कई युवा वैज्ञानिक बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन Scientist Kaise Bane? इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. इस लेख में आप वैज्ञानिक कैसे बनें? ISRO Scientist Kaise Bane? इस बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
एक Scientist बनकर दुनिया को बदला जा सकता है. वैज्ञानिक ही होते हैं जो नए-नए आविष्कार करते हैं, दुनिया की सोच बदलते हैं और उन्हें सोचने का नया तरीका देते हैं. वैज्ञानिक बनकर आप भी लोगों की जरूरत की चीजों का आविष्कार कर सकते हैं और लोगों के जीवन को सरल और आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.
Contents
Scientist का क्या मतलब है? (Scientist Meaning in Hindi)
Scientist बनने का क्या मतलब होता है सबसे पहले तो हमें ये बात जानना चाहिए. आज के समय में काफी सारे लोग ये समझते हैं कि जो लोग ISRO या NASA में काम कर रहे हैं वो साइंटिस्ट हैं.
ISRO और NASA दोनों स्पेस एजेंसी हैं और इनमें काम करने वाले अधिकतर लोग साइंटिस्ट ही होते हैं. लेकिन सिर्फ यही काम करने वाले लोग साइंटिस्ट होते हैं ऐसा जरूरी नहीं होता है. Scientist एक ऐसा प्रोफेशन है जो हर क्षेत्र में होता है. स्पेस साइन्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल हर फील्ड में साइंटिस्ट होते हैं.
साइंटिस्ट होने का ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि वे सिर्फ स्पेस एजेंसी में काम करते हैं. बल्कि ऐसे लोग जो अपने विषय के विज्ञान की गंभीर और गहन जानकारी रखते हैं और नई-नई चीजों की खोज कर रहे हैं उन्हें साइंटिस्ट कहते हैं.
Scientist कैसे बनते हैं? (Scientist Kaise Bane?)
Scientist बनना कोई एक या दो साल का काम नहीं है बल्कि ये कई सालों की मेहनत होती है. 12वी के बाद आप कुछ सालों तक मेहनत करके किसी संस्थान में वैज्ञानिक बन सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपकी आपके विषय पर नॉलेज बहुत अच्छी होनी चाहिए. आप किसी विषय को कितना गंभीरता से जानते हैं ये एक साइंटिस्ट के लिए बेहद जरूरी होता है. तो चलिये जानते हैं कि आप Scientist Kaise Ban Sakte hai?
1) 12वी पास करें
सबसे पहले तो 10वी के बाद 11वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो विषय का चयन करें. आपकी जिस विषय में भी रुचि है आप उस विषय को चुन सकते हैं. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप बायो वाले सबजेक्ट को चुनें और अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप मैथ सबजेक्ट को चुनें. आपको 12वी भी इन्हीं विषय के साथ पास करनी है.
2) ग्रेजुएशन करें
12वी पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन करना होता है. इसमें अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको 10वी के साथ ही आईआईटी की तैयारी करनी चाहिए और अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो 10वी के साथ ही NEET की तैयारी करना चाहिए. इन दोनों एंट्रैन्स एक्जाम को देकर आप देश के अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं.
आप 12वी के बाद अपनी पसंद की ब्रांच के साथ ग्रेजुएशन करें. जैसे इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आप मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेक्सटाइल जैसी कई ब्रांच में इंजीनियरिंग कर सकते हैं. इसी तरह आप हर फील्ड में ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
3) पोस्ट ग्रेजुएशन करें
ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद आपको अपनी पसंद के विषय के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है. पोस्ट ग्रेजुएशन की मदद से आप अपने विषय के और भी ज्यादा जानकार बन जाते हैं.
4) पीएचडी करें
पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको अपने पसंद के विषय के साथ रिसर्च करनी होती है, जिसे पीएचडी कहा जाता है. पीएचडी करके आप अपनी पूरी पढ़ाई को समाप्त कर सकते है और अपने विषय के एक्सपर्ट बन सकते हैं. जब आप अपने विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप किसी भी संस्थान में उस विषय के वैज्ञानिक से संबन्धित कार्य के योग्य होते हैं.
ISRO Scientist कैसे बनें? (How to become ISRO Scientist?)
ISRO में जाना कई युवाओं का सपना होता है. यहाँ पर वैज्ञानिक बनना मतलब देश के स्पेस प्रोग्राम में हिस्सा लेना होता है. ये अपने आप में फख्र वाली बात होती है. अगर आप यहाँ पर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए प्रोसेस को पढ़कर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
– 10वी अच्छे अंकों के साथ पास करें. (60-70 प्रतिशत कम से कम मार्क्स हो)
– 10वी पास होने के बाद IIT Entrance Exam की तैयारी शुरू करें.
– 11वी और 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सबजेक्ट के साथ पास करें. 12वी में मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत हो.
– 12वी पास हो जाने के बाद IIT JEE Mains और Advance दोनों एक्जाम आपको देनी होगी.
– Advance के स्कोर कार्ड के आधार पर आपको IIST में एडमिशन लेना होगा. ये वही संस्थान है जहां से आप Aerospace Engineering कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप इसरो में वैज्ञानिक बन सकते हैं.
– ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ ही ISRO की वेकेंसी पर नजर बनाए रखें.
– ISRO की ओर से ICRB (ISRO Centralised Recruitment Board) द्वारा एक्जाम लिया जाता है.
– ये एक्जाम तीन ब्रांच के इंजीनियर के लिए होता है. इलेक्ट्रोनिक, मैकेनिकल और कंप्यूटर. बीई, बीटेक और बीएससी स्टूडेंट इस एक्जाम को दे सकते हैं.
– एक्जाम को देने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 65 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
Scientist की सैलरी कितनी होती है? (Scientist Salary in India)
एक वैज्ञानिक के पेशे की तुलना पैसों से करना अच्छी बात तो नहीं है लेकिन यदि आप ISRO Scientist बनते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 25 हजार रुपये प्रतिमाह होती है. ये आपके अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है. आप खुद जानते होंगे कि वैज्ञानिक अपने अनुभव के आधार पर आज कितना कमा रहे हैं.
Cardiologist Kaise Bane 12वी के बाद कार्डियोलॉजिस्ट कैसे बने, जानिए पूरी प्रक्रिया?
Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?
Project Manager Kaise Bane, सैलरी और करियर स्कोप कितना है?
वैज्ञानिक बनना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन यदि आप पढ़ने में अच्छे हैं, इनोवेटिव दिमाग है और नई-नई चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है तो आप वैज्ञानिक बन सकते हैं. इसमें करियर स्कोप काफी अच्छा है. बस आप जितना मेहनती होंगे आपके लिए उतने करियर के रास्ते खुले रहेंगे. भारत में ही ISRO, DRDO, Indian Army और भी कई सरकारी और निजी संस्थानों में वैज्ञानिकों की डिमांड रहती है. अगर आप योग्य हैं और इस फील्ड से प्यार करते हैं तो आपको वैज्ञानिक जरूर बनना चाहिए.
This message is very interesting and helpful to become a scientist