MP3 गाने तो आप सभी सुनते होंगे. आपने MP3 गाना जब Play किया होगा तो उसमें उस फिल्म की या Album की फोटो आई होगी जिसका वो गाना है. क्या आप जानते हैं कि आप उस जगह पर फोटो को बदलकर अपनी फोटो लगा सकते हैं (Add Image to MP3 File Online). इसके बाद आपके Mobile से ये गाना जिसके पास भी जाएगा उसमें आपकी Photo दिखेगी.
Contents
MP3 गाने पर कैसे लगाएं फोटो (How to Add Picture to MP3 Android)
MP3 गाने पर अपनी फोटो लगाना बेहद आसान है. इसके लिए आप अपने Music Player की Setting में देख सकते हैं. इसके साथ ही आप कुछ Apps को Download करके अपनी पसंद की फोटो इसमें लगा सकते हैं. इन ऐप्स के बारे में ही हम आपको यहां बताने वाले हैं जिनके मदद से आप कवर Photo Change कर सकते हैं.
स्टार म्यूजिक टैग एडिटर (Star Music Tag Editor)
Star Music Tag Editor नाम का ये Apps आपको Play Store पर मिल जाएगा. इस App को अब तक 5 मिलियन बार Download किया जा चुका है. App को install करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें आपको गाना Select करना है और फिर उसमें अपनी पसंदीदा फोटो लगाकर सेव कर दें.
आईटेग (iTag)
iTag आपको Play Store पर मिल जाएगा. इसे install करके ओपन करें. Terms and Conditions को Accept करें. इस Apps में आपको सभी MP3 Song दिखाई देगा. इसके बाद हमें जिस Song पर फोटो लगानी है उस पर टैप करेंगे. तथा उसके बाद पिक पिक्चर पर टैप करें तथा फोटो सिलेक्ट करें. इसके बाद इसे सेव करें.
इस तरह आप आसानी से किसी भी गाने पर अपना फोटो लगाकर Cover photo set करना है. यह तब आपके काम में ज़्यादा आता है जब आप किसी गाने को Remix करते हैं. उस स्थिति में आप अपने कवर फोटो को सेट कर सकते हैं और गाने को दूसरों को भेज सकते हैं.
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!
Youtube Ke Video Song Ko Banaye MP3 Song
Tiktok Video Edit करना है तो ये 5 Best Video Editing Apps
अब किसी भी Song को Remix करने के लिए Downlaod करे ये software