1 जुलाई 2017 से GST लग जाने के बाद हर जगह और हर किसी के मन में हजारो सवाल उठ रहे है की किसके कितने दाम बढ़ेगे या घटेगे लेकिन इन बातो के जवाब देने वाले कोई नहीं है परन्तु आपको परेशान होने की कोई जरूत नहीं है की क्योकि आज हम आप लोगो के लिए एक ऐसा App लेकर आइये है जिसमे आप को GST के हर सवाल का जवाब मिल जाएगा जिसका नाम है GST Rate Finder इस में आपको हर सामान में कितने % tax लगेगा और कहा पर आपको अधिक service tax देना पड़ेगा इस की पूरी जानकारी आपको इस App में मिल जाएगी .
इस App का यूज़ कैसे करेगे ये जान ले
GST Rate Finder यह इस App का नाम है इसे Central Board of Excise and Customs (CBEC) ने बनाया ही इस App को install करने के बाद में यह आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा .
Quick search
इस App में आपको ऊपर की तरफ एक Quick search का option दिया गया है मतलब की अगर आपको खाने पीने या फिर किसी भी सर्विस में GST रेट के बारे में जानना है तो उसे direct सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च कर सकते है .
प्रतिशत के हिसाब से चैक कर सकते है
इस में आप प्रतिशत के हिसाब से भी tax देख सकते है की किस में कितना % tax लग रहा है जैसे 5% तक GST किस में लगेगा वो भी देख सकते है.
CBEC
इस के साथ ही CBEC की site में जाने के लिए एक Shortcut का भी यूज़ कर सके है जहां पर आपको tax से जुड़ा सारा लेखा-विवरण मिल जाएगा .
GST Return कैसे भरें, जीएसटी फॉर्म की जानकारी, GST Composition Scheme
कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?