social media एक ऐसा playtform है जहाँ पर हर छोटे से लेकर के बड़े user तक इसका use करता है और करना चाहता है क्योंकि ये हे ही ऐसा playtform जहाँ कोई भी smart user बिना इसका use किए नहीं रह सकता है और इसका use हम इस लिए करते है क्योंकी इसमें हमे कई तरह की activity करने को मिलती है जैसे अपनी post के सहारे हम बहुत सारी बाते और कई तरह की photos को share कर सकते है और किसी भी content और photos को post करने का लक्ष्य यही होता है की वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे.
किन्तु facebook,twitter और google जैसे सभी social media playtform के अपने-अपने कुछ technology पहलु होते है जिन्हें फलस्वरूप रख कर ही उनके Pictures का Shape में रखना होता है तभी आप अपनी किसी भी user को post के लिए Attract कर सकते है वैसे तो आप सभी ने कई बार देखा ही होगा की google,facebook या twitter पर लगाए गए post में photos अधिकतर वैसे ही नहीं आ पाती है जिसे की आपने किसी और post पर दिखी हो लेकिन आज हम आप लोगो को हमारी इस post में यही बताने वाले ही की किस तरह से आप किसी भी social website पर अपनी सही photos का use कैसे कर सकते है.
Contents
Facebook के लिए सही pictures size
• जब भी आप अपनी नई profile बनाते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी profile pictures लगाना होता है जिसका Size minimum 180X180 px रखना चाहिए .
• कवर pictures आपका व्यक्तिगत profile हो या Public facebook पेज आपके ब्राड का यह सबसे महत्वपूर्ण पिक्सल होता है इसकी भी Size minimum 851X315 px होना चाहिए है और इसके लिए कवर pictures पर buttons और links भी होते है जिससे आप अपनी कवर photo का साइज़ ठीक कर सकते है.
• post के द्वारा share की गई photo को ज्यादा तर user इस लिए use करते है क्योंकि यह आपके किसी भी तरह के लेख का भाग हो सकता है फिर सही माप नहीं होने के कारण यह फोटो आपके newsfeed में चली जाएगी इस लिए काटा-पिटी से बचने के लिए आपको photos का साइज़ इस प्रकार रखना चाहिए 1200X900 से लेकर 1200X1200.
• यह उन लोगो के लिए है जो अपनी website या blog पर features image डालते है जोकि बहुत ही साफ और सटीक होना चाहिए जिसे हम link image भी कहते है इस लिए आप अपनी website की सही image के लिए यह साइज़ रखे 600X315 px रखे.
twitter के लिए सही pictures size
• कवर pictures के लिए यह 1500X500 px साइज़ होना चहिए.
• और profile pictures के लिए यह 400X400 px साइज़ होना चाहिए.
• और twitter की गई photo का साइज़ 440X220 px ये
Google के लिए सही pictures size
• कवर फोटो के लिए यह साइज़ 080X608 px इसमें एक Blurry photos left site में अपने आप ही लग जाती है.
• यह पर profile pictures गोलाकार की होती है किन्तु आप इसे इस 250X250 px साइज़ में लगा सकते है.
Google Photos क्या है,गूगल फ़ोटोज़ से Photo Recovery कैसे करें?
Google Photos में कैसे बनाएं अपनी Photos