फ्री में बनाएं पैन कार्ड, कुछ ही सेकंड में करें अप्लाई

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और कुछ चार्ज देना होता है. लेकिन इस तरीके से पैन कार्ड मिलने में काफी समय लगता है. मान लीजिए कि आपको एक ही दिन के भीतर PAN Card चाहिए तो फिर आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन खुद ही पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक ही दिन के भीतर बिना किसी चार्ज के आपका पैन कार्ड बन जाएगा.

वित्तीय लेनदेन जैसे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई लोन लेना हो. हर जगह पर आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है. अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो बैंक आपको लोन देने से मना कर देती है. अगर आपके पास पैन कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा समय नहीं है तो आप खुद ही पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पैन कार्ड को Instant Pan या e-PAN कहा जाता है. आप इसे केवल एक दिन के भीतर पा सकते हैं और ये पूरी तरह मुफ़्त है.

PAN Card Fees

अगर आप एक नॉर्मल पैन कार्ड बनवाते हैं जो कार्ड के रूप में आपके घर पर आता है तो उसके लिए आपको हमेशा ही चार्ज देना होगा और उसे पाने में आपको कुछ दिन का समय भी देना होगा. इस तरह के पैन कार्ड को बनवाने में पैन कार्ड एजेंट आपसे 200 से 250 रुपये ले लेता है लेकिन आप खुद ही पैन कार्ड के लिए फॉर्म भरते हैं तो आपको NSDL की वेबसाइट के मुताबिक 110 रुपये फीस देनी होती है जिसमें GST शामिल है. वहीं यदि आप भारत के बाहर पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो आपको 1020 रुपये फीस देनी होती है.

दूसरी ओर यदि आप ePAN के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कोई फीस नहीं देनी होती है. ये पूरी तरह फ्री होता है. इसमें बस आपको ePAN को प्रिन्ट करवाने का चार्ज देना होता है बाकी सबकुछ फ्री है.

ePAN क्या है? (What is ePAN?) 

ePAN भी नॉर्मल पैन कार्ड की तरह होता है. इसका उपयोग आप पैन कार्ड की जगह कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए किसी जगह पर आपको एक दो दिन के भीतर ही पैन नंबर की जरूरत है तो आप तुरंत ई पैन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक दिन के भीतर आप अपना पैन नंबर पा सकते हैं. बाद में आप चाहे तो नॉर्मल पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ePAN कैसे बनवाएं? (How to apply for PAN Card?) 

ePAN बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. इसे बनवाने के लिए आपके पास आधार नंबर और आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर होना चाहिए. ePAN के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.
– सबसे पहलए e-Filing Portal (https://www.incometax.gov.in/) पर जाएं.
– यह आपको Quick Links के सेक्शन में Instant E PAN का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद नए पेज पर आप Get New e PAN पर क्लिक करें.
– आगे आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर फिल करना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा.
– अगले स्टेप में आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को आपको यहाँ फिल करना होगा.
– आपके आधार से लिंक होकर आपकी सारी जानकारी यहाँ दिखाई देगी, उन्हें Validate करें और आगे बढ़ें.
– इसके बाद Pan Details को फिल करें और form को सबमिट करें.
– फॉर्म सबमिट होने पर आपको एक Reference Number दिया जाएगा, इसे संभालकर रखें.
कुछ ही घंटों के भीतर आपको PAN Number Allot कर दिया जाएगा, यहाँ से आप अपना e-PAN Download कर सकते हैं और उसे प्रिन्ट करवाकर आप उसका उपयोग कर सकते हैं.

ePAN कैसे Download करें? (How to download pan card?) 

ePAN Download करने के लिए आपको उपर दिए गए प्रोसेस को ही फॉलो करना होगा.
– इसके लिए सबसे पहले e Filing Portal (https://www.incometax.gov.in/) पर आना होगा.
– यहाँ Quick Links के सेक्शन में Instant e PAN पर क्लिक करना होगा.
– आगे आपको Check Status/Download PAN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब अपना आधार नंबर फिल करें और आगे बढ़ें.
– आपके आधार को वेलिडेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
– उस OTP को आपको यहाँ फिल करके वेलिडेट करना होगा.
– अगले पेज पर आप अपना पैन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं.
यदि आपका पैन नंबर इनकी ओर allot कर दिया गया होगा तो आप उसे यहाँ से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.

ePAN और PAN Card में क्या अंतर है? (Difference in ePAN And Pan card?) 

ePAN और PAN Card दोनों में ही आपको पैन नंबर दिया जाता है, लेकिन एक में आपसे पैसा लिया जाता है और दूसरे में नहीं. आखिर इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है.

इन दोनों के बीच कुछ प्रमुख अंतर है.

– ePAN में आपके सिग्नेचर पैन कार्ड में नहीं आते हैं जबकि नॉर्मल पैन कार्ड में आपके सिग्नेचर भी आते हैं. तो जिस जगह पर आपके सिग्नेचर वेरीफाई करने होते हैं उस जगह पर आप e-PAN का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
– नॉर्मल पैन कार्ड को आयकर विभाग के द्वारा आपके पास भेजा जाता है जबकि ePAN में आप स्वयं ही इसका प्रिन्ट आउट निकलवाते हैं.
– नॉर्मल पैन कार्ड को बनवाने में आपको पैन कार्ड बनवाने की फीस देनी होती है जबकि ePAN पूरी तरह फ्री है.
– कई जगहों पर ePAN को मान्य नहीं किया जाता है जबकि नॉर्मल पैन कार्ड सभी जगह मान्य होता है.

ePAN आपके लिए केवल Temporary उपाय है. अगर आप लंबे समय तक पैन कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको नॉर्मल पैन कार्ड ही बनवाना चाहिए. आप चाहे तो ePAN को ही सिर्फ 50 रुपये खर्च करके Normal PAN Card के रूप में मँगवा सकते हैं. इसमें आपके सिग्नेचर और आपका फ़ोटो दोनों आ जाएंगे और ये सभी जगह मान्य भी रहेगा.

PAN Card Correction कैसे करें ,पैन कार्ड सुधार और बदलाव?

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता

Credit Card Block : क्रेडिट कार्ड चोरी होने पर क्या करें?

ePAN Card आप तभी बनवाएं जब आपको बहुत ही जल्दी में PAN Number की जरूरत हो. अगर आपके पास 8 से 10 दिनों का समय है तो नॉर्मल पैन कार्ड ही बनवाएं. अगर आप खुद इसके लिए अप्लाई करते हैं तो आप सिर्फ 110 रुपये में अपना खुद का पैन कार्ड बना सकते हैं. वहीं अगर आप किसी एजेंट के जरिए इसे बनवाते हैं तो आपको 200 से 250 रुपये देने होते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *