How to Convert Normal TV to Smart TV in Hindi इन दिनों मार्केट में Smart TV का काफी ट्रेंड है जो सीधे Smartphone से Connect होकर इन्टरनेट के विडियो प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Amazon Prime, Netflix आदि चला सके. लेकिन कई लोगों के पास पुराने LED या LCD टीवी हैं जिनमें सिर्फ USB और HDMI Port दिये होते हैं. ऐसे Normal TV को आप चाहे तो Smart TV बना सकते हैं. वो भी का खर्च के साथ. इसके लिए आपको थोड़ा सा खर्च करके एक डिवाइस खरीदने की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से आपका नॉर्मल टीवी भी एक Smart TV बन जाएगा.
Contents
Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं?
Normal TV Ko Smart TV Kaise Banaye in Hindi नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए कई सारे Device बाजार में आ चुके हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. इनमें से कुछ खास डिवाइस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
Google Chrome Cast 3
Google आपकी ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए काफी सारे Tool लेकर आता है. गूगल आपकी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए Google chrome Cast 3 लेकर आया है जिसकी मदद से आप अपने टीवी पर Netflix, YouTube जैसे विडियो प्लेटफॉर्म चला सकते हैं. इसके अलावा आप अपने Smartphone पर चलने वाली चीजों को भी टीवी पर Chromecast के माध्यम से देख सकते हैं.
Amazon Fire TV Stick 4K
Amazon Fire Stick भी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए एक कमाल का प्रॉडक्ट है. इसे आप अपने टीवी के HDMI Port में लगा सकते हैं और कई सारे Apps को टीवी में एक्सेस कर सकते हैं. इसमें YouTube, Amazon Prime, जियो सिनेमा जैसे कई सारे एप और ढेर सारे विडियो कंटैंट है.
Apple TV 4Th Gen
अगर आप Apple के दीवाने हैं और अपनी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए Apple का कोई प्रॉडक्ट लेना चाहते हैं तो आप Apple TV 4th Gen ले सकते हैं. इसमें भी आपको Video Streaming के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं. इन Platform पर आप Internet की मदद से चाहे जितने विडियो देख सकते हैं.
Tata Sky Binge +
अगर आपके पास बहुत पुराना वाला Color TV है जिसमे तीन केबल की मदद से आप Set Top Box को चलाते हैं तो आप अपने उस पुराने टीवी को भी स्मार्ट बना सकते हैं. इसके लिए Tata Sky ने Binge + नाम से एक सेट टॉप बॉक्स को लॉंच किया है.
Xiaomi Mi TV E43K : 11,700 रुपये में लॉंच हुआ 43-Inch Full-HD Screen का Xiaomi Smart TV
Mobile और Computer पर TV के चैनल कैसे चलाएं?
Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?
इसमे Google Chromecast के साथ Google Assistant का Support भी आता है. इसे आप पुराने औडियो और Video Cable के जरिये टीवी में कनैक्ट कर सकते हैं और अपने पुराने टीवी को Smart TV में बदल सकते हैं