Online LPG Cylinder कैसे बुक करें?

गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए आपको Gas Cylinder Booking Number पर कॉल करना होता है. इसके बाद आपका सिलेन्डर बुक होता है. लेकिन इस काम को आप बिना कॉल किए ऑनलाइन भी कर सकते हैं. Online Gas Cylinder Book करने का Process काफी आसान है जिसे आप यहाँ जान सकते हैं?

ऑनलाइन गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें? (How to book LPG Cylinder Online?) 

भारत तेजी के साथ डिजिटल हुआ है. आज हर व्यक्ति के हाथ में आप स्मार्टफोन देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन की मदद से काफी सारे काम किए जा सकते हैं. जैसे आप बिजली का बिल भर सकते हैं, खुद का रिचार्ज कर सकते हैं, किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं और ऑनलाइन गैस सिलेन्डर भी बुक (Online Gas cylinder Book) कर सकते हैं.

वैसे तो गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए Toll Free Number जारी किए गए हैं. लेकिन आजकल हर हाथ में स्मार्टफोन है और सभी को हर काम डिजिटल रूप में करने की आदत है तो आप अपना सिलेन्डर भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन गैस सिलेन्डर बुक करना कोई झंझट भरा काम नहीं है. इसे आप कभी भी, कहीं भी बैठकर बिना किसी नंबर पर कॉल किए कर सकते हैं. इसका प्रोसेस भी काफी आसान है. लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन MY LPG वेबसाइट पर करना होगा. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपनी Gas Diary की जरूरत पड़ेगी.

Online Gas Registration कैसे करें? 

ऑनलाइन गैस रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दो चीजे मुख्य रूप से होनी चाहिए. पहला है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दूसरा है Gas Connection Diary. क्योंकि इस रजिस्ट्रेशन में जो जानकारी आपसे मांगी जाएगी वो सभी उस diary में मौजूद रहेगी. इसके अलावा आपका LPG ID भी आपके पास होना चाहिए जो Gas Delivery Slip में लिखा रहता है. तो चलिये जानते हैं इन सब चीजों की मदद से आप कैसे Online Registration कर सकते हैं.

– सबसे पहले My LPG Website (https://www.mylpg.in/) पर जाएं.

– यहां आपको तीन गैस सिलेन्डर दिखाई देंगे जो अलग-अलग कंपनियों के हैं. इनमें से आप जिस कंपनी का गैस सिलेन्डर इस्तेमाल करते हैं उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें राइट साइड में ऊपर की तरफ Sign In और New User का ऑप्शन आएगा. आप New User पर क्लिक करें.

– इसके बाद Sign Up करने के काफी सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. इनमें से आप Normal Search वाला ऑप्शन चुन सकते हैं.

– इसमें आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और अपना Consumer number फिल करना है.

– इसके बाद आपका अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी. जिसमें आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि फिल करके अकाउंट बनाना है.

– अकाउंट बनाते समय जो भी User ID और Password आपने बनाया है. उसे अच्छी तरह कहीं सेव करके रख लें.

इस तरह अकाउंट बनाने के बाद आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Online Gas Cylinder Book करने का प्रोसेस

Account बनाने के बाद आपके पास user ID और password दोनों आ जाते हैं जिसके बाद आप बड़ी आसानी के साथ अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं. गैस सिलेन्डर बुक करने का क्या प्रोसेस हैं आप नीचे देख सकते हैं.

– सबसे पहले My LPG की वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाएँ.
– आपके पास जिस कंपनी का सिलेन्डर है उस कंपनी के सिलेन्डर पर क्लिक करें.
– इसके बाद Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना User ID और password फिल करें.
– इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा.
– इसके बाद ये आपसे डिलिवरी का टाइप, पेमेंट टाइप आदि पूछेगा. इन्हें आप अपने हिसाब से फिल करें.
– पेमेंट मेथड सिलेक्ट करते ही, आपका सिलेन्डर बुक हो जाएगा.
– आपको Gas Company की ओर से रिफरेंस नंबर दे दिया जाएगा और मैसेज भी आ जाएगा.
इस तरह आप घर बैठे बिना कॉल किए अपने गैस सिलेन्डर को बुक कर सकते हैं.

किस कंपनी का सिलेन्डर ऑनलाइन बुक हो सकता है?

भारत में तीन गैस कंपनियाँ हैं जो ज्यादा फेमस हैं. 1) HP 2) Indane 3) Bharatgas. इन तीनों कंपनियों के सिलेन्डर को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इन्हें बुक करने के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है. तीनों कंपनियों के सिलेन्डर को आप My LPG वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इन्हें बुक करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है. इसलिए काफी सारे लोग ऑनलाइन गैस बुकिंग करते हैं.

एप से गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें? (LPG Cylinder Book by App) 

आप इनके एप पर जाकर भी इसी तरीके से अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ पेमेंट एप जैसे फोनपे भी आपको गैस सिलेन्डर बुक करने की सुविधा देता है. ये आपके फोन नंबर से आपके गैस कनैक्शन का पता लगाता है. उसकी जानकारी से आपका गैस अकाउंट फोनपे पर आ जाता है. इसके बाद आप सीधे फोनपे से अपने गैस सिलेन्डर को बुक कर सकते हैं और उसका ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. फोनपे से गैस सिलेन्डर बुक करने से आपको पेमेंट करने का झंझट भी नहीं रहता है. आप खुद ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

Online Cylinder Book करना एक बेहतरीन ऑप्शन है. लेकिन यदि आप इन्टरनेट चलाना नहीं जानते हैं तो आपको इस ऑप्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए. आप Toll Free Number का उपयोग करके ही अपना गैस सिलेन्डर बुक करें. आजकल बदलती टेक्नोलॉजी के साथ Gas Company ने भी अपने आप में काफी सारे बदलाव किए हैं. जिसके चलते आप गैस सिलेन्डर को ऑनलाइन बुक कर पा रहे हैं.

My LPG Website पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करना चाहिए. क्योंकि इसकी मदद से आप अपने गैस कनैक्शन के बारे में सारी जानकारी पा सकते हैं. जैसे आपने इस साल कितने सिलेन्डर बुक किए. आपके अकाउंट में सबसिडी आई या नहीं. आपने जो सिलेन्डर बुक किया, उसका क्या स्टेटस है. ऐसी तमाम जानकारी आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसलिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर जरूर करना चाहिए.

Indane Gas Cylinder Booking नया नंबर जारी जानिए कैसे बुक करें इंडेन गैस सिलेन्डर

Facebook और Twitter के द्वारा भी कर सकते गैस सिलेंडर बुक

एलपीजी के लिए शुरू हुई 4 सुविधाएं, मिनटों में होगा काम

अपना गैस सिलेन्डर आप Toll Free Number, वेबसाइट, पेमेंट एप या फिर WhatsApp के जरिये भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी अपना गैस सिलेन्डर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर बार इसी पोर्टल पर अपनी डिटेल्स फिल करना पड़ती है. इसलिए आप सिर्फ एक बार अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं और फिर हमेशा उसी से गैस सिलेन्डर बुक करें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *