए नहीं है तो.
• इंटरेस्ट में आप अपनी audience के अनुसार डाल सकते है बस इसके बाद में आपका पेज बन कर तैयार हो जाएगा .
Facebook Page क्या है और कैसे बनाना चाहिए