अक्सर जब भी लोग Mobile पर Chat करते हैं तो Hmmm शब्द का इस्तेमाल करते हैं. आजकल तो सभी लोग इस वर्ड को बेधड़क यूज करते हैं लेकिन क्या आप इस शब्द का मतलब जानते हैं या फिर ये जानते हैं की hmmm को क्यों उपयोग किया जाता है. बहुत ही कम लोग है जो Hmmm शब्द का मतलब जानते हैं. अगर आप hmmm शब्द का इस्तेमाल नहीं जानते या मतलब नहीं जानते तो इस पोस्ट मे जान जाएंगे.
Hmmm, Ouch, AH जैसे वर्ड हमारी भावनाओं को व्यक्त करने वाले शब्द होते हैं. आपने विस्मयादिबोधक (Exclamatory) शब्दों के बारे मे तो सुना ही होगा ये वही शब्द हैं. ये Word एक फिलर के रूप मे होते हैं. जिन्हें हम अपनी Emotions को व्यक्त करने के लिए लिखते हैं. ये ऐसे वर्ड हैं जो कम शब्द मे बहुत बड़ी बात कह जाते हैं लेकिन जो इनका मतलब नहीं समझते वो इनका जवाब नहीं दे पाते. इन्हे Interjection भी कहा जाता है.
Indicate a pause: Well, Um, Hmm:
Well, what I meant was nothing like that.
Um, here is our proposal.
Hmm! I’m not sure about it.
Say yes or no: Yeah, Nah, Nope:
Yeah! Kick the ball into the goal.
Do you want more drink? Nah! I’m OK.
Nope. That’s not what I want.
Express a feeling:Wow, Gee, Oops, Darn, Geez, Oh:
Oops! I parked my car at your parking
Geez! Do I need to do it again?
Oh! You wanted to sit with him.
Call attention: Yo, Hey:
Yo, will you throw the ball back?
Hey, I just wanted to talk to you about last night.
तो अब तो आप जान गए होंगे की इन शब्दों का इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता है. अब आप आसानी से इन शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं और इनका जवाब भी दे सकते हैं.
Instamojo क्या है, इन्स्टामोजो से पैसे कैसे कमाएं ?
PDF File को कैसे Edit करें, PDF एडिट करने वाले ऐप
Right to Education आवेदन कैसे करें, RTE पात्रता क्या है ?
English सीखने के Best Mobile Apps
Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?
Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?
Food Delivery Apps से कैसे पैसे कमाएं ?